गंगापुर सिटी श्री बालाजी प्रीमियर लीग 2 उगामल बालाजी के सामने सवाई माधोपुर रोड गंगापुर सिटी में होने के लिए जा रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत सह संयोजक मनोज सैनी ने बताया कि श्री बालाजी क्रिकेट क्लब प्रीमियर लीग 2 उगामल बालाजी के सामने सवाई माधोपुर रोड गंगापुर सिटी में 24 दिसंबर 2025 प्रारंभ होने के लिए जा रहा है जिसका पोस्टर विमोचन कमेटी के सदस्यों के द्वारा सवाई माधोपुर भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय मानसिंह गुर्जर के द्वारा उनके निवास स्थान जयपुर बाईपास पर करवाया गया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्हें आमंत्रण पत्र भी दिया गया इसी के साथ में जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने बताया कि खेलो भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का होना आवश्यक जिसमें युवाओं की प्रतिभा खेल के माध्यम से समाज के बीच में निकाल कर आती है जिससे सभी युवाओं में ऊर्जा का संचार होता है इसी प्रकार आदरणीय छोटेलाल सैनी सैनी माली समाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा भी गहलोत ट्रैक्टर कंपनी में पोस्ट विमोचन किया गया और विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्हें आमंत्रित किया गया और उन्होंने बताया की खेल को खेल की भावना से खेलते हुए इस मैच को संचालित करना सुनिश्चित करें जिससे खिलाड़ियों के बीच में किसी भी प्रकार की कोई विरोधाभास स्थिति ना बने और इस आयोजन की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित इसी के साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ, मनोज जैन , विनोद अटल , हेमंत शर्मा , उमेश शर्मा , दीपक नरूका , डॉ क्षितिज गुप्ता , जमुनालाल वैष्णव ,सीताराम गुप्ता एडवोकेट , हरि गोपाल शर्मा, नागेश लोढी , मोहनलाल सैनी, लालअमरगढ़ , पुखराज गुर्जर , नवलधड़गश,रामचरण कटारिया , मिथिले व्यास , ओम कटारिया ,को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया कार्यक्रम संयोजक धरमु गुर्जर सरपंच ने बताया कि इस मौके पर एबीवीपी खेलो भारत संयोजक मनोज सैनी, भंवर सिंह सैनी , सोनू सैनी , विष्णु सैनी, भवर सैनी , दीपक सैनी , सीताराम गुर्जर कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित रहे
गंगापुर सिटी श्री बालाजी प्रीमियर लीग 2 उगामल बालाजी के सामने सवाई माधोपुर रोड गंगापुर सिटी में होने के लिए जा रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत सह संयोजक मनोज सैनी ने बताया कि श्री बालाजी क्रिकेट क्लब प्रीमियर लीग 2 उगामल बालाजी के सामने सवाई माधोपुर रोड गंगापुर सिटी में 24 दिसंबर 2025 प्रारंभ होने के लिए जा रहा है जिसका पोस्टर विमोचन कमेटी के सदस्यों के द्वारा सवाई माधोपुर भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय मानसिंह गुर्जर के द्वारा उनके निवास स्थान जयपुर बाईपास पर करवाया गया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्हें आमंत्रण पत्र भी दिया गया इसी के साथ में जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर
ने बताया कि खेलो भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का होना आवश्यक जिसमें युवाओं की प्रतिभा खेल के माध्यम से समाज के बीच में निकाल कर आती है जिससे सभी युवाओं में ऊर्जा का संचार होता है इसी प्रकार आदरणीय छोटेलाल सैनी सैनी माली समाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा भी गहलोत ट्रैक्टर कंपनी में पोस्ट विमोचन किया गया और विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्हें आमंत्रित किया गया और उन्होंने बताया की खेल को खेल की भावना से खेलते हुए इस मैच को संचालित करना सुनिश्चित करें जिससे खिलाड़ियों के बीच में किसी भी प्रकार की कोई विरोधाभास स्थिति ना बने और इस आयोजन की अग्रिम
शुभकामनाएं प्रेषित इसी के साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ, मनोज जैन , विनोद अटल , हेमंत शर्मा , उमेश शर्मा , दीपक नरूका , डॉ क्षितिज गुप्ता , जमुनालाल वैष्णव ,सीताराम गुप्ता एडवोकेट , हरि गोपाल शर्मा, नागेश लोढी , मोहनलाल सैनी, लालअमरगढ़ , पुखराज गुर्जर , नवलधड़गश,रामचरण कटारिया , मिथिले व्यास , ओम कटारिया ,को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया कार्यक्रम संयोजक धरमु गुर्जर सरपंच ने बताया कि इस मौके पर एबीवीपी खेलो भारत संयोजक मनोज सैनी, भंवर सिंह सैनी , सोनू सैनी , विष्णु सैनी, भवर सैनी , दीपक सैनी , सीताराम गुर्जर कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित रहे
- गंगापुर सिटी राज्य सरकार के 2 वर्ष के पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों के पूजन में कार्यक्रम पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर का इस विषय में क्या कहना लिए जानते हैं1
- सवाई माधोपुर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण का व्यापक अभियान, लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट जागरूकता रैली आयोजित1
- #सामूहिक धर्मशाला क़ो तोड़कर अवैध निर्माण का मामला1
- दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र की कुंडल तहसील के ग्राम पंचायत बडोली में बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि 24 फीट चौड़े रास्ते को संकरा कर केवल 10 फीट का बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर दीवारें बनाई जा रही हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होगी। उनका यह भी कहना है कि बडोली स्टैंड से खैरला की ढाणी तक जाने वाला 1 किलोमीटर लंबा यह रास्ता, जिसमें से आधा किलोमीटर नीचे होने के कारण अक्सर पानी भर जाता है। इस स्थिति में संकरा रास्ता ग्रामीणों के लिए और भी समस्या पैदा करेगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने विशेष रूप से अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना 24 फीट चौड़ा रास्ता वापस चाहिए, क्योंकि छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होगी। एक महिला ने यह भी बताया कि उन्हें नाले के बीच से रास्ता नहीं चाहिए, बल्कि एक तरफ रास्ता और दूसरी तरफ नाला होना चाहिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर चौड़े रास्ते को संकरा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे दौसा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर उगंती देवी, चंदों देवी, आशा देवी, कैला देवी, रसेल देवी, राजनती देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।2
- ac repairing course in jaipur Rajasthan 9982055449 #Hkitjaipur @Hkitjaipur1
- भिलाई शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। महज तीन घंटे के भीतर धारदार हथियार से हमले की दूसरी घटना सामने आई है। स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में नेहरूनगर के पास खाने गए युवकों पर हमला हुआ, जिसमें तीन घायल हो गए—एक की हालत गंभीर है। हमले के बाद इलाके में तोड़फोड़ और दहशत फैल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।1
- SIR 2026 voter नायन ग्राम पंचायत मे वोट कुल 3282 200 वोट और बढ़ सकते हैं 13 सरपंच उम्मीदवार जीतने के लिए 300 वोटो से विजय मिशन 20261
- सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों को किया को पूजन आई जानते हैं नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल का विषय में क्या कहना है1