Shuru
Apke Nagar Ki App…
सपन दास
More news from Raigarh and nearby areas
- धरमजयगढ़ क्लब ग्राउंड में जनसैलाब, हजारों ग्रामीणों ने कोयला खदानों के खिलाफ बुलंद की आवाज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित 18 कोल ब्लॉकों के विरोध में आज निर्धारित समय पर धरमजयगढ़ के क्लब ग्राउंड में 18 पंचायतों के हजारों ग्रामीण जुटे। ग्रामीणों ने कोयला खदानों के खिलाफ नारे लगाते हुए जल, जंगल और जमीन की रक्षा का संकल्प दोहराया। इस मौके पर स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया, विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष मौजूद रहे। सभा के बाद ग्रामीण अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने एसडीएम कार्यालय पहुंचे, लेकिन मैन गेट पर अंदर जगह कम होने का हवाला देकर उन्हें रोक दिया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम से गेट पर ही आकर ज्ञापन लेने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम और तहसीलदार स्वयं बाहर पहुंचे और लोगों के बीच आकर ज्ञापन प्राप्त किया। पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहे और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। रैली और आमसभा पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। हालांकि आंदोलन शांत रहा, लेकिन ग्रामीणों के विरोध, एकजुटता और जज्बे को देखते हुए इतना स्पष्ट है कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में कोयला खदानों के लिए राह आसान नहीं होने वाली है।4
- मोमोज़ के साथ खाई जाने वाली मेयोनेज़ का सच सामने आया है। इंटरनेट पर वायरल 15 सेकंड के वीडियो में दिखाया गया कि मेयोनेज़ असल में ज़्यादातर तेल होती है। फूड साइंस के अनुसार, इसमें कम से कम 65% वेजिटेबल ऑयल होता है। यानी हल्के दिखने वाले मोमोज़, मेयोनेज़ के साथ ऑयल-बॉम्ब बन जाते हैं। #Momos #Mayonnaise #FoodTruth #ViralReel #StreetFood #DidYouKnow #FoodFacts #HealthAlert1
- मानस केटरिंग सर्विस बिल्हा1
- अम्बिकापुर में सनसनीखेज लूट, मोबाइल कारोबारी पर जानलेवा हमला, लाखों रूपये से भरा बैग लेकर फरार बदमाश अनिल अग्रवाल राम मंदिर स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज, इंद्रप्रस्थ के संचालक हैं और शहर में उनका कारोबार काफी जाना-पहचाना है. अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में रविवार रात एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है. शहर के जाने-माने व्यापारी और मोबाइल कंपनी के डीलर अनिल अग्रवाल के साथ सत्तीपारा इलाके में करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच लगभग 20 लाख रुपये की लूट की गई. बदमाशों ने घात लगाकर व्यापारी पर जानलेवा हमला किया और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, अनिल अग्रवाल स्कूटी से दिनभर का कलेक्शन लेकर घर लौट रहे थे. जैसे ही वह सत्तीपारा स्थित कैलाश मोड़ के पास पहुंचे, वहां पहले से ईंट के पीछे छिपकर बैठे एक अज्ञात बदमाश ने अचानक उनके सिर पर बांस के डंडे से जोरदार वार कर दिया. हमले से अनिल अग्रवाल सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान बदमाश उनके पास मौजूद बैग लेकर मौके से फरार हो गया, जिसमें करीब 15 से 20 लाख रुपये होने की बात कही जा रही है. घायल अवस्था में व्यापारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. अनिल अग्रवाल ने बताया कि हमले के दौरान उन्होंने केवल एक ही व्यक्ति को वार करते हुए देखा, आशंका है कि इस वारदात में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. लूटी गई रकम मोबाइल कंपनी के सब-डीलरों से की गई दिनभर की कलेक्शन राशि थी. बताया जा रहा है कि अनिल अग्रवाल राम मंदिर स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज, इंद्रप्रस्थ के संचालक हैं और शहर में उनका कारोबार काफी जाना-पहचाना है. मामला अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है.1
