सोनभद्र पुलिस की बड़ी सफलता, 01 करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा बरामद प्रेस नोट जनपद – सोनभद्र दिनांक – 12.01.2026 सोनभद्र पुलिस की बड़ी सफलता, 01 करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा बरामद अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 442.500 किग्रा गांजा जब्त आयशर डीसीएम से बरामद हुआ 442.500 किग्रा गांजा, दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार एसओजी व थाना हाथीनाला की संयुक्त टीम ने हथवानी मोड़ पर की कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आगामी त्यौहार एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु एसओजी टीम एवं थाना हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में दिनांक 11.01.2026 को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर डीसीएम वाहन संख्या TG-13-T-1226, जो उड़ीसा की ओर से शीशा लादकर आ रहा है, उसमें नाजायज गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हथवानी मोड़, थाना हाथीनाला क्षेत्र के अंतर्गत घेराबंदी कर चेकिंग की जाने लगी। कुछ समय पश्चात रेनुकूट की ओर से उक्त वाहन आते दिखाई देने पर रुकने का संकेत दिया गया। वाहन रुकते ही उसमें सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही दबोच लिया गया। वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर उसके अंदर शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों में कुल 442.500 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 10 लाख रुपये है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-04/2026, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वाहन में शीशे की बोरियों के बीच गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। गाड़ी मालिक द्वारा हैदराबाद से वारदाना (जूट बोरा) लदवाकर भुवनेश्वर भेजा गया था। दिनांक 03.01.2026 को वाहन खाली होने के बाद गाड़ी मालिक के निर्देश पर भुवनेश्वर से आगे खुर्दा स्थित मदीना होटल पर रुकने को कहा गया। दिनांक 06.01.2026 को एक अन्य व्यक्ति वाहन लेकर आया और बताया कि शीशे के साथ अन्य सामान भी लोड है। शीशे की बिल्टी देकर उन्हें फिरोजाबाद के लिए रवाना किया गया। दिनांक 08.01.2026 की रात्रि में फोन से बताया गया कि आगरा के बाद फिरोजाबाद जाना है। गांजे का भुगतान प्रायः ऑनलाइन किया जाता था तथा कभी-कभी नकद भी दिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- जावेद बाबूलाल महबूब शेख पुत्र बाबूलाल महबूब शेख निवासी – नलदुर्ग, तहसील तुलजापुर, थाना नलदुर्ग, जिला उस्मानाबाद (महाराष्ट्र) उम्र लगभग – 43 वर्ष । इस्माइल हजरत जमादार पुत्र हजरत खासिम जमादार निवासी – अम्बेडकर नगर, फैझर रोड, शिवसेना कार्यालय के पास, तुर्भे नाका थाना – MIDC तुर्भे, जिला ठाणे, नवी मुंबई उम्र लगभग – 36 वर्ष । बरामदगी का विवरण- 19 प्लास्टिक बोरियों में कुल 442.500 किग्रा नाजायज गांजा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 10 लाख रुपये है एक आयशर डीसीएम वाहन संख्या TG-13-T-1226 (अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये) 02 अदद मोबाइल फोन जामा तलाशी से ₹1,390/- गिरफ्तारी करने वाली टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री नागेश कुमार सिंह थाना हाथीनाला,सोनभद्र उ0नि0 राजेश जी चौबे – प्रभारी एसओजी, सोनभद्र उ0नि0 राजनारायण यादव – थाना हाथीनाला उ0नि0 सुरेश राम यादव – थाना हाथीनाला हे0का0 सतीश कुमार सिंह – एसओजी का0 रितेश सिंह पटेल – एसओजी का0 सत्यम पाण्डेय – एसओजी का0 अजीत यादव – एसओजी हे0का0 मनोज कुमार शर्मा – थाना हाथीनाला हे0का0 बृजेश कुमार यादव – थाना हाथीनाला का0 अनुराग कुमार – थाना हाथीनाला पुलिस का संदेश- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। जनपद को नशामुक्त एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु ऐसे अभियान आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे।
