Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज 26 जनवरी को लेकर हाई स्कूलों में बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है, आज का दिन बड़ा महान है, मेरा भारत महान है, आज 26 जनवरी को लेकर हाई स्कूलों में बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है, आज का दिन बड़ा महान है, मेरा भारत महान है, #26jaunvery
DIYORARA BUDAUN 24
आज 26 जनवरी को लेकर हाई स्कूलों में बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है, आज का दिन बड़ा महान है, मेरा भारत महान है, आज 26 जनवरी को लेकर हाई स्कूलों में बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है, आज का दिन बड़ा महान है, मेरा भारत महान है, #26jaunvery
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Happy Republic Day 🧡🤍💚 26 January 2026 🇮🇳 JAI HIND JAI BHARAT 🇮🇳1
- *प्रेस-नोट* *जनपद भदोही* *दिनांक-25.01.2026* श्रीमान पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद भदोही में गुम हुये मोबाईल फोनों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत भदोही पुलिस द्वारा *राष्ट्रीय पर्व 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आम जन मानस के गुम/खोये हुए 115 मोबाईल फोन* कीमत करीब *₹18,40,000 (अठारह लाख चालीस हजार मात्र)* बरामद कर मोबाईल स्वामियों को सुपुर्द किया गया। *श्री अभिमन्यु मांगलिक,* पुलिस अधीक्षक भदोही के दिशा-निर्देशन में जनपद भदोही में गुम हुये मोबाईल फोनों की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम जनमानस के गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों तक पहुँचाना है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में श्री शुभम अग्रवाल, *अपर पुलिस अधीक्षक* भदोही द्वारा जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों को (CEIR) पोर्टल के प्रभावी उपयोग के माध्यम से गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी को और अधिक तीव्र करने हेतु पोर्टल, जनसुनवाई, डायल 112 इत्यादि माध्यम से शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत CEIR पोर्टल पर मोबाइल का IMEI नंबर और संबंधित जानकारी दर्ज कर,पोर्टल से प्राप्त ट्रेसबिलिटी डिटेल्स, जैसे सिम नंबर और लोकेशन, का गहन विश्लेषण कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नियमित समीक्षा और फॉलो-अप करते हुए अधिक से अधिक मोबाइलों की बरामदगी करने हेतु निर्देश दिए गए हैं । जनपद भदोही के अधीनस्थ थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल, जनसुनवाई, डायल 112 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर सतत प्रयास करके कुल 115 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग *₹18,40,000 (अठारह लाख चालीस हजार मात्र)* है । आज दिनांक 25.01.2026 को इन बरामद मोबाइल फोनों को रिजर्व पुलिस लाइन्स ज्ञानपुर सभागार में *श्री अभिमन्यु मांगलिक ,* पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा उनके स्वामियों को सौंपा गया। अपना खोया मोबाइल वापस पाकर मोबाईल स्वामियों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक भदोही व जनपदीय पुलिस टीम को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। *CEIR पोर्टल से बरामद मोबाइल फोन की सूची जनपद भदोही।* 1.ज्ञानपुर -19 2.गोपीगंज -20 3.कोईरौना-06 4.भदोही-11 5.चौरी-06 6.औराई-23 7.ऊँज-09 8.सुरियावां-17 9.दुर्गागंज- 04 *योग 115* 🔸 _*एसपी महोदय द्वारा आमजन को CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के संबंध में जानकारी दी गई। यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाता है, तो CEIR पोर्टल के माध्यम से उसे ब्लॉक कराया जा सकता है, जिससे गुम/गिरे हुए मोबाइल का दुरुपयोग रोका जा सके। महोदय द्वारा आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं लोगों से अपील की कि वे स्वयं सतर्क रहें एवं अपने परिजनों को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करें, ताकि साइबर ठगी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।*_ *गुम हुए मोबाइल CEIR पोर्टल पर शिकायत करने का तरीका-* ✅CEIR पोर्टल पर जाएं: ceir.gov.in/Home/index-hin… (CEIR) वेबसाइट पर जाएं. ✅ब्लॉक स्टोलेन मोबाइल (Block Stolen Mobile): 'Block Stolen/Lost Mobile' विकल्प चुनें. ✅जानकारी भरें: अपना मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, बिल, आधार कार्ड और पुलिस शिकायत की कॉपी (FIR) अपलोड करें. ✅रिक्वेस्ट आईडी: सबमिट करने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी, जिससे आप स्टेटस चेक कर सकते हैं और फोन ब्लॉक होने पर अलर्ट भी पा सकते हैं। *यह उपलब्धि भदोही पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा, तकनीकी दक्षता और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।* #भदोही_पुलिस_की_मिसाल #CEIR_सफलता_यात्रा1
