Shuru
Apke Nagar Ki App…
खाद की कमी से किसान परेशान
Sumit chaurasiya
खाद की कमी से किसान परेशान
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by Nathuram Ahirwar1
- *साली को लेकर जीजा फरार-पत्नी पहुंची एसपी के पास* बाँदा।जनपद बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।एक महिला ने अपने पति पर अपनी सगी बहन को बहला-फुसलाकर अपहरण कर भगाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक बांदा को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पति 10 दिसंबर को दोपहर को बांदा शहर से उसकी बहन को सिलाई के कपड़े देने के बहाने रास्ते में रोककर कहीं ले गया है। पीड़िता जो खुद एक गृहिणी हैं और तीन बच्चों की मां हैं, पुलिस अधीक्षक को आवेदन में लिखा है कि घटना के बाद से उनका परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे और वह खुद दर-ब-दर भटक रहे हैं, भूखे-प्यासे दिन काट रहे हैं। पीड़िता को डर है कि उनका पति, जो बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है और सिलाई का काम करता है, बहन को बेच देगा या उसकी हत्या कर देगा। प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने पुलिस से अपील की है कि उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए और आरोपी पति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए गायब बहन को तलाश कर घर वापस सही सलामत लाया जाए। पीड़ित महिला नगर कोतवाली क्षेत्र की निवासिनी है।2
- ब्रेकिंग न्यूज़...... सडक किनारे खडे युवक को ट्रैक्टर ने रौंदा युवक की हुई मौके पर मौत ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार बांदा से बाईक से गांव लौट रहा था युवक ब्रजेन्द्र दूसरा साथी सडक से दूर कर रहा था लघुशंका परिजनों में मचा कोहराम मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के उर्दना के निकट का रिपोर्ट अनवर हुसैन के साथ इस्लाम टीम दहकती खबरें1
- नगर के धार्मिक स्थलों में ही मनाए अंग्रेजी नया वर्ष समिति1
- *टीकमगढ़ में बार बार दिन ये आए गाने की धुन पर भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी का मनाया गया बड़ी ही धूम धाम के साथ 50 वा जन्म उत्सव पर हजारों की संख्या में लोगों ने फूल मालाओं से जगह जगह स्वागत किया।1
- निवाड़ी कलेक्टर एवं मंत्री के सामने हुए हंगामे के मामले में निवाड़ी कोतवाली पुलिस ने 7 नामजद एवं 20 से 22 आजा तो लोगों के खिलाफ की fir दर्ज1
- अजयगढ़ में तेज रफ्तार का कहर: स्विफ्ट और छोटा हाथी की टक्कर में एक दर्जन लोग घायल अजयगढ़ (पन्ना): अजयगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया। स्विफ्ट कार और छोटा हाथी (टेंपो ट्रैवलर) की जोरदार भिड़ंत में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट कार के दोनों एयरबैग मौके पर ही खुल गए। घटना का विवरण जानकारी के अनुसार, अतर्रा (उत्तर प्रदेश) निवासी धीरज अवस्थी अपने परिवार के साथ पन्ना स्थित जुगुल किशोर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्विफ्ट कार अजयगढ़ के संतराम ढाबा के पास पहुंची, सामने से आ रहे छोटा हाथी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को तत्काल अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को पन्ना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की सूची घायलों में शामिल हैं: धीरज अवस्थी (पिता राजा अवस्थी, उम्र 26 वर्ष) आकांक्षा अवस्थी (पिता राजा अवस्थी, उम्र 25 वर्ष) रश्मि अवस्थी (पिता राजा अवस्थी, उम्र 22 वर्ष) कंचन अवस्थी (पति नीरज अवस्थी, उम्र 29 वर्ष) विमला अवस्थी (पति राजा अवस्थी, उम्र 55 वर्ष) छवि पांडे (पिता दया शंकर, उम्र 27 वर्ष) अद्विक (पिता नीरज, उम्र 11 माह) सभी ऊपर बताए गए अतर्रा निवासी हैं। इसके अलावा छोटा हाथी में सवार: शंकर प्रसाद (पिता बेटा लाल, उम्र 36 वर्ष) संदीप कुशवाहा (पिता किशन, उम्र 30 वर्ष) हरिओम कुशवाहा (पिता शंकर लाल) – सभी अजयगढ़ निवासी। पुलिस कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को मुख्य कारण माना जा रहा है।4
- Niwadi district, the Collector stopped the Minister's car and protested against the pradershan1
- ख्वाजा गरीब नवाज की छठी पर शीत लहर में चाय वितरण सराहनीय पहल मौदहा नगर में शहंशाह ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला अलेह की छठी के उपलक्ष में और चल रही भीषण शीत लहर को देखते हुए रविवार को मोहल्ला ऊपरौस पुराने डाकघर के पास चाय वितरण का आयोजन किया गया करके की ठंड में स्टाल लगाकर राहगीरों व स्थानीय लोगों को गर्म चाय पिलाई गई तेज ठंड और कोहरे के बीच बड़ी संख्या में लोग स्टॉल पर पहुंचे और चाय की चूचियां लेकर राहत महसूस की1