Shuru
Apke Nagar Ki App…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इंदौर निवासी श्री सुशील जी की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें... इस कायराना हमले का जवाब देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री Amit Shah जी के साथ पूरा देश खड़ा है। #PahalgamTerroristAttack #पहलगाम_आतंकी_हमला
Bhupendra Rai दबंग इंडिया
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इंदौर निवासी श्री सुशील जी की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें... इस कायराना हमले का जवाब देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री Amit Shah जी के साथ पूरा देश खड़ा है। #PahalgamTerroristAttack #पहलगाम_आतंकी_हमला
More news from Damoh and nearby areas
- “जहां किताबें मुफ्त मिलती हैं, वहां भविष्य बनता है ! दमोह की ये तस्वीर दिल छू लेगी ❤️”1
- दमोह देहात थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला हादसा झोपड़ी में आग लगने से 4 माह के मासूम की हुई दर्दनाक मौत1
- घटना कल कि बताई गई गढाकोटा दमोह रोड नये पेट्रोल पम्प के आगे बाइक सवार को मारी ट्रक ने टक्कर मौके पर दो कि मौत, तहसीलदार महेश दुबे मौके पर, दोनों मृतक वकायन दमोह के बताए जा रहे हैं1
- सागर के विजय टॉकीज रोड पर शनिवार रात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू लेकर जमकर आतंक मचाया। दुकानदारों और राहगीरों पर हमला, एक युवक घायल। पूरी वारदात CCTV में कैद, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।1
- झांसी गरोठा ग्राम मोतीकटरा में दबंगई के बल पर हो रहा है अवैध खनन1
- विजयराघवगढ़ में अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, योग्यता पर लगी मुहर... आर के सैनी संजय सत्येंद्र पाठक रहे मुख्य अतिथि, अधिवक्ताओं की हर मांग पूरी करुगा.... संजय पाठक विजयराघवगढ़ तहसील अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को सत्र न्यायालय परिसर में गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक शामिल हुए और अधिवक्ताओं को न्याय, सत्य और सेवा के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश दिया। मंचासीन अतिथियों मे मुख्य अतिथि विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक वशिष्ठ अतिथि वाईस चेयरमैन स्टेट बार काउंसिल जबलपुर के आर के सैनी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश जैन कार्यक्रम की अध्यक्षा रवि दिक्षित विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर शिवदत्त उर्मलीया जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान राजेश सोनी अमित सिंड उद्योगपति पीडी अवस्थी अमित शुक्ला संजू परौहा रंगलाल पटेल आदी अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर दिप प्रज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत सभी अधिवक्ताओं ने किया तथा नव निर्वाचित अधिवक्ता पदाधिकारियों का स्वागत छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने किया सर्व प्रथम नव निर्वाचित अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्धकी ने अपने उद्वोधन मे अभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए अधिवक्ता संग की कुछ समस्याएं बताई व चिंहित विभिन्न कार्य कराने के लिए विधायक से मांग की। उद्बोधन की कडी मे आर के सैनी वाईस चेयरमैन स्टेट बार काउंसिल ने अपने उद्बोधन मे कहा की नूर मोहम्मद सिद्धकी मे वह सारी खुशियां है जो एक अच्छे निर्णायक अधिवक्ता मे होनी चाहिए अधिवक्ताओं ने उचित व्यक्ति को अपना मद दिया योग्यता पर मुहर लगी इस बात की खुशी है। तदपरांत विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने उदारता पूर्व माईक लेते ही कहा वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मुझे पर भरोसा जताया है उनका मानना है की मै नव निर्वाचित अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्धकी की मांगो को पूरा करुगा तो मै वरिष्ठों का सम्मान करते हुए अपने अधिवक्ताओं साथियों को निराश नही करुगा इनकी सभी मांगे पूरी करने की घोषणा कर्ता हू इन कार्यों मे चाले दस लाख लगे या पचास लाख कार्य गुडवत्ता के साथ कर अधिवक्ताओं को सौप दिया जाएगा। विधायक की उदारता देख उपस्थिति जनो ने जम कर तालियो के साथ संजय सत्येंद्र पाठक का सम्मान पढाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।2
