Shuru
Apke Nagar Ki App…
मन लोभी मन लालची मन चंचल मन चोर, भाई मन के मते न चालिए पलक पलक मन मौर। मनुष्य का चंचल मन उसका मित्र भी है, और परम शत्रु भी।
दधिवल मानव
मन लोभी मन लालची मन चंचल मन चोर, भाई मन के मते न चालिए पलक पलक मन मौर। मनुष्य का चंचल मन उसका मित्र भी है, और परम शत्रु भी।
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- Post by विकास वर्मा1
- पूरा ससुराल समाज शास टेंशन में#🥰😄😂🤪🤣#हंसते मुस्कुराते रहा करो भाई1
- मध्य प्रदेश मोहन सरकार के 2 साल बेमिसाल पर बोले ऐदल सिंह कंसाना प्रभारी मंत्री दतिया1
- शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे , जुम्मेवार अधिकारी नींद में टीकमगढ़ जिले के एरोरा गांव के प्राथमिक शाला सुकरतखेरा का मामला सामने आया है जहां स्कूल कभी खुलता हैं। कभी नहीं खुलता #ग्रामीणजनों ने फोन लगाकर शिक्षक से बोला हैं तो कहते हैं कि जहां शिकायत करनी है कर दो यहां पर पढ़ने वाले बच्चों की जुबानी आप भी सुनिए... शिक्षा भगवान भरोसे1
- क्षजक्षजक्षक्षक्% तय क्षक्षजक्षजज4
- सर्दियों में आंखों की बीमारी सर्दियों में आँखों में मुख्य रूप से ड्राई आई सिंड्रोम (सूखी आँखें), कंजक्टिवाइटिस (आँख आना), ब्लेफेराइटिस (पलकों की सूजन), मौसमी एलर्जी, और बर्फ के कारण होने वाली "स्नो ब्लाइंडनेस" जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जो ठंडी हवा, कम नमी, हीटर के इस्तेमाल और स्क्रीन टाइम बढ़ने से होती हैं, जिससे जलन, खुजली, लालिमा और पानी आने की दिक्कत बढ़ जाती है. सर्दियों में आंखों का बचाव सर्दियों में आंखों का बचाव करने के लिए धूप का चश्मा पहनें, आंखों को नम रखने के लिए पानी पिएं और ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें, स्क्रीन से ब्रेक लें (20-20-20 नियम), और ओमेगा-3 युक्त आहार खाएं, जिससे ड्राईनेस, जलन और अन्य समस्याओं से बचाव होगा और आंखें स्वस्थ रहेंगी । त्रिनेत्र आई केयर ( आपकी नजर हमारी जिम्मेदारी ) 📞 संपर्क करें: 8085696890 📍 मेला ग्राउंड के सामने, केनरा बैंक के पास, नौगांव (छतरपुर)1
- झांसी। गैंग बनाकर अपराध को अंजाम देने के आरोप में गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही पर जिलाधिकारी के निर्देशन में एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ओर प्रशासनिक अमला ने पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की बीस करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस ओर प्रशासनिक टीम ने डुगडुगी पिटवा कर संपत्ति को कुर्क करते हुए चेतावनी बोर्ड लगा दिया है। शनिवार को सीओ सिटी, प्रशासनिक टीम ने मेडिकल कॉलेज के पीछे करगुवा मन्दिर के पीछे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की अपराध से अर्जित बीस करोड़ की संपत्ति को आज कुर्क करते हुए उस पर चेतावनी बोर्ड लगा दिया है। आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव पर अभी हाल ही में मोठ थाना में डकैती ओर रंगदारी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में आरोपी पूर्व विधायक अभी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे है। इस मामले में दो आरोपी अनिल यादव ओर अशोक गोस्वामी जेल जा चुके है। पुलिस ने इसके पूर्व दो दिन पहले गैंगस्टर में वांछित होने पर पूर्व विधायक की गिरफ़्तारी नहीं होने पर उनकी बीस करोड़ 52 लाख की संपत्ति पर कुर्क होने का नोटिस जारी कर दो दिन में हाजिर होने की चेतावनी दी थी। आज पुलिस ओर प्रशासनिक अमला ने करगुवा ओर मून सिटी पहुंच कर संपत्ति कुर्क कर ली है।3
- गैंगस्टर एक्ट में बड़ी कार्रवाई: नवाबाद पुलिस ने 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की। थाना नवाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पूर्व सपा विधायक दीपनारायण उर्फ दीपक की करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट झाँसी के आदेश पर की गई, जिसमें राजस्व टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियोग में आरोपी द्वारा अपराध से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई गई। कुर्क की गई संपत्तियों में ग्राम भगवन्तपुरा, करगुवाँ एवं बनगुवाँ स्थित भूमि, मकान सहित अन्य अचल संपत्तियाँ तथा चार पहिया वाहन शामिल है। कुर्क संपत्तियों की कुल मूल्यांकन कीमत लगभग 5 करोड़ 4 हजार 190 रुपये आंकी गई है, जबकि इनका बाजार मूल्य करीब 20 करोड़ 26 लाख 52 हजार 260 रुपये बताया गया है। कार्रवाई के दौरान नगर क्षेत्र की पुलिस, तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल सहित थाना नवाबाद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत की गई है। सिटी पुलिस अधीक्षक प्रीति सिंह।1
- दतिया पत्रकार और प्रशासन के बीच मैत्रीपूर्ण मैच स्टेडियम ग्राउंड पर खेला गया।1