Shuru
Apke Nagar Ki App…
हनुमना कोर्ट के बम से उड़ाने की धमकी पूरा प्रशासन अलर्ट
ब्यंकटेश कुमार तिवारी
हनुमना कोर्ट के बम से उड़ाने की धमकी पूरा प्रशासन अलर्ट
More news from Prayagraj and nearby areas
- विकास कार्यों की जांच करने पर पहुंचे अधिकारी मेजा प्रयागराज। विकास खंण्ड उरुवा के ग्राम सभा पकरी सेवार में उस समय खलबली मच गई जब विकास कार्यों की जांच करने अधिकारियों की टीम पहुंची।जिलाधिकारी के निर्देश पर पकरी सेवार ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में अनियमितता की जांच करने गुरुवार को टीम पहुंची। अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा की अगुवाई में टीम सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। आंगनबाड़ी केंद्र में जांच अधिकारी व उनके साथ रहे एडीओ (एजी) नीरज सोनी ने जांच के समय मौजूद रहे ग्रामीणों को फटकार लगाकर हटा दिया। कहा कि मौके पर केवल ग्राम प्रधान व शिकायतकर्ता ही रहेंगे। अधिकारी के इस बर्ताव से ग्रामीण भड़क उठे। ग्रामीणों ने कहा कि जांच में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को शिकायतकर्ता के साथ रहना जरूरी है। आंगनबाड़ी की जांच करने के बाद जांच अधिकारी ग्राम पंचायत भवन पहुंच गए, जहां शिकायतकर्ता के सभी बिंदुओं पर वार्ता किया। शिकायतकर्ता राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कि नाली निर्माण के लिएग्राम प्रधान द्वारा दोबारा धन निकाला गया है। जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद पंचायत सचिव अतुल गुप्ता से कहा कि वह कार्य की फोटो व बिल वाउचर लेकर तीन दिनों के भीतर उनके पास पहुंचे।ग्राम पंचायत भवन में हुई बैठक में शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारी को बताया कि प्रधान रेनू पांडे को जांच के दौरान होना चाहिए था परंतु वह मौजूद नहीं। उनके सारे कार्य उनके पति मिथिलेश कुमार पांण्डेय करते हैं, जो कि नियम के विरुद्ध है।जांच अधिकारी ने हैंडपंप रिबोर कीप्रधान जानकारी के लिए प्रधान प्रतिनिधि से पूछा तो इसकी जानकारी न तो प्रधान प्रतिनिधि दे सके और न ही वहाँ उपस्थित पंचायत सचिव अतुल गुप्ता इस पर प्रतिनिधि व पंचायत सचिव को फटकार लगाई। शिकायतकर्ता राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी द्वारा केवल खानापूर्ति किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सही ढंग से धांधली की जांच नहीं की गई तो वह जिलाधिकारी आवास पर पहुंचकर आमरण अनशन पर बैठेंगे।3
- गांव बस्तर बनियाबारी गोविंदपुर करछना प्रयागराज हम चाहते हैं कि रोड को निर्माण किया जाए और हमारे लोग की जमीन जबरदस्ती कब्जा चुराया जाए वहां में एप्लीकेशन बहुत जगह देकर आया हूं अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ हम चाहते हैं कि हमारा यह काम किया जाए कचना डीएम साहब को आदेश करें नेपाल को भेजा जाए अनेक पाल गलत नाप करके गई है3
- करछना थाना क्षेत्र – धरवारा गांव धरवारा गांव में टोंस नदी में हो रहे अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाया। 🚜 थाना प्रभारी अनूप सरोज के नेतृत्व में पुलिस ने जेसीबी से अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाला रास्ता खुदवाकर बंद कर दिया, जिससे खनन कार्य पूरी तरह ठप हो गया। 👮♂️ पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। ⚠️ स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अवैध खनन की सूचना तुरंत पुलिस को दें। 📲 अपने क्षेत्र की ताज़ा और भरोसेमंद खबरों के लिए पेज को फॉलो और पोस्ट को शेयर करें। #Prayagraj #Karchhana #Dharwara #IllegalMining #SandMining #UPPolice #BreakingNews1
- Post by Sandeep Raj Thakur1
- जिलाधिकारी श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विनायकपुर स्थित वृद्धा आश्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कर्वी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर वृद्धा आश्रम में उपस्थित वृद्धजनों द्वारा वंदना गीत भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला को-ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट-बांदा के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, श्री सुरेन्द्र अग्रवाल, श्री सुधीर अग्रवाल, डॉ. प्रमोद अग्रवाल, डॉ. महेन्द्र अग्रवाल एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री वैभव त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 60 वृद्धजनों को कंबल, इनर मोज़ा एवं कैप किट का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह वृद्धा