Shuru
Apke Nagar Ki App…
*नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की ओर से मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के लिए है।* *आमंत्रण पत्र* नमो नमो क्रांति फाउंडेशन परिवार के तत्वाधान में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। *कार्यक्रम विवरण:* - दिनांक: 12 जनवरी 2026 - दिन: सोमवार - समय: 12:00 बजे - कार्यक्रम स्थल: श्री बटुक भैरवनाथ मन्दिर, करनैलगंज, गोण्डा नमो नमो क्रांति फाउंडेशन गोंडा जिला के समस्त पदाधिकारी इस शुभ अवसर पर सादर आमंत्रित हैं। आपकी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ेगी।
दीपक लखनऊ नमो नमो क्रांति प्रदेश अध्यक्ष
*नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की ओर से मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के लिए है।* *आमंत्रण पत्र* नमो नमो क्रांति फाउंडेशन परिवार के तत्वाधान में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। *कार्यक्रम विवरण:* - दिनांक: 12 जनवरी 2026 - दिन: सोमवार - समय: 12:00 बजे - कार्यक्रम स्थल: श्री बटुक भैरवनाथ मन्दिर, करनैलगंज, गोण्डा नमो नमो क्रांति फाउंडेशन गोंडा जिला के समस्त पदाधिकारी इस शुभ अवसर पर सादर आमंत्रित हैं। आपकी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ेगी।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- ग्राम समाज जमीन ना हवा परसोरा पड़ता है कब्जा हटाया नहीं गया 1962 चकबंदी हुआ था तब से लेकर अभी तक रास्ता ज्वाइन करना चाहते हैं तहसील दिवस कर्नलगंज में दर्ज कराई गई मौके डीएम साहब जांच करने वालेअधिकारी नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं हम लोग कहते हैं कि सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन है लेखपाल कानून गो रिश्वत खाकर जांच ग़लत क्यों किया गया है जब हम लोग कहते हैं कि चेक मार्ग चौहद्दी से नाप कराया जाए तो लेख पाल कानून गो नक्शा लेकर जांच करते हुए अब गांव सोनवारा जाने वाले रोड में ज्वाइन करना चाहते हैं सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन में रास्ता मांगते हुए बुजुर्ग लोगों स्वर्ग चले गए लेकिन रास्ता ज्वाइन नहीं होने देते हैं कब्जा हटाया नहीं गया गोंडा डीएम साहब जांच करने क्यों नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं चेक मार्ग चौहद्दी से नाप क्यों नहीं किया जाता है खेतों में पानी भरा जाता है औरत लड़की को पूरा गांव घूमना पड़ता है पुराने रास्ता मांगते हैं गांव के लोग उसी रास्ते पर आते जाते थे लेकिन कब्जा करने वाले लोग दत्त नगर के निवासी हैं केशव राम मिश्रा श्री राम राम ग्राम समाज जमीन पर भूमाफिया लोग कब्जा करके बैठे हैं सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन खाली कराया जाए लखनऊ सेटीम भेजा जाए यह लोग सरवरिया ब्राह्मण हैं हम लोग शक्ल दीप ब्राह्मण हूं हम लोग को सत्या जाता है योगी आदित्यनाथ जी तक मेरा संदेश पहुंचा दीजिए केशव नन्द मिश्रा कटरा विधानसभा क्षेत्र दत्त नगर कर्नल गंज हलदर मऊ ब्लाक जिला गोंडा यूपी उत्तर प्रदेश कोड नंबर 271502संदेश भेजा जाए यह लोग धमकी देते हैं कब्जा करने वाले लोग कि शक्ल दीप तुम लोग को गांव से निकल देगे हम लोग को जान औरत लड़की घर में डर रहता कि यह लोग कुछ भी कर सकते हैं गुप्ता लोग हैं हम लोग के साथ रास्ता मांगते हुए4
- धन्नाग तीर्थ (बाराबंकी)। किसानों की जीवनरेखा कही जाने वाली कल्याणी नदी आज अतिक्रमण और उपेक्षा के कारण अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रही है। यह बातें लोक भारती संगठन के प्रांतीय सह-संयोजक राम लखन शुक्ला ने धन्नाग तीर्थ पर आयोजित दोनों जनपदों की संयुक्त प्रेस वार्ता1
- Post by Ashutosh Social Activist1
- *बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: 45 वाहनों का चालान* बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 11वें दिन सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता के नेतृत्व में विभागीय टीम ने विभिन्न प्रमुख मार्गों पर चेकिंग की। इस दौरान 45 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने और मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले चालक शामिल थे। यात्री कर अधिकारी ने वाहन चालकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अपने और दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।1
- विधानसभा गोसाईगंज के सम्मानित जनता जनार्दन से आग्रह है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर माननीय लोकप्रिय जनप्रिय विधायक बड़े भैया परम आदरणीय श्री इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी जी के हाथों को मजबूत करें। और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें। 12 जनवरी समय 11.30 #मंगलसी चौराहा अयोध्या3
- जो दिखता है वही बिकता है,1
- विशेष बूथ दिवस के अवसर पर डीएम ने किया कई बूथों का निरीक्षण बीएलओ से संवाद कर दिए आवश्यक निर्देश श्रावस्ती!विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज विशेष बूथ दिवस के अवसर पर 289-भिनगा विधानसभा अन्तर्गत मतदान केन्द्र अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा के बूथ संख्या-170, 171, 172, 173, 174, 175, 176 व 177 का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित बी0एल0ओ0 को नए अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण, अपात्र का विलोपन एवं संशोधन, बी0एल0ओ0 एप पर क्वालिटी चेक ऑफ इलेक्टर फोटो आप्शन में मतदाता की फोटो को चेक करने व संशोधन हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित बी0एल0ओ0 से वार्ता की तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ससमय कार्य को सम्पादित किया जाए। इस अवसर पर सम्बंधित बूथ के बीएलओ उपस्थित रहे।1
- जिला बाराबंकी के थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा एसआईआर फार्म में संशोधन कराने के नाम अपहरण करने वाले 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन की बरामदगी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी बाराबंकी श्रितेश कुमार सिंह की बाइट1