- मैं यूजीसी का खुल कर विरोध करता हु इसे वापिस ले सरकार3
- Post by सन्तोष कुमार सिंह1
- वाराणसी भेलुपुर शकुलधारा पोखरा 26जनवरी 20262
- इस मजदूर को इतने थप्पड़ मार दिए, कसूर बस इतना की इसके जेब में बीड़ी था। अगर मुझे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या चर्च में किसी मजदूर से काम कराना है तो ये हमारी जिम्मेदारी है कि मजदूर को पहले बताया जाए कि तुम ये सब लेकर आ नहीं सकते हो।1
- *थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत पुलिस मुठभेड़ का संक्षिप्त विवरण:-* आज दिनांक 25/26.01.2026 की रात्रि को थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत थाना ऊंज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान ग्राम मीनापुर से *पुलिस मुठभेड़* में थाना ऊंज पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-7/2026 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5) BNS एवं मु0अ0सं0-08/2026 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5) BNS थाना ऊँज से संबंधित अभियुक्त 1. राजेश कुमार बिन्द पुत्र स्व0 सुदामा बिन्द निवासी छन्नौरा थाना दुर्गांगज जनपद भदोही उम्र करीब 45 वर्ष 2. बब्लू कुमार पुत्र हरीराम गौतम निवासी ग्राम कान्तिरामपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त बब्लू कुमार पुत्र हरीराम गौतम के निशान देही से अभियुक्त संतोष कुमार बिन्द पुत्र स्व0 पन्ना लाल बिन्द निवासी बवई थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के अन्य घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर तथा 01 जिंदा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस, चोरी की एक अदद इनवर्टर/ बैट्री एवं चोरी की मोटरसाइकिल तथा अभियुक्त बब्लू कुमार पुत्र हरीराम गौतम के घर से 05 अदद बैट्री व एक इनवर्टर मय केबल मु0अ0सं0-7/2026 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5) BNS थाना ऊँज से सम्बंधित है। एक अदद टुल्लू पम्प,06 अदद स्टार्टर समरसेबल, CPU एक अदद , एक अदद मोकिनोमिल आटा चक्की , एक अदद इनवर्टर , एक अदद स्पेलाइजर . 3 अदद छोटा सीलेण्डर, 2 अदद भगौना मय ढ़क्कन, एक अदद HP प्रिन्टर, 02 अदद मोटर साइकिल कटे पार्ट , दो अदद तार कटर , एक मार्का हैण्डपाइप का हैण्डल चोरी के संदिग्ध माल बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने इरादे से तमंचे से फायर किया गया जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार बिंद पुत्र सुदामा बिंद के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जहां घायल अभियुक्त की स्थिति सामान्य है। मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त राजेश कुमार बिंद पुत्र सुदामा बिंद पर जनपद भदोही के थाना ऊंज, दुर्गागंज एवं सुरियावां पर करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पुलिस उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम/फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।1
- *ब्रेकिंग मैनपुरी।* उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो कार के चालक का शराब पीते वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल। अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी अधिकारी की बताई जा रही है बोलेरो कार। ये वीडियो किसी राहगीर ने तब बनाया है जब सांख्यिकी अधिकारी जूनियर हाईस्कूल करीमगंज में sir का निरीक्षण करने पहुंचे थे। सांख्यिकी अधिकारी sir का निरीक्षण करने विद्यालय के अंदर पहुंचे तभी सांख्यिकी अधिकारी के चालक ने दारू की बोतल की खोल दी सील और पीने में हो गए मग्न। सांख्यिकी अधिकारी के चालक का नाम विनोद यादव बताया जा रहा है। ड्यूटी समय चालक का शराब पीने का वीडियो वायरल होने पर अधिकारी क्या करें कार्यवाही ये बड़ा प्रश्न है। पूरा मामला करीमगंज स्थित जूनियर हाईस्कूल विद्यालय के बहार सड़क का बताया जा रहा है। *प्रावदा संवाददाता।*1
- मुगलसराय नगर के विभिन्न स्थानों पर विद्या, बुद्धि और कला की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमाएं श्रद्धा व उल्लास के साथ विराजमान की गईं। बसंत पंचमी के अवसर पर शिक्षण संस्थानों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर माँ सरस्वती की सुंदर प्रतिमाओं की स्थापना की गई, जिससे पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर नजर आया। सुबह से ही श्रद्धालु माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना, पुष्पांजलि और वंदना में जुटे रहे। विद्यार्थियों ने विद्या प्राप्ति की कामना के साथ कलम, पुस्तकें और वाद्य यंत्र माँ के चरणों में अर्पित किए। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। आयोजकों द्वारा साफ-सफाई, सुरक्षा और अनुशासन की विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं नगरवासियों ने शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा उत्सव मनाते हुए माँ सरस्वती से ज्ञान, सद्बुद्धि और प्रगति का आशीर्वाद मांगा।4