सोनभद्र पुलिस की बड़ी सफलता, 01 करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा बरामद प्रेस नोट जनपद – सोनभद्र दिनांक – 12.01.2026 सोनभद्र पुलिस की बड़ी सफलता, 01 करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा बरामद अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 442.500 किग्रा गांजा जब्त आयशर डीसीएम से बरामद हुआ 442.500 किग्रा गांजा, दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार एसओजी व थाना हाथीनाला की संयुक्त टीम ने हथवानी मोड़ पर की कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आगामी त्यौहार एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु एसओजी टीम एवं थाना हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में दिनांक 11.01.2026 को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर डीसीएम वाहन संख्या TG-13-T-1226, जो उड़ीसा की ओर से शीशा लादकर आ रहा है, उसमें नाजायज गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हथवानी मोड़, थाना हाथीनाला क्षेत्र के अंतर्गत घेराबंदी कर चेकिंग की जाने लगी। कुछ समय पश्चात रेनुकूट की ओर से उक्त वाहन आते दिखाई देने पर रुकने का संकेत दिया गया। वाहन रुकते ही उसमें सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही दबोच लिया गया। वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर उसके अंदर शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों में कुल 442.500 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 10 लाख रुपये है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0-04/2026, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वाहन में शीशे की बोरियों के बीच गांजा छिपाकर ले जाया
जा रहा था। गाड़ी मालिक द्वारा हैदराबाद से वारदाना (जूट बोरा) लदवाकर भुवनेश्वर भेजा गया था। दिनांक 03.01.2026 को वाहन खाली होने के बाद गाड़ी मालिक के निर्देश पर भुवनेश्वर से आगे खुर्दा स्थित मदीना होटल पर रुकने को कहा गया। दिनांक 06.01.2026 को एक अन्य व्यक्ति वाहन लेकर आया और बताया कि शीशे के साथ अन्य सामान भी लोड है। शीशे की बिल्टी देकर उन्हें फिरोजाबाद के लिए रवाना किया गया। दिनांक 08.01.2026 की रात्रि में फोन से बताया गया कि आगरा के बाद फिरोजाबाद जाना है। गांजे का भुगतान प्रायः ऑनलाइन किया जाता था तथा कभी-कभी नकद भी दिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- जावेद बाबूलाल महबूब शेख पुत्र बाबूलाल महबूब शेख निवासी – नलदुर्ग, तहसील तुलजापुर, थाना नलदुर्ग, जिला उस्मानाबाद (महाराष्ट्र) उम्र लगभग – 43 वर्ष । इस्माइल हजरत जमादार पुत्र हजरत खासिम जमादार निवासी – अम्बेडकर नगर, फैझर रोड, शिवसेना कार्यालय के पास, तुर्भे नाका थाना – MIDC तुर्भे, जिला ठाणे, नवी मुंबई उम्र लगभग – 36 वर्ष । बरामदगी का विवरण- 19 प्लास्टिक बोरियों में कुल 442.500 किग्रा नाजायज गांजा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 10 लाख रुपये है एक आयशर डीसीएम वाहन संख्या TG-13-T-1226 (अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये) 02 अदद मोबाइल फोन जामा तलाशी से ₹1,390/- गिरफ्तारी करने वाली टीम- प्रभारी निरीक्षक श्री नागेश कुमार सिंह थाना हाथीनाला,सोनभद्र उ0नि0 राजेश जी चौबे – प्रभारी एसओजी, सोनभद्र उ0नि0 राजनारायण यादव – थाना हाथीनाला उ0नि0 सुरेश राम यादव – थाना हाथीनाला हे0का0 सतीश कुमार सिंह – एसओजी का0 रितेश सिंह पटेल – एसओजी का0 सत्यम पाण्डेय – एसओजी का0 अजीत यादव – एसओजी हे0का0 मनोज कुमार शर्मा – थाना हाथीनाला हे0का0 बृजेश कुमार यादव – थाना हाथीनाला का0 अनुराग कुमार – थाना हाथीनाला पुलिस का संदेश- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। जनपद को नशामुक्त एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु ऐसे अभियान आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे।
- सोनभद्र मेवरपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत फड़री क्षेत्र के ग्रामीणों ने रिहन्द डेम के चुवाण का पानी पीने को लेकर ग्रामीण मजबूर है1
