Seraikella : जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों में मची हड़कंप सरायकेला–खरसावां में अवैध बालू उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 11 वाहनों को JIMMS पोर्टल पर किया गया लॉक” बिष्णु पद महापात्र 📲 9471102055 (wa) सरायकेला : जिले में अवैध बालू उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने गत 23 जनवरी 2026 तड़के बड़ी कार्रवाई की। उपायुक्त के निर्देश पर सुबह लगभग चार बजे ईचागढ़ थाना क्षेत्र के वीरडीह और जारगोडीह इलाके में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस संयुक्त अभियान में जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी, चांडिल पुलिस निरीक्षक, खान निरीक्षक समीर ओझा, ईचागढ़ और चौका थाना प्रभारी तथा स्थानीय पुलिस बल शामिल थे। निरीक्षण के दौरान बालू लदे कुल 11 वाहनों में- वाहन की पंजीयन संख्या- JH05AN4391 JH05CM0964 JH05CL6211 JH05BR8908 JH05CG8611 JH01BM7176 JH02AT7414 JH01DB5233 JH02AW1529 JH10AV7901 JH16A9226 में विभिन्न अनियमितताएं पाई गईं। इनमें मुख्य रूप से बालू का तिरपाल से बिना ढके परिवहन और वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या को छुपाने या मिटाने जैसी गंभीर गतिविधियां शामिल थीं। इन सभी वाहनों को खनन विभाग की आधिकारिक JIMMS पोर्टल पर लॉक कर दिया गया है। अब संबंधित वाहन मालिक तब तक कोई परिवहन चालान नहीं निकाल सकेंगे, जब तक नियमानुसार जुर्माना की राशि जमा नहीं की जाती। जिला परिवहन पदाधिकारी को भी इस मामले की जानकारी दी गई है, ताकि मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी। English Hashtags #IllegalSandMining #JharkhandNews #SeraikelaKharsawan #MiningRegulation #PublicSafety #JIMMSPortal #LawAndOrder #EnvironmentalProtection
Seraikella : जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों में मची हड़कंप सरायकेला–खरसावां में अवैध बालू उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 11 वाहनों को JIMMS पोर्टल पर किया गया लॉक” बिष्णु पद महापात्र 📲 9471102055 (wa) सरायकेला : जिले में अवैध बालू उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने गत 23 जनवरी 2026 तड़के बड़ी कार्रवाई की। उपायुक्त के निर्देश पर सुबह लगभग चार बजे ईचागढ़ थाना क्षेत्र के वीरडीह और जारगोडीह इलाके में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस संयुक्त अभियान में जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी, चांडिल पुलिस निरीक्षक, खान निरीक्षक समीर ओझा, ईचागढ़ और चौका थाना प्रभारी तथा स्थानीय पुलिस बल शामिल थे। निरीक्षण के दौरान बालू लदे कुल 11 वाहनों में- वाहन की पंजीयन संख्या- JH05AN4391 JH05CM0964 JH05CL6211 JH05BR8908 JH05CG8611 JH01BM7176 JH02AT7414 JH01DB5233 JH02AW1529 JH10AV7901 JH16A9226 में विभिन्न अनियमितताएं पाई गईं। इनमें मुख्य रूप से बालू का तिरपाल से बिना ढके परिवहन और वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या को छुपाने या मिटाने जैसी गंभीर गतिविधियां शामिल थीं। इन सभी वाहनों को खनन विभाग की आधिकारिक JIMMS पोर्टल पर लॉक कर दिया गया है। अब संबंधित वाहन मालिक तब तक कोई परिवहन चालान नहीं निकाल सकेंगे, जब तक नियमानुसार जुर्माना की राशि जमा नहीं की जाती। जिला परिवहन पदाधिकारी को भी इस मामले की जानकारी दी गई है, ताकि मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी। English Hashtags #IllegalSandMining #JharkhandNews #SeraikelaKharsawan #MiningRegulation #PublicSafety #JIMMSPortal #LawAndOrder #EnvironmentalProtection
- गोला क्षेत्र : सरस्वती पूजा के अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया1
- AB road Banna chahie Saddam Gali1
- डोरंडा थाना क्षेत्र का है मामला जहां पर तीन बच्चे की मां को उसके पिता ने आपसी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी।1
- मिल गए Saree के Real Manufacturer #tranding #saree #instagram #viralpost20241
- Post by प्रेम कुमार साव1
- रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के लाबेद निवासी वीर सैनिक श्री अजय लकड़ा का पार्थिव शरीर रांची लाया गया, जो जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारतीय सेना की सक्रिय ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए थे जब सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था। हादसे में शहीद अजय लकड़ा सहित 10 जवानों ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान दिया। खिजरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री राजेश कच्छप एवं हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने स्वर्गीय अजय लकड़ा के निवास स्थान पहुंच कर शव यात्रा में शामिल होकर पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त की तथा शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य धारण करने का सांत्वना दिया।4
- (Shooting Range)1
- Post by प्रेम कुमार साव1
- सारंडा में घायल दांतैल हाथी का इलाज जारी, दो दिनों से चल रहा रेस्क्यू व ट्रेंकुलाइजेशन अभियान1