देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस: जालौन (उरई) में भव्य विजय पर्व ध्वजारोहण व तिरंगा यात्रा जालौन, 15 अगस्त — देशभर की तरह जालौन (उरई) में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के अद्भुत माहौल के बीच मनाया गया। इस अवसर पर नगर में विजय पर्व ध्वजारोहण यात्रा व भव्य तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि रहे— भानुप्रताप सिंह वर्मा (पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार) डॉ. घनश्याम अनुरागी (पूर्व सांसद व जिलाध्यक्ष, जालौन) गोरी शंकर वर्मा (सदर विधायक, उरई) श्री मूलचरन (MLA, कोंच–माधोगढ़) उर्वजा दीक्षित (भाजपा, उरई) साथ ही जिले के अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा का मार्ग दोपहर बाद यह यात्रा उरई टाउनहॉल से प्रारंभ होकर घण्टा घर, गोपालगंज, तथा प्रमुख चौराहों से होती हुई पुनः टाउनहॉल मैदान पहुँची। रास्ते भर दुकानदारों व आम नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। देशभक्ति का अद्भुत वातावरण “वंदे मातरम”, “भारत माता की जय”, “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” जैसे नारों से पूरा नगर गूंज उठा। जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पत्रकार व सामाजिक संगठन की सक्रिय भागीदारी शाक्यसन्देश भारत दर्शन न्यूज़ टीम सहित कई पत्रकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस यात्रा में भाग लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।
देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस: जालौन (उरई) में भव्य विजय पर्व ध्वजारोहण व तिरंगा यात्रा जालौन, 15 अगस्त — देशभर की तरह जालौन (उरई) में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के अद्भुत माहौल के बीच मनाया गया। इस अवसर पर नगर में विजय पर्व ध्वजारोहण यात्रा व भव्य तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई,
जिसमें हजारों नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि रहे— भानुप्रताप सिंह वर्मा (पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार) डॉ. घनश्याम अनुरागी (पूर्व सांसद व जिलाध्यक्ष, जालौन) गोरी शंकर वर्मा (सदर विधायक, उरई) श्री मूलचरन (MLA, कोंच–माधोगढ़) उर्वजा दीक्षित (भाजपा, उरई) साथ ही जिले के अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा का मार्ग दोपहर
बाद यह यात्रा उरई टाउनहॉल से प्रारंभ होकर घण्टा घर, गोपालगंज, तथा प्रमुख चौराहों से होती हुई पुनः टाउनहॉल मैदान पहुँची। रास्ते भर दुकानदारों व आम नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। देशभक्ति का अद्भुत वातावरण “वंदे मातरम”, “भारत माता की जय”, “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” जैसे
नारों से पूरा नगर गूंज उठा। जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पत्रकार व सामाजिक संगठन की सक्रिय भागीदारी शाक्यसन्देश भारत दर्शन न्यूज़ टीम सहित कई पत्रकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस यात्रा में भाग लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।
- Post by Journalists1
- हरिओम तिवारी1
- नगर वार्ड नंबर 12 सत्तेश्वर पश्चिम सुपरवाइजर सफाई नायक राहुल जी ने श्री सत्तेश्वर मन्दिर औरैया परिसर में नियमित साफ सफाई किया वादा मोहल्ले वासी भी सहयोग करें धन्यवाद #SwachhSurvekshan2025 #myभारत #DMauraiya #NarendraModi अरविंद तिवारी Mera Yuva Bharat - MY Bharat Aravind Kumar myभारत #मेराऔरैया1
- जालौन अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घर में बने गैराज में 25 वर्षीय अमरेन्द्र तिवारी का शव लटका मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जालौन कोतवाली क्षेत्र के कुंठौंदा खुर्द गांव का है मामला1
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक आज तीसरा दिन हो गया है आशाओं की अनशन का पल्स पोलियो का कार्य भी रुका हुआ पड़ा है1
- राधे राधे1
- सरफ़राज़ खान ने 15 बॉल में 50 रन बना डाले, सरफ़राज़ एक बेहतरीन प्लेयर है, सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि टी-20 में भी उनका परफॉरमेंस सोच से ऊपर का है। 22 गेंदों पर 73 रनों कि ये पारी उसका सबूत है।1
- लाखों करोड़ों रुपए के सिर्फ शौचालय बनाए जाते हैं एवं अभी तक बनाए गए हैं औरैया नगर में जिनमें हमेशा ताला लगा रहता है क्या शौचालय ताला लगाने के लिए बनाए जाते हैं सुलभ शौचालयों का क्या उपयोग है क्या सरकार के दिशा निर्देश नियम होते हैं किस आधार पर योजनाएं आती है उन पर जमीन पर उस आधार पर कार्य क्यों नहीं होता है चड्ढा टॉकीज के सामने बदनपुर दक्षिणी वार्ड 23 तालाब में बने टैक्सी स्टैंड में साथ शौचालय हमेशा बंद ही रहते हैं एवं ज्यादातर शौचालय बंद हीरहते हैं जो सरकार के द्वारा या नगर पालिका परिषद औरैया द्वारा बनवाए जाते हैं सभी शौचालय की जांच की जा सकती है की शौचायलयों का कितना प्रयोग हुआ है क्या हाल है क्या स्थिति है जितने भी अभी तक औरैया नगर में बनवाए गए हैं जहां-जहां भी सरकारी बजट खर्च योजनाओं के माध्यम से निर्माण हुआ है जब से निर्माण कराया गया है कभी शुरू ही नहीं किए गए क्या शौचालय निर्माण कार्य सिर्फ कमीशन खोरी बजट बर्बाद करने के लिए बनाए जाते हैं और जिनको संचालित करने वाले लोग अपनी जिम्मेदारी को बिल्कुल भूल जाते हैं ना ही साफ सफाई से मतलब है ना ही ओरैया में फुटपाथों में रह रहे लोग कहां खुले में शौच के लिए जा रहे हैं यह भी मतलब नहीं यही आदर्श नगर पालिका है यही स्मार्ट सिटी है यही एजेंडा और प्रोपागेंडा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है औरैया नगर में इतनी लापरवाही क्यों है नगर पालिका परिषद औरैया की इसका कौन जवाब देगा कौन कार्रवाई करेगा #nppauraiya #myभारत #SwachhSurvekshan2025 #NarendraModi #geetashakya #MYogiAdityanath #DMauraiya #KeshavPrasadMaurya #मेराऔरैया #bjp4in1