आज मेरठ व्यापार मंडल (रजि.) के विस्तार स्वरूप गठित किशनपुरा व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह किशनपुरा बाजार में भव्य एवं सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष श्री शैकी वर्मा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर सचिव श्री सौरव बाफर जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों व्यापारियों ने मेरठ व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण कर संगठन से जुड़ते हुए व्यापारी एकता और संगठन की मजबूती का संकल्प लिया, जिससे संगठन की शक्ति को नया बल मिला। कार्यक्रम में किशनपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सतीश जैन, संगठन मंत्री श्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री चिराग गर्ग (हींग वाले), महामंत्री श्री प्रेमचंद प्रजापति जी, श्री अनुज कश्यप जी, उपाध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री राकेश पटेल, मंत्री श्री नवनीत गोयल, मंत्री श्री रोहित गोला, मंत्री श्री योगिन्द्र पाल, महानगर उपाध्यक्ष श्री पुनीत रस्तोगी जी, सहित अनेक गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त लोकेश गुप्ता, रजत पटेल, संदेश निषाद, विजय गिरी, मनोज लोधी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
आज मेरठ व्यापार मंडल (रजि.) के विस्तार स्वरूप गठित किशनपुरा व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह किशनपुरा बाजार में भव्य एवं सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष श्री शैकी वर्मा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर सचिव श्री सौरव बाफर जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों व्यापारियों ने मेरठ व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण कर संगठन से जुड़ते हुए व्यापारी एकता और संगठन की मजबूती का संकल्प लिया, जिससे संगठन की शक्ति को नया बल मिला। कार्यक्रम में किशनपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सतीश जैन, संगठन मंत्री श्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री चिराग गर्ग (हींग वाले), महामंत्री श्री प्रेमचंद प्रजापति जी, श्री अनुज कश्यप जी, उपाध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री राकेश पटेल, मंत्री श्री नवनीत गोयल, मंत्री श्री रोहित गोला, मंत्री श्री योगिन्द्र पाल, महानगर उपाध्यक्ष श्री पुनीत रस्तोगी जी, सहित अनेक गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त लोकेश गुप्ता, रजत पटेल, संदेश निषाद, विजय गिरी, मनोज लोधी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
- ताजा खबर1
- मेरठ व्यूरो रिपोर्ट प्रेमी ने प्रेमिका की मां को मारी गोली किया अगवा1
- मेरठ:- मेरठ पुलिस ने हरिद्वार से अपहरण के आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया है और अपहृत युवती को सुरक्षित बरामद किया है। यह कपसाड़ गांव के सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता है, जहां युवती की मां की हत्या भी हुई थी। घटना का विवरण मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव से 20 वर्षीय दलित युवती का अपहरण कर लिया गया था। आरोपी पारस सोम ने युवती को हरिद्वार ले जाकर एक होटल में छिपाया था। मेरठ और सहारनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर सूचना और सर्विलांस की मदद से दबिश देकर दोनों को पकड़ा पुलिस कार्रवाईपुलिस ने युवती को सुरक्षित रेस्क्यू कर मेडिकल जांच कराई और परिजनों को सौंप दिया। आरोपी से गहन पूछताछ चल रही है, जिसमें अपहरण के पीछे की मंशा और अन्य संभावित आरोपी उजागर हो सकते हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने पुष्टि की कि कानून-व्यवस्था बनी रहेगी और किसी भी उपद्रव की कोशिश पर सख्त कार्रवाई होगी। आगे की जांच युवती और आरोपी एक ही गांव के परिचित बताए जा रहे हैं, लेकिन पूरे नेटवर्क की पड़ताल जारी है। मामला अपहरण और हत्या से जुड़ा होने से गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।1
- मोतियाबिंद की आयुर्वेदिक टैबलेट 3 माह में मोतियाबिंद खत्म1
- जनपद हापुड़ थाना हापुड़ नगर पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में एक शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय एक जिंदा व 02 खोखा कारतूस, एक चोरी की मोटर साइकिल स्पेलण्ड़र एवं 1700/- रुपये नकदी बरामद। प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम *जितेन्द्र उर्फ टिम्बल पुत्र अमीचन्द निवासी ग्राम जनूपुरा थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ हाल निवासी ग्राम टियाला थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ बताया है।#हापुड़ #HapurNews #हापुड़पुलिस #HapurPolice #PoliceEncounter #मुठभेड़ #CrossFiring #शातिरबदमाश #CrimeNews #UPPolice #अवैधतमंचा #ArmsAct #VehicleTheft #UPCrime #StarBharatNews24 #BreakingNews #LawAndOrder #PoliceAction20251
- रतनपुरी क्षेत्र के सड़कों की दुर्दशा जनप्रतिनिधि लापता रियावली नंगला नसीरपुर क्षेत्र के पिछले लगभग 10 12 साल से पहले एक पल का निर्माण हुआ था जहां पर एक सड़क भी बनी हुई थी इस वक्त सड़क की जो हालात है बहुत ज्यादा खराब है क्षेत्र वालों को आना-जाना है यह सड़क दो जिलों की सीमा पर है दो जनपदों को जोड़ती है मेरठ वाया मुजफ्फरनगर जिस पर हजारों राहगीरों का आना जाना है क्षेत्र वासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधि बार-बार कहने के बावजूद भी कोई संज्ञान नहीं लेते ग्राम प्रधान रेवाली नगला गुलजार अली हुसैनाबाद भनबाडा प्रधान पति उस्मान अली पितलोकर प्रधान पति मुजम्मिल आदि का कहना है कि हमने कई बार अवगत कराया लेकिन कोई आश्वासन नहीं थे जल्द से जल्द समाधान की मांग करते हैं अगर समाधान नहीं हुआ तो हम क्षेत्रवासियों को लेकर उच्च अधिकारियों का घेराव करेंगे1
- Post by Meerhasan Rana1
- ताजा खबर1