Shuru
Apke Nagar Ki App…
11 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, सिस्टम पर गंभीर सवाल कैराना (शामली)। गुलशन नगर, कैराना निवासी 11 वर्षीय जिशान पुत्र शाहिद की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यह हादसा किसी कुदरती आपदा का नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और कानून व्यवस्था की खुली अनदेखी का नतीजा बताया जा रहा है। #spshamli #sdmkairana #dm
MOHD TAUSEEF NEWS REPORTER
11 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, सिस्टम पर गंभीर सवाल कैराना (शामली)। गुलशन नगर, कैराना निवासी 11 वर्षीय जिशान पुत्र शाहिद की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यह हादसा किसी कुदरती आपदा का नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और कानून व्यवस्था की खुली अनदेखी का नतीजा बताया जा रहा है। #spshamli #sdmkairana #dm
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बुढाना ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद मलिक की तरफ से सभी क्षेत्र वासियों को नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं नया साल आपके लिए हजारों खुशियां लेकर आए1
- मुज़फ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन ने 5 तारीख से प्रदूषण पर सख्ती के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी, किसानों में बढ़ा रोष। पिछले दिनों से गहरा रहा था वायु मे प्रदुषण का संकट, किसान यूनियन ने खोला मोर्चा1
- बिग न्यूज मध्य प्रदेश | इंदौर में दूषित पानी पीने से 5 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जबकि 40 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं। सरकार ने फिलहाल 3 मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है। घटना पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने 2 अधिकारियों को निलंबित किया और एक की सेवा समाप्त कर दी। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की गई है। मृतकों के परिजनों को 2–2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।1
- मुज़फ्फरनगर। आज एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पवित अहलावत, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू मंगली, बलराम सिंह भैंसी और सुमित दोहड़ के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर कूड़ा लेकर आ रहे तीन ट्रकों को रोका गया। मौके पर मौजूद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार द्वारा तीनों ट्रकों पर 15-15 हजार रुपये का चालान किया गया, जिसके बाद ट्रकों को वापस भेज दिया गया। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि किसी भी हालत में शहर की फैक्ट्री में कूड़ा नहीं जलने दिया जाएगा।1
- राष्ट्रीय महिला एकता सगठन2
- तितावी: प्रदेश सरकार के द्वारा उपभोक्ताओ को बिजली बकाए पर दी जा रही छूट को लेकर आज बुधवार को बघरा 33/11 केवी बिजलीघर पर बिजली उपभोक्ताओं की लम्बी लम्बी लाइन दिखाई पड़ी। बघरा बिजली घर के जेई के द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को जो छूट दी जा रही है उसकी तीन स्टेज है प्रथम स्टेज मे बिजली बकाये पर 100 प्रतिशत की छूट के साथ 25 प्रतिशत मूल पर भी छूट दी जा रही है। जिसका आज अंतिम दिन है इसी बात के चलते आज बिजलीघर पर बिजली बिल में अधिक छूट प्राप्त करने के लिए खिड़की पर बिल जमा करने के लिये भीड़ दिखाई पड़ी है। बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को अधिक अवसर देने के लिए दो कॉउंटर बनाये गए है1
- मिशन 2027 को लेकर एडवोकेट प्रमोद त्यागी का बड़ा बयान बुढाना ब्लॉक पूर्व बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद त्यागी वरिष्ठ समाजवादी नेता का बड़ा बयान कहा 2027 में मैं हर हाल में चुनाव लड़ूंगा मैं किसी के लिए टिकट नहीं मांग रहा मैं अपने लिए टिकट मांगूंगा और मुझे आशा उम्मीद है कि मुझे समाजवादी पार्टी टिकट देगी और मैं खराब करूंगा1
- बिग न्यूज मुजफ्फरनगर खतौली पौष पुत्रदा एकादशी व श्री श्याम प्रकट उत्सव के पावन पर श्री कृष्ण संकीर्तन मंडल गीता भवन( रजि.)गली घंटाघर मंदिर में श्याम बाबा की स्वर्ण चोले का विग्रह स्थापित किया गया। जिसमें मुख्य यजमान वैभव जैन (जय हनुमान ग्रुप आफ कंपनी) व संदीप अग्रवाल (पीली कोठी वालों) ने परिवार सहित विधिवत पंडित जी मत्रों द्वारा पूजन कराया। उसके उपरांत बाबा की ज्योत प्रज्वलित वैभव जैन ने की जोत प्रज्वलित होने के उपरांत निशांत यदुवंशी ग्रुप (धनोरा) ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए मेरठ से वैष्णवी,नामदेव निशांत यदुवंशी,रियाअग्रवाल के भजनों पर पूरा पंडाल झूम उठा मोर छड़ी का झाडा भी सभी भक्तों पर लगाया गया उसके उपरांत *बाबा का केक समारोह बड़ी धूमधाम* से मनाया गया ।अंत में *बाबा की महाआरती* की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के प्रधान मनोज अग्रवाल,मंत्री मुकेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पंकज भटनागर,मुख्य सलाहकार कुलदीप शर्मा ,उपप्रधान भावेश गुप्ता,मुकेश तायल,सतीश अग्रवाल,उपमंत्री संजीव मिश्रा,मनोज जैन,उपकोष अध्यक्ष विकास अग्रवाल, उत्सव मंत्री ललित अग्रवाल, प्रचार मंत्री प्रभात गुप्ता,उप प्रचार मंत्री बिट्टू शर्मा,ऑडिटर दीपक गर्ग (सी.ए.)के साथ साथ नगर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर एन.के.त्यागी,डॉक्टर दिनेश चंद्रा,दीनदयाल शर्मा,प्रभात( मावे वाले),अनिल मेहता,संजय गोस्वामी,सुनील अग्रवाल,आशीष भारद्वाज,जगदीश भाटिया,पंकज शर्मा,योगेश वर्मा,अनिल वर्मा,अरुण वर्मा,हर्ष छाबड़ा आदि सैकड़ो की संख्या मे बाबा के भक्त जन उपस्थित रहे2
- मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी फाटक पर 30 मिनट से लगा हुआ है भीषण जाम1