Shuru
Apke Nagar Ki App…
अम्बिकापुर
देवकुमार
अम्बिकापुर
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- लखनपुर: ग्राम पंचायत मदनपुर-इरगावा में विकासखंड स्तरीय छेरता लोक नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ के लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर-इरगावा में विकासखंड स्तरीय छेरता पारंपरिक लोक नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी पारंपरिक कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस महोत्सव में ग्राम पंचायत टपरकेला खुर्द, कटिंदा, मदनपुर एवं इरगावा सहित कई पंचायतों के लोक कलाकारों ने सहभागिता निभाई। सभी प्रतिभागी दलों द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक संस्कृति पर आधारित छेरता नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को प्रथम नृत्य एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि इस आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया और सभी प्रतिभागियों को समिति की ओर से इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। महोत्सव के दौरान लगभग 2000 से अधिक दर्शक उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा दर्शकों एवं कलाकारों के लिए नाश्ता, भोजन एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि एवं समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से बनवारी सिंह (सरपंच संघ अध्यक्ष, जयपुर), सरपंच चंद्रमनी मलगवा, दिलभरोष मराबी, अमर भूषण, सुमार सिंह मराबी, पूरन सिंह पावले सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल थे। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने तथा नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त संदेश देता है। — देवेंद्र मरकाम MD NEWS ब्यूरो चीफ, सरगुजा (छत्तीसगढ़) मो. 78790095981
- एसडीएम कार्यालय का बाबू एक लाख की रिश्वत लेते ए सी बी के हत्थे चढ़ा ! रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में नए वर्ष 2026 की शुरुआत भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई से हुई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की बिलासपुर इकाई ने रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ स्थित एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू को एक ग्रामीण से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह प्रदेश में वर्ष 2026 की पहली ट्रैप कार्रवाई है, जिसने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमलीटिकरा निवासी राजू कुमार यादव ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने वैधानिक रूप से जमीन क्रय की थी तथा नामांतरण भी हो चुका था, इसके बावजूद एसडीएम कार्यालय का बाबू अनिल कुमार चेलक उसे यह कहकर डराता रहा कि जमीन की रजिस्ट्री गलत तरीके से हुई है और उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज है। इसी शिकायत को दबाने और फाइल को नस्तीबद्ध करने के नाम पर उससे दो लाख रुपये की मांग की गई। शिकायत की पुष्टि होने पर ब्यूरो ने जाल बिछाया। आरोपी द्वारा पहली किश्त के रूप में एक लाख रुपये लेने की सहमति दी गई। तय योजना के अनुसार 02 जनवरी 2026 को शिकायतकर्ता को आरोपी के शासकीय आवास भेजा गया। जैसे ही बाबू ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, उसे भनक लग गई और वह तुरंत दरवाजा बंद कर भीतर छिप गया। काफी देर बाद दरवाजा खुलवाया गया तो आरोपी रकम को लेकर अनजान बनने लगा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि डर के कारण उसने रिश्वत की रकम अपने आवास के पीछे दीवार के पास बैग में डालकर फेंक दी थी। ब्यूरो की टीम ने मौके से एक लाख रुपये की रिश्वत राशि बरामद कर ली। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने आरोपी बाबू के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। ब्यूरो अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी इसी तारीख को ब्यूरो की बिलासपुर इकाई ने जांजगीर जिले में एक विभागीय निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर वर्ष की पहली ट्रैप कार्रवाई की थी। नए वर्ष की पहली ही कार्रवाई ने संकेत दे दिया है कि रिश्वतखोरी पर शिकंजा और कसने वाला है।4
- Post by Shivnath bagheL1
- samri road kusmi kresar kr pass bike takkar ladki ka hath tut gya1
- भारत के महान दानवीर1
- https://youtu.be/oxCgTqCFGuw?si=NyVQhSZi0Bu_kXjT 👆👆👆👆👆👆👆👆 👇👇👇👇👇👇👇👇 *देखें खबर विस्तार से* *हमारे चैनल bxnewscg की ओर से नव वर्ष 2026 की समस्त मानव समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।* ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ *भूपेंद्र लहरे/ एडिटर इन चीफ@ इलेक्ट्रानिक मीडिया समूह हर छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहें, subscribe करना न भूलें,हमारे चैनल के बेहतरीन एंकर के साथ देखें खबर विस्तार से यदि आपको रिपोर्टर बनकर अपना नाम पत्रकारिता में रौशन करना है तो हमें संपर्क करें मो. 9399836726, 8720007747*1
- भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा जिला जांजगीर चांपा छ ग़ के परसाही बाना में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर नाश मुक्त रैली को गांव के हर मोहल्ले से होकर निकाली गई 👍👍 ll1
- स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ कागजों में धरातल पर शहर का विकास शून्य, गंदगी के बीच में बच्चों कि शिक्षा ,जीवन यापन करने पर बेबस हैं आमजनता कई बार लगा चुके गुहार, नगरपालिका परिषद बना मूकदर्शक,,,, रिपोर्टर शिव नाथ बघेल *दिनांक,02/01/2026* लोकेशन, सूरजपुर छत्तीसगढ़ सूरजपुर, नगरपालिका परिषद सूरजपुर के भैयाथान रोड स्थित शहर के दो बड़े और नामी स्कूल संचालित होता है, वही दशकों पुराना स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, और ग्लोबल पब्लिक स्कूल के रास्ते में पड़ने वाला सूरजपुर का हृदय स्थल दुल्ही तलाब के सामने मुस्लिम समुदाय का करबला हैं तो वहीं शहर का सबसे पुराना मंदिर पंच मंदिर भी है और इस तलाब से जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले स्कूल के रोड और अगल बगल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है,, जहां कई जनप्रतिनिधियों का रोज का आना जाना भी लगा रहा है, बात करें स्वच्छता कि तो आप हमारे फोटो विडियो में देख सकते हैं किस तरह से केंद्र सरकार कि सबसे महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत अभियान कि धज्जियां उड़ाई जा रही है।। जहां निवासरत लोगों और स्कूली बच्चों ने बताया कि गंदगी से बदबू घर तक और स्कूलो तक पहुंच रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को किसी बिमारी फैलने का भी डर बना हुआ है,, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि लोगों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गई जिसका आज तक कोई असर नहीं हुआ न कोई जनप्रतिनिधि या नगरपालिका का कर्मचारी सुध लेने तक नहीं आए हैं,, जहां एक ओर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मूकदर्शक बन कर बैठें हैं,वहीं नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों का ध्यान इस ओर नहीं है, अब देखने वाली बात यह हैं कि क्या सूरजपुर नगरपालिका परिषद इस समस्या का समाधान करती है, या लिपापोती कर अपनी वाहवाही बटोरने में लगे रहेंगे, क्या स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ नाम बनकर रह गया है,, शासन के पैसों का दुरूपयोग कर आखिर अपनी झोली भरने में लगे रहेंगे या आमजनता कि सेवा भी करेंगे,ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन जिस तरह स्वच्छ भारत अभियान कि धज्जियां उड़ाई जा रही क्या इस पर कोई नेता मंत्री या जिम्मेदार नागरिक उचित पहल कर सच में यहां कि स्थिति सुधारेंगे,1