- 🔴 फिल्मी स्टाइल पुलिस चेज, शराब तस्कर की कार पकड़ी गई — VIDEO देखिए 》 📍 Navsari, Gujarat 📰 "सच तक पत्रिका न्यूज, ✒️ "संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, 《 जबलपुर 》 --- 🔴 घटना का पूरा विवरण गुजरात के नवसारी जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस और एक शराब तस्कर के बीच फिल्मी अंदाज़ में हाई-स्पीड चेज देखने को मिला। यह पूरी घटना किसी एक्शन फिल्म के दृश्य जैसी थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। --- 🚓 कैसे शुरू हुआ पीछा? पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नवसारी पुलिस की टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस की नजर में आई। 👉 पुलिस ने जब कार चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह अचानक तेज रफ्तार में कार भगाकर फरार हो गया। 👉 स्थिति को गंभीर मानते हुए पुलिस ने तुरंत उसका पीछा शुरू कर दिया। --- 💨 कई किलोमीटर तक चला हाई-स्पीड चेज पुलिस और तस्कर की कार के बीच यह पीछा कई किलोमीटर तक चला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक— 🚗 तस्कर तेज रफ्तार में ट्रैफिक के बीच से निकलने की कोशिश करता रहा 🚓 पुलिस की गाड़ियाँ सायरन बजाते हुए उसके पीछे लगी रहीं इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोग यह नज़ारा देखकर हैरान रह गए। --- 🏃♂️ कार छोड़कर भागा तस्कर लगातार पीछा होने और पुलिस के दबाव में आकर— 👉 तस्कर ने अचानक बीच सड़क पर कार रोक दी 👉 मौका पाकर वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए पैदल ही फरार हो गया हालांकि पुलिस ने तत्काल इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी मौके से निकलने में सफल रहा। --- 🍾 कार से मिली भारी मात्रा में अवैध शराब जब पुलिस ने छोड़ी गई कार की तलाशी ली, तो उसमें से— ✔ बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियाँ बरामद की गईं ✔ आशंका है कि शराब को जिले के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाना था पुलिस ने पूरी कार को जब्त कर लिया है और शराब तस्करी के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। --- 👮♂️ पुलिस की आगे की कार्रवाई पुलिस अधिकारियों के अनुसार— 🔎 फरार तस्कर की पहचान के लिए CCTV फुटेज और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है 🔎 यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तस्कर किस गिरोह से जुड़ा है 🔎 शराब सप्लाई चेन में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या शराब तस्करों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं? ❓ क्या अवैध शराब के नेटवर्क पर और सख्त कार्रवाई की जरूरत है? ❓ क्या ऐसे मामलों में सजा और निगरानी और कड़ी होनी चाहिए? --- 📌 निष्कर्ष नवसारी की यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि अवैध शराब तस्करी किस तरह कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनती जा रही है। पुलिस की तत्परता से जहां बड़ी खेप पकड़ी गई, वहीं तस्कर का फरार होना चिंता का विषय भी है। 》 📰 सच तक पत्रिका न्यूज़ ✒️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 》 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” 》 ↪️ "सच और ज़मीन से जुड़ी खबरों के लिए, हमें फॉलो करें: Instagram Facebook YouTube 👇 》 👉 @SachTakPatrikaNews 👉@deepak_vishwakarma_891
- यह वीडियो तीन दिन पहले कि बताया गया बंडा के कॉलेज के पास फोर लाइन को क्रास करते हुए। कॉलेज की ओर चीते को जाते देखा गया है। अतः सभी नगरवासी एवं क्षेत्रवासी सावधान रहें। इसकी जानकारी प्रशासन स्तर पर दे दी गई है। एवं सभी अपने स्तर से सावधान /सतर्क रहें।1