आश्रम सेवा उत्थान संस्थान के माध्यम से संचालित किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग करना चाहिए, जिससे वृद्धजनों का जीवन और अधिक सम्मानजनक बन सके। जिलाधिकारी ने आईएमए कर्वी द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। उन्होंने आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या के समाधान हेतु प्रशासन तत्पर है। उन्होंने कहा कि वृद्धजन हमारे माता-पिता के समान हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पात्र वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित किया जाए तथा एक सप्ताह के भीतर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। *जिला सूचना कार्यालय, चित्रकूट*2
- *प्रयागराज माघमेला 2026 को लेकर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने वाले 2 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के सम्बन्ध मे एस.पी गंगापार द्वारा दी गयी बाईट।*1
- थाना मऊ अंतर्गत लेखपाल के साथ हुई मारपीट के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह की बाइट।1
- कैमरे में कैद एक अनोखे वाकये ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक व्यक्ति सैलून में पहुंचा, नाई से हेयरकट कराने के बजाय खुद ही औज़ार उठाए और अपने बाल काट लिए। आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए। हेयरकट पूरा करने के बाद उसने सैलून स्टाफ को औज़ार इस्तेमाल करने का पैसा चुकाया और बिना किसी बहस के चला गया। यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyMoment #SalonLife #HairStyle #BarberShop #Unexpected #InternetReacts1
- *दिनांक-09.01.2026* *थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा नकली सोना दिखाकर झांसे में लेकर लूट की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद बरामद* थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-09.01.2026 को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये नगद बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 09.04.2025 को आवेदक अनूप कुमार पुत्र स्व0 वैजनाथ प्रसाद नि0 अंदावा थाना सरायइनायत प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना बाला बैग छीनकर गाली देते हुए भाग जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/309(4)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचनात्मक प्रक्रिया में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को दिनांक-12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(4) बीएनएस का लोप करते हुए धारा-310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । उक्त अभियोग के प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त को आज दिनांक-09.01.2026 को थाना क्षेत्र मेजा से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन, 1700/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं व मेरे अन्य साथी 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपये व अपने सिक्कों को भी छीनकर भाग जाते हैं । आज भी मैं एक लोग को बुलाया था तथा उसी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया । दिनांक 09.04.2025 की घटना के बारे में पूछने पर बता रहा है कि मैने अपने साथियों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के साथ मिलकर दिनांक-09.04.2025 को उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार को बुलाकर सिक्के दिखाकर उससे उसके रूपये व सिक्के छीने लिये थे । मैं ही लोगो को अपने झांसे में लेकर मोबाइल से बात करके बुलाता हूँ तथा सिक्को को दिखाकर उसमे से एक सिक्के में से आरी के द्वारा थोड़ा सा काटकर बुलाये गये व्यक्ति को चेक करवाने के लिये दे देते है जो हिस्सा देते है वह असली होता है जब व्यक्ति चेक करवाकर विश्वास कर लेता है कि वह असली है तब उसे बुलाकर रूपये छीन लेते है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । *आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0 096/2019 धारा 354/380/457/511 भादवि थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-* 1. प्र0नि0 दीनदयाल सिंह, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. हे0का0 रामजीत, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. का0 अंगद यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. का0 सौरभ यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. का0 भीष्म शुक्ला, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।1