*बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ बहनों ने बांधी भाई के कलाई में रेशम की धागा, रक्षाबंधन के दिन बारिश ने भी मचाई धूम, भाई बहनों के रिश्ता के सामने बारिश पड़ा फिका।* *--दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव की बहन रश्मि ने बांधी कलाई पर राखी। वहीं पर दूसरी ओर रक्षाबंधन के अवसर पर भार्गव भवन में बहनों ने बांधी अपने छोटे भाइयों को राखी।* *--हमारी योजना बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सिरहाकोठी पूर्वी चंपारण के निदेशक श्रीमती प्रियंका भार्गव ने पहुंची बाथना मेहसी,अपने भाई हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा को बांधी राखी।* सिरहाकोठी 09 अगस्त 2025 सिरहाकोठी:-बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ बहनों ने बांधी भाई के कलाई में रेशम की धागा, रक्षाबंधन के दिन बारिश ने भी मचाई धूम,भाई बहनों के रिश्ता के सामने बारिश पड़ा फिका।दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव की बहन रश्मि ने बांधी कलाई पर राखी। वहीं पर दूसरी ओर रक्षाबंधन के अवसर पर भार्गव भवन में बहनों ने बांधी अपने छोटे भाइयों को राखी।हमारी योजना बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सिरहाकोठी पूर्वी चंपारण के निदेशक श्रीमती प्रियंका भार्गव ने पहुंची बाथना मेहसी,अपने भाई हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा को बांधी राखी। आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भगवान इंद्र भी बहुत प्रसन्न दिखाई दिए। सुबह से ही भगवान इंद्र अपनी खुशियों का इजहार करते रहे बारिश की वर्षा कराकर। किंतु भाई बहनों के रिश्ता के सामने भगवान इंद्र को भी झुकना पड़ा। उनकी बारिश भाई बहनों की रिश्ता का पवित्र बंधन जो रक्षाबंधन पर्व है उसमें कोई बाधा नहीं पहुंचा पाई। लगातार बारिश होने के बावजूद भी बहनों ने अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके के लिए प्रस्थान करती रही। मैं दंग रह गया कब जब मैं पूजा करके जैसे बाहर दरवाजे पर भगवान सूर्य को नमस्कार करके जल ग्रहण कर ही रहा था तब तक इस बारिश में भेजती हुई मधुबन प्रखंड के सवंगिया गांव से हमारे मामा स्वर्गीय शंकर प्रसाद कुशवाहा की पुत्री यानी हमारी बहन अपने पति श्री जयलाल प्रसाद कुशवाहा के साथ दरवाजे पर टेंपो से उतरी। मैं भगवान की लीला पर विचार करने लगा। कैसा है यह भाई बहन का अटूट बंधन। जिसे बारिश भी नहीं रोक पाई। रश्मि बहन अपने भाई एवं दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक तथा हमारी योजना बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सिरहाकोठी पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष श्री रवि कुमार भार्गव की कलाई में राखी बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। भार्गव भवन में बहन योगतारा भार्गव, काजल कुमारी कुशवाहा, मोनिका कुमारी हर्षिता कुमारी ने अपने भाई शैलेंद्र कुमार भार्गव हार्षित कुमार भार्गव अभिनंदन कुमार,शिवम कुमार शुभम कुमार को उनके कलाई पर रेशम की धागे रूपी राखी को बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं पर श्रीमती प्रियंका भार्गव निदेशक हमारी योजना बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सिरहाकोठी पूर्वी चंपारण ने भाई की प्रेम विह्वलता में अपने दामाद रंजन कुमार कुशवाहा के साथ अपने मायके बाथना मेहसी के लिए प्रस्थान कर गई। बाथना मेहसी पहुंचकर अपने भाई हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा एवं अपने अन्य बड़े भाई को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बारिश की चिंता किए बगैर श्रीमती प्रियंका भार्गव अपने भार्गव भवन सिरहा कोठी से प्रस्थान कर चुकी थी। बारिश भी एक बहन के अंदर अपने भाई की प्रेम के सामने फीका नजर आई। दूसरी तरफ दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव की नतिनी लक्ष्मी कुमारी संयोगिता सुमन ने अपने भाई विशंभर कुमार एवं शशि रंजन कुमार को राखी बांधकर मुंह में मिठाई खिलाई। अपने भाई को ढेर सारी आशीर्वाद प्रदान किया।
*बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ बहनों ने बांधी भाई के कलाई में रेशम की धागा, रक्षाबंधन के दिन बारिश ने भी मचाई धूम, भाई बहनों के रिश्ता के सामने बारिश पड़ा फिका।* *--दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव की बहन रश्मि ने बांधी कलाई पर राखी। वहीं पर दूसरी ओर रक्षाबंधन के अवसर पर भार्गव भवन में बहनों ने बांधी अपने छोटे भाइयों को राखी।* *--हमारी योजना बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सिरहाकोठी पूर्वी चंपारण के निदेशक श्रीमती प्रियंका भार्गव ने पहुंची बाथना मेहसी,अपने भाई हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा को बांधी राखी।* सिरहाकोठी 09 अगस्त 2025 सिरहाकोठी:-बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ बहनों ने बांधी भाई के कलाई में रेशम की धागा, रक्षाबंधन के दिन बारिश ने भी मचाई धूम,भाई बहनों के रिश्ता के सामने बारिश पड़ा फिका।दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव की बहन रश्मि ने बांधी कलाई पर राखी। वहीं पर दूसरी ओर रक्षाबंधन के अवसर पर भार्गव भवन में बहनों ने बांधी अपने छोटे भाइयों को राखी।हमारी योजना बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सिरहाकोठी पूर्वी चंपारण के निदेशक श्रीमती प्रियंका भार्गव ने पहुंची बाथना मेहसी,अपने भाई हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा को बांधी राखी। आज रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भगवान इंद्र भी बहुत प्रसन्न दिखाई दिए। सुबह से ही भगवान इंद्र अपनी खुशियों का इजहार करते रहे बारिश की वर्षा कराकर। किंतु भाई बहनों के रिश्ता के सामने भगवान इंद्र को भी झुकना पड़ा। उनकी बारिश भाई बहनों की रिश्ता का पवित्र बंधन जो रक्षाबंधन पर्व है उसमें कोई बाधा नहीं पहुंचा पाई। लगातार बारिश होने के बावजूद भी बहनों ने अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके के लिए प्रस्थान करती रही। मैं दंग रह गया कब जब मैं पूजा करके जैसे बाहर दरवाजे पर भगवान सूर्य को नमस्कार करके जल ग्रहण कर ही रहा था तब तक इस बारिश में भेजती हुई मधुबन प्रखंड के सवंगिया गांव से हमारे मामा स्वर्गीय शंकर प्रसाद कुशवाहा की पुत्री यानी हमारी बहन अपने पति श्री जयलाल प्रसाद कुशवाहा के साथ दरवाजे पर टेंपो से उतरी। मैं भगवान की लीला पर विचार करने लगा। कैसा है यह भाई बहन का अटूट बंधन। जिसे बारिश भी नहीं रोक पाई। रश्मि बहन अपने भाई एवं दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक तथा हमारी योजना बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सिरहाकोठी पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष श्री रवि कुमार भार्गव की कलाई में राखी बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। भार्गव भवन में बहन योगतारा भार्गव, काजल कुमारी कुशवाहा, मोनिका कुमारी हर्षिता कुमारी ने अपने भाई शैलेंद्र कुमार भार्गव हार्षित कुमार भार्गव अभिनंदन कुमार,शिवम कुमार शुभम कुमार को उनके कलाई पर रेशम की धागे रूपी राखी को बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं पर श्रीमती प्रियंका भार्गव निदेशक हमारी योजना बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सिरहाकोठी पूर्वी चंपारण ने भाई की प्रेम विह्वलता में अपने दामाद रंजन कुमार कुशवाहा के साथ अपने मायके बाथना मेहसी के लिए प्रस्थान कर गई। बाथना मेहसी पहुंचकर अपने भाई हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा एवं अपने अन्य बड़े भाई को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बारिश की चिंता किए बगैर श्रीमती प्रियंका भार्गव अपने भार्गव भवन सिरहा कोठी से प्रस्थान कर चुकी थी। बारिश भी एक बहन के अंदर अपने भाई की प्रेम के सामने फीका नजर आई। दूसरी तरफ दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव की नतिनी लक्ष्मी कुमारी संयोगिता सुमन ने अपने भाई विशंभर कुमार एवं शशि रंजन कुमार को राखी बांधकर मुंह में मिठाई खिलाई। अपने भाई को ढेर सारी आशीर्वाद प्रदान किया।
- Post by Vishwanath Sahni1
- 7349589716 call my1
- sarab bandi jaruri tha jai ho Nitish sarkar ki jai jai ho Bihar Sarkar ki1
- Post by Shivlala Kumar1
- सीतामढ़ी में स्वदेशी मेला का आयोजन, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन!! #exposesitamarhi #sitamarhi1
- जिला जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया। प्रेस विज्ञप्ति (संख्या -02) 22 December. मधुबनी जिला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव - 2025 में भाग लेने हेतु पश्चिम चम्पारण जिले की चयनित टीम आज रवाना हुई। 22.12.2025.1
- हमारे गांव में 99% लोग करोड़पति हैं करोड़पति बनने का राज जानना है तो पूरा वीडियो अवश्य देखिएगा र्शत यह है इनकम टैक्स वाले को नहीं बताना है1
- Post by Singhaniya catering service Jhakhra1
- Post by Shivlala Kumar1