- सोनभद्र सदर विधायक सोनभद्र द्वारा आयोजित विधायक खेल महाकुंभ सोमवार राष्ट्रीय युवा दिवस के नाम समर्पित रहा । हाइडिल मैदान पर राष्ट्रीय खेल हॉकी का मैच खेला गया जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान लगाया आज का मैच विधायक एकादश व के बीच खेला गया खेला गया इसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लिए विधायक खेल महाकुंभ का आयोजन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में फिट इंडिया के तहत कराया जा रहा है जिसमें प्राचीन भारतीय खेलो के साथ आधुनिक खेलों को भी शामिल किया गया है आज पुलिस अधीक्षक समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे। प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी की प्रेरणा से और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सदर विधायक भूपेश चौबे के द्वारा आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के 19 वे दिन,स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ,,,राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कई खेलों का आयोजनकिया गया। पहला आयोजन में डी ए वी एम वी एम सत्यज्योति, व जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय ,के बच्चे एवं बच्चियों के द्वारा योग की प्रतियोगिता हुई इसके उपरांत हॉकी के खेल का आयोजन विधायक एकादश और लकी 11,के बीच खेला गया जिसमें विधायक एकादश की टीम हॉकी के खेल में 5_ 4 के अंतर से विजई रही,तीसरा खेल फुटबॉल का आयोजित हुआ। यह तियरा स्टेडियम और केकराही के बीच खेला गया जिसमें तियरा स्टेडियम की टीम 3_1 से विजई रही,,आज के खेल में मुख्य रूप से, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा, सदर विधायक श भूपेश चौबे पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मिश्रा , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल , पिपरी नगर पंचायत के अध्यक्ष द्विगविजय सिंह देवेश मिश्रा के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे खेल का शुभारंभ होने से पूर्व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर समस्त गणमान्य लोगों के द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सदर विधायक पुलिस अधीक्षक भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा द्वारा स्वामी विवेकानंद के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।2
- चैनपुर विधानसभा में विकास की एक और बड़ी पहल… जगदहवां डैम पर इको पार्क का निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। यह इको पार्क न सिर्फ़ क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटन, रोजगार और स्थानीय विकास को भी नई दिशा देगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना के पीछे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक माननीय मो• ज़मा ख़ान की दूरदर्शी सोच और सतत प्रयास सराहनीय हैं।1
- मुखिया ने खुलियाम कहा ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पदाधिकारी नहीं सुनते प्रतिनिधियों का तो कहा से सुना जाएगा जनता का।1
- माननीय मंत्री मोo जमा खान जी जब टिकट लेकर आए थे तब चांद बाजार में उत्साह का माहौल था1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- परमात्मा शिशु रूप में प्रकट होकर लीला करता है। तब उनकी परवरिश कंवारी गायों के दूध से होती है। ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 1 मंत्र 9 यह लीला कबीर परमेश्वर ही आकर करते हैं। #SupremeGodKabir #SantRampalJiYtChannel #mahadev #KabirIsGod #GuruGranthSahibji #gurunanak #hinduism #omnamahshivay #kedarnath #viralpost #trending #krishna #mahadev #sanatandharma #shiva #SantRampalJiMaharaj ✰हमारे जन्म-मृत्यु के दीर्घ रोग को कौन समाप्त कर सकता है?✰ अवश्य पढ़ें पवित्र सद्ग्रंथों पर आधारित संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक *ज्ञान गंगा*। निःशुल्क पुस्तक प्राप्त करने हेतु अपना नाम, पूरा पता, और मोबाइल नंबर हमें व्हाट्सएप करें : +91 74968018251
- सोनभद्र थाना हाथी नाला पुलिस व एस ओजी पुलिस के संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता 442 किलो अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार अवैध गांजा का अनुमानित कीमत एक करोड़ बताई जा रही है1