आकाशवाणी 10 10 2025 ई0 करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाए सभी लड़कियों से बिनम्र निवेदन है की आप लोग लिव एंड रिलेशन के लालच में ना रहे ,लिव एंड रिलेशन में ना रहे, उसके चक्कर में ना पड़े। लिव एंड रिलेशन को हमारी संस्कृति में ,सनातन की भाषा में, आध्यात्म में गंधर्व विवाह कहा जाता है। लिव एंड रिलेशन का परिणाम आप जानना चाहती हैं अथवा लीव एंड रिलेशन में जो रह रही है वह भी इसके परिणाम देखना चाहती हैं तो किसी अनाथालय में जाइए और देखी वहां पर कितने लोग लिव ऐन्ड रिलेशनशिपमें रहने वाली लड़कियां महिलाएं एक साल ,दो साल के बच्चे को लेकर लाइन में खड़ी हुई है । उन्हें अनाथालय में जगह मिल जाए । लिव एंड रिलेशन में सिर्फ आपका भविष्य ही खराब नहीं होता ,बल्कि आपका परिवार ,आप का समाज में, कुद्दुस्थ की निगाहों में कुदृष्टि से देखी जाती हैं समाज आपका बहिष्कार करता है। यहां तक की आपके माता-पिता आपका परिवार भी आपका बहिष्कार करता है । अतः लड़कियों से विनम्र निवेदन है कि वह लिव एंड रिलेशन गंधर्व विवाह लव जिहाद से बचें । किसी के बहकावे में,किसी के दिखावे में ना आए । एक बार पुन: आप लोगों से विनम निवेदन है कि अपने माता-पिता, अपने कल का ध्यान रखें तथा उनके बातों का समर्थन करें। वह जो भी करेंगे ,आपके भविष्य के लिए अच्छा ही करेंगे । क्योंकि उनके पास आपसे ज्यादा अनुभव है। वह अपने अनुभव के आधार पर ही आपकी शादी विवाह के बारे में विचार करेंगे । कोई भी सभ्य समाज या कोई भी सभ्य समाज में रहने वाला व्यक्ति लिव एंड रिलेशन /गंधर्व विवाह का समर्थन नहीं करता है।
आकाशवाणी 10 10 2025 ई0 करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाए सभी लड़कियों से बिनम्र निवेदन है की आप लोग लिव एंड रिलेशन के लालच में ना रहे ,लिव एंड रिलेशन में ना रहे, उसके चक्कर में ना पड़े। लिव एंड रिलेशन को हमारी संस्कृति में ,सनातन की भाषा में, आध्यात्म में गंधर्व विवाह कहा जाता है। लिव एंड रिलेशन का परिणाम आप जानना चाहती हैं अथवा लीव एंड रिलेशन में जो रह रही है वह भी इसके परिणाम देखना चाहती हैं तो किसी अनाथालय में जाइए और देखी वहां पर कितने लोग लिव ऐन्ड रिलेशनशिपमें रहने वाली लड़कियां महिलाएं एक साल ,दो साल के बच्चे को लेकर लाइन में खड़ी हुई है । उन्हें अनाथालय में जगह मिल जाए । लिव एंड रिलेशन में सिर्फ आपका भविष्य ही खराब नहीं होता ,बल्कि आपका परिवार ,आप का समाज में, कुद्दुस्थ की निगाहों में कुदृष्टि से देखी जाती हैं समाज आपका बहिष्कार करता है। यहां तक की आपके माता-पिता आपका परिवार भी आपका बहिष्कार करता है । अतः लड़कियों से विनम्र निवेदन है कि वह लिव एंड रिलेशन गंधर्व विवाह लव जिहाद से बचें । किसी के बहकावे में,किसी के दिखावे में ना आए । एक बार पुन: आप लोगों से विनम निवेदन है कि अपने माता-पिता, अपने कल का ध्यान रखें तथा उनके बातों का समर्थन करें। वह जो भी करेंगे ,आपके भविष्य के लिए अच्छा ही करेंगे । क्योंकि उनके पास आपसे ज्यादा अनुभव है। वह अपने अनुभव के आधार पर ही आपकी शादी विवाह के बारे में विचार करेंगे । कोई भी सभ्य समाज या कोई भी सभ्य समाज में रहने वाला व्यक्ति लिव एंड रिलेशन /गंधर्व विवाह का समर्थन नहीं करता है।
- राजकीय धान क्रय केंद्र हैसर बाजार प्रथम व द्वितीय पर खरीद तेज रिपोर्टर विंध्यवासिनी यादव संत कबीर नगर1
- गोरखपुर में घर के बाहर खड़ी नगर निगम ठेकेदार के मुंशी की बाइक धू धू कर जली.. वाहन मलिक को पता चला तो होश उड़ गए... गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया जंगल तुलसीराम में एक बाइक में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होने पर वाहन मालिक की बाइक पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन मौके पर देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि किसी ने गाड़ी का लॉक खोलने की कोशिश कि गयी हो सकती है। वहीं वाहन स्वामी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है, पुलिस मामले कि जांच में जुटी।2
- CM नीतीश कुमार के खिलाफ श्रीनगर में FIR | हिजाब विवाद पर इल्तिजा मुफ्ती का बड़ा एक्शन | Giriraj Singh बयान1
- जेल में बंद अनेक कैदियों ने दिखाए अपने अंदर छिपी प्रतिभाएं, बना डाला एक से बढ़कर एक कलाकृतियां #bichhiya jail #gorakhpur1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- एक धागा खींचा सारे चोर बाहर आ गए1
- नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार गोरखपुर क्राइम रिपोर्ट....... गोरखपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोरखपुर में शाहपुर थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना शाहपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 536/2024 (धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506, 120 बी भादवि) से संबंधित वांछित अभियुक्त सुधीर कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया। नौकरी का लालच, फिर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाकर उससे पैसे ऐंठ लिए। जब पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की तलाश तेज की और आखिरकार उसे दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर कुमार मिश्रा, मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है, जबकि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में भी उसका पता सामने आया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं यह ठगी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं और अब तक कितने लोगों को उसने नौकरी का झांसा देकर ठगा है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही उसके आपराधिक इतिहास और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगने वालों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।2
- संसद में संजय सिंह का बड़ा हमला | VB-G RAM G बिल को बताया काला कानून | AAP vs Modi Govt1
- परतावल में मनरेगा घोटाला! मृतकों, बुजुर्गों और दुकानदारों के नाम पर फर्जी भुगतान का आरोप . || Maharajganj News || Maharajganj || Aapan Maharajganj || Manrega . . #मनरेगा_घोटाला #परतावल #MahmmadaGramPanchayat #फर्जीवाड़ा #सरकारी_योजना #ग्रामीण_आरोप #MNREGA #भ्रष्टाचार #जांच_की_मांग1