*गोपाष्टमी पर प्रदेश की सभी पात्र गौशालाओं में मनाया जाएगा महोत्सव* जयपुर, 27 अक्टूबर। गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर प्रदेश की सभी पात्र गौशालाओं में गोपाष्टमी महोत्सव होगा। इस अवसर पर गौसेवा, गौपूजन, तथा गौ संरक्षण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। गोपालन निदेशक श्री पंकज ओझा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत के निर्देश पर विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा द्वारा प्रवर्तित नवाचार के तहत गोपाष्टमी का पर्व महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। गौमाता के प्रति श्रद्धा और सेवा भाव के प्रतीक गोपाष्टमी पर प्रदेश की सभी पंजीकृत और पात्र गौशालाओं में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर गौसेवा के महत्व को रेखांकित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी जिलों के अधिकारियों को गौशालाओं में आयोजित कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करने तथा अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। गोपाष्टमी महोत्सव के दौरान 29 और 30 अक्टूबर को प्रदेश की समस्त पात्र गौशालाओं में गौमाता की पूजा-अर्चना, गौरक्षा संकल्प, गौचारा वितरण, गौसेवा शिविर तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। साथ ही, गौशाला प्रबंधन समितियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सहभागिता से गौसेवा को जन आंदोलन के रूप में विस्तार देने के प्रयास किए जाएंगे। श्री ओझा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गौसंवर्धन, गौसंरक्षण और गौआश्रयों के विकास हेतु निरंतर योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। गोपाष्टमी जैसे पर्व इन प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाने का उत्तम अवसर हैं। उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत अपने जिले में आयोजित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट भी गोपालन निदेशालय को भिजवाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं।
*गोपाष्टमी पर प्रदेश की सभी पात्र गौशालाओं में मनाया जाएगा महोत्सव* जयपुर, 27 अक्टूबर। गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर प्रदेश की सभी पात्र गौशालाओं में गोपाष्टमी महोत्सव होगा। इस अवसर पर गौसेवा, गौपूजन, तथा गौ संरक्षण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। गोपालन निदेशक श्री पंकज ओझा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत के निर्देश पर विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा द्वारा प्रवर्तित नवाचार के तहत गोपाष्टमी का पर्व महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। गौमाता के प्रति श्रद्धा और सेवा भाव के प्रतीक गोपाष्टमी पर प्रदेश की सभी पंजीकृत और पात्र गौशालाओं में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर गौसेवा के महत्व को रेखांकित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी जिलों के अधिकारियों को गौशालाओं में आयोजित कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करने तथा अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। गोपाष्टमी महोत्सव के दौरान 29 और 30 अक्टूबर को प्रदेश की समस्त पात्र गौशालाओं में गौमाता की पूजा-अर्चना, गौरक्षा संकल्प, गौचारा वितरण, गौसेवा शिविर तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। साथ ही, गौशाला प्रबंधन समितियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की सहभागिता से गौसेवा को जन आंदोलन के रूप में विस्तार देने के प्रयास किए जाएंगे। श्री ओझा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गौसंवर्धन, गौसंरक्षण और गौआश्रयों के विकास हेतु निरंतर योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। गोपाष्टमी जैसे पर्व इन प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाने का उत्तम अवसर हैं। उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत अपने जिले में आयोजित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट भी गोपालन निदेशालय को भिजवाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं।
- *मंदबुद्धि बालिकाओं को जिमाया विशेष भोजन* *स्व. श्री मांगीलाल जी दीवान साहब की चौथी पुण्यतिथि के असवर पर* *हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 दिसंबर 2025 को उनके परिवारजनों ने मंदबुद्धि बालिकाओं को अपने हाथों से विशेष भोजन जिमाया*1
- Post by धनराज चौहान1
- Post by भगाराम देवासी1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा3
- *भीलवाड़ा हरिपुरा के पास में ओवरटेक के चक्कर में बस पलटी:* तेज स्पीड के चलते हुई बेकाबू, 2 दर्जन से ज्यादा यात्री चोटिल- घायलों को रैफर किया1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- समाचार से सेवा तक का सफर, प्रेस क्लब मेड़ता सिटी की मानवीय पहल1
- 🙏🏻 जय श्री कृष्णा मेरे ☎️ मोबाइल नंबर हे 👉🏻 7073274011 व 73 57 57 07 07 🗓️ आज ( 14 ) दिसंबर 2025 को 👉🏻 पाली के सुकरलाई गांव में शेषाराम जी चौहान साहब के घर में 🐍 सांप आ गया 📞 सूचना मिलने पर में 🚨 तुरंत मौके पर पहुंची और 🐍 सांप को रेस्क्यू किया ☺️ ये सांप ( कोबरा प्रजाति का है , मादा ) इसकी उम्र लगभग ( 3 साल हे ) 💃🏻 दिव्या जैन मेरा नाम हे और पाली जिले की पहली ओर एकमात्र 💃🏻 महिला हु जो सांप पकड़ने का काम करती हु 🗓️ 2020 से में ये काम कर रही हु तब से मेरा ये 👉🏻 ( 1,500 नंबर ) 🐍 सांप हे , 5 सालों में मैने ( 1,500) 🐍 सांप पकड़ लिए हे इस सांप को पाली के दूर जंगल में छोड़ रही हु 🐍 सांप पकड़ने वाले महावीर जैन टीम पाली 🙂1