हाईवे के पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार अंतर्जनपदीय लुटेरों को नवाबगंज व एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार 6 चोरी की मोटर साइकिल, 01 लूट की मोटर साइकिल, 01 कटा हुआ मोटर साइकिल इंजन (सभी मोटर साइकिल व कटा हुए इन्जन की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रूपये-) व लूट का 01 ए0टी0एम0 कार्ड, 01 पैन कार्ड, 02 मोबाइल फोन 10 सिम कार्ड एवं 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 02 कारतूस .315 बोर बरामद गिरफ्तार हाईवे के लुटेरों का एक गैंग है। जिसका सरगना तबरेज आलम पुत्र अफसार अहमद निवासी राजापुर मलूहा थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज है। इनका मुख्य कार्य वाराणसी कानपुर हॉइवे पर लूट व चोरी करना एवं थाना नवाबगंज, फाफामऊ, थरवई, सोरांव, मऊआइमा एवं कमिश्नरेट प्रयागराज तथा आस पास के जनपदों में जाकर चोरी एवं लूट की घटना कारित करते हैं । गैंग के सभी सदस्य जगह जगह बंटकर अपराध करते हैं तथा चोरी एवं लूट के माल में सभी का हिस्सा लगता है एवं चोरी एवं लूट के सामानों को औने पौने दाम में बेंचकर अपना जीवन यापन करते हैं । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि तबरेज उपरोक्त गैंग का लीडर है व अब्दुल सत्तार, अंकित पटेल, मो0 साहिल व उवैश उनके साथी है, जो हॉइवे पर चोरी व लूट की घटना कारित करते थे । चोरी व लूटी गयी वाहनों को उवैश के गैराज पर ले जाकर काट देते थे और चेचिस को बेच देते थे तथा सस्ते दाम पर वाहनों को बेच देते थे । चोरी या लूट चाहे जो करें बेंचने के बाद मिले पैसे को आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं । बरामद मोटर साइकिलें कमिश्नरेट प्रयागराज तथा जनपद प्रतापगढ़ के कई स्थानों से चोरी गयी है । चोरी की गयी मोटर साइकिलों व कटे इंजन को बेंचने की बात चल रही थी कि तभी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे /निशांदेही पर उपरोक्त वाहनों को बरामद किया गया ।
हाईवे के पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार अंतर्जनपदीय लुटेरों को नवाबगंज व एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार 6 चोरी की मोटर साइकिल, 01 लूट की मोटर साइकिल, 01 कटा हुआ मोटर साइकिल इंजन (सभी मोटर साइकिल व कटा हुए इन्जन की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रूपये-) व लूट का 01 ए0टी0एम0 कार्ड, 01 पैन कार्ड, 02 मोबाइल फोन 10 सिम कार्ड एवं 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 02 कारतूस .315 बोर बरामद गिरफ्तार हाईवे के लुटेरों का एक गैंग है। जिसका सरगना तबरेज आलम पुत्र अफसार अहमद निवासी राजापुर मलूहा थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज है। इनका मुख्य कार्य वाराणसी कानपुर हॉइवे पर लूट व चोरी करना एवं थाना नवाबगंज, फाफामऊ, थरवई, सोरांव, मऊआइमा एवं कमिश्नरेट प्रयागराज तथा आस पास के जनपदों में जाकर चोरी एवं लूट की घटना कारित करते हैं । गैंग के सभी सदस्य जगह जगह बंटकर अपराध करते हैं तथा चोरी एवं लूट के माल में सभी का हिस्सा लगता है
एवं चोरी एवं लूट के सामानों को औने पौने दाम में बेंचकर अपना जीवन यापन करते हैं । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि तबरेज उपरोक्त गैंग का लीडर है व अब्दुल सत्तार, अंकित पटेल, मो0 साहिल व उवैश उनके साथी है, जो हॉइवे पर चोरी व लूट की घटना कारित करते थे । चोरी व लूटी गयी वाहनों को उवैश के गैराज पर ले जाकर काट देते थे और चेचिस को बेच देते थे तथा सस्ते दाम पर वाहनों को बेच देते थे । चोरी या लूट चाहे जो करें बेंचने के बाद मिले पैसे को आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं । बरामद मोटर साइकिलें कमिश्नरेट प्रयागराज तथा जनपद प्रतापगढ़ के कई स्थानों से चोरी गयी है । चोरी की गयी मोटर साइकिलों व कटे इंजन को बेंचने की बात चल रही थी कि तभी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे /निशांदेही पर उपरोक्त वाहनों को बरामद किया गया ।
- ॥हनुमंत सदा सहायते ॥1
- चटगाँव में घर-घर जाकर हिंदू महिलाओं का सामूहिक बलात्कार! पुरुषों की सामूहिक पिटाई, संकट में हिंदू अल्पसंख्यक! बांगलादेश में अल्पसंख्यक समुदाय खतरे में है। कहीं घर में घुसकर सामूहिक बलात्कार किया जा रहा है, तो कहीं हिंदुओं को सामूहिक पिटाई का शिकार होना पड़ रहा है।1
- संगम नगरी प्रयागराज में खरीदें आज ही अपने सपनों का घर प्रयागराज में मात्र 200 रुपये प्रतिदिन की किस्त पर प्लॉट खरीदें मुख्य जंक्शन से मात्र 8 किमी की दूरी पर करेहंदा चौराहे पर विकसित सोसाइटी में पार्थ सिटी करेहंदा झलवा प्रयागराज खरीदें कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्लॉट् साइट पर लोन सभी बैंको से हो जाएगा बिना देरी किए आज ही विजिट करें और अपने सपनों का घर खरीदें द्वारा विकसित - ए जे इंफ्रा डेवलपर्स संपर्क नंबर 92500207651
- Post by Anil Yadav1
- 🙏🌺॥पूज्य श्री गुरुदेव भगवान की जय॥🌺🙏1
- Sister ki shadi1
- तेज रफ्तार बुलट ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत1
- भविष्य बहुत बेकार हैं भैया शादी के बाद का जितना लेवा सब वसूल लिहे 🤣🤣🤣1