- चकरभाठा थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में 45 वर्षीय महिला के साथ घर में घुसकर छेड़खानी करते हुवे पकड़ा गया कमर और छाती जिसकी थाना मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट आज सोमवार की सुबह 11:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल राविवार की रात 9.35 बजे चकरभाठा थाना छेत्र के एक ग्राम पंचायत की प्रार्थीया 45 वर्षीय महिला ने थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की मैं अपने परिवार सहित गांव मे रहती हूँ घरेलू काम करती हूँ दिनांक 28/12/2025 के दोपहर करीबन 12.30 बजे मै अपने घर मे काम कर रही थी परिवार के अन्य सदस्य लोग घर के पास मे कोठार मे काम करने गये थे उसी दौरान घर में घुसकर इज्जत लेने की नियत से मेरे साथ छेडछाड कर मेरे कमर को हाथ से पकडकर सीना को दबाने की कोशिश की गई है जब मै बीच बचाव करने के लिये चिल्लाई तब पास मे पडे ईट से मेरे सिर को मार दिया गया है जिससे मुझे चोट आयी है घटना के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये अपने पति, बहू लहरे,के साथ आयी हूँ लिखित आवेदन पत्र प्रस्तूत कर रही हूँ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे महोदय दिनांक 28/12/25 को समय लगभग 12.30 बजे दोहपर अपने घर पर काम कर रही थी तब पडोसी शराब के नशे मे मेरे घर घुसकर मकान का विडियो बना रहा था तब मेरे द्वारा बोला गया कि कोर्ट से केस जीत चुके है विडियो क्यों बना रहा है तब आरोपी मां बहन की गाली दे रहा था तब मै घर के अंदर चली गई घर पर कोई नही था मेरा बेटा बहू, पति कोठार मे पैरा धरने गये थे जैसे ही घर के अंदर गई पानी भर रही थी पीछे से आरोपी मेरे कमर एवं छाती को छूने लगा और मां बहन की गाली दे रहा था और हाथ में रखे सीमेंट के ईट से मेरे माथे को मार दिया और जब चिल्लाई तब अपना मोबाईल मोटर सायकल छोडकर भाग गया घटना को आस पास के लोग देखे है रिपोर्ट करती हु कार्यवाही की जाये प्रर्थिया की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 74,75,331(5) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है इस मामले में आरोपी पक्ष के परिजनों का कहना है कि मामला जमीनी विवाद का है हमारा लड़का उनके घर का वीडियो घर के बाहर से बना रहा था जिसे जबरदस्ती छेड़खानी के केस में फंसा कर जेल भेजने की साजिश की गई है हमारे लड़का के बारे मे गांव के लोगों से भी पूछ सकते हैं उसका आचरण सीधा-साधा है जो हाई कोर्ट में एक वकील का असिस्टेंट है उसे खुद नियम कानून की जानकारी है तो ओ ऐसा कभी नहीं कर सकता हमें संविधान पर पूर्ण विश्वास है सच्चाई सामने आने के बाद हमें न्याय जरूर मिलेगा1
- अभनपुर ब्रेकिंग इंस्टाग्राम से बहला-फुसलाकर 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म https://youtube.com/shorts/sxgDOjb43vI?si=YXdP-Fugop5t0r_k1
- MustListenSatsang वर्तमान में पूर्ण संत संत रामपाल जी महाराज हैं जो की सभी धर्म शास्त्रों को अध्ययन करके शास्त्रों के अनुसार सत्य भक्ति मार्ग बता रहे हैं जिससे लोगों के रोग दूर हो रहे हैं भयंकर से भयंकर बीमारी खत्म हो रहा है और लोगों को लाभ मिल रहा है इसका प्रमाण Sa true story युटुब चैनल पर देख सकते हैं अधिक जानकारी के लिए प्ले स्टोर से संत रामपाल जी महाराज ऐप डाउनलोड कर सकते हैं1
- नाईस सोंग1
- मोमोज़ के साथ खाई जाने वाली मेयोनेज़ का सच सामने आया है। इंटरनेट पर वायरल 15 सेकंड के वीडियो में दिखाया गया कि मेयोनेज़ असल में ज़्यादातर तेल होती है। फूड साइंस के अनुसार, इसमें कम से कम 65% वेजिटेबल ऑयल होता है। यानी हल्के दिखने वाले मोमोज़, मेयोनेज़ के साथ ऑयल-बॉम्ब बन जाते हैं। #Momos #Mayonnaise #FoodTruth #ViralReel #StreetFood #DidYouKnow #FoodFacts #HealthAlert1