पंचायती राज चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित परसाद। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक तनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष शिवलाल सिंह मीणा के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की गई। जिसमें मंडल में आने वाले 9 ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उदयपुर देहांत जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा सलूंबर, जिलाध्यक्ष परमानंद मेहता, लक्ष्मीनारायण पंड्या पूर्व विधायक बसन्ती देवी मीणा, आदिवासी सलूंबर के जिलाध्यक्ष अशोक मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौधरी, जिला परिषद सदस्य केशव लाल कटारा, मोडीलाल,मंडल अध्यक्ष शिवलाल मीणा परसाद, ठाकुर साहब हर्षवर्धन, जयसमंद उपप्रधान प्रतिनिधि देवी सिंह, डेलवास सरपंच पन्नालाल मीणा, खरबर बी सरपंच जीवत मीणा,पंचायत समिति सदस्य नागेन्द्र मीणा, राम जी, सत्यपाल सिंह, नितेश मीणा, अमित जैन, मणिलाल लाल वेद, भरत वेद, हरीश मीणा, शुभम् जैन, जगदीश, गौतम, थावरचंद, उपसरपंच नाल हाजाराम डेलवास, कैलाश मीणा, प्रकाश मीणा, रोडीलाल, थावरा जी, प्रताप, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पंचायती राज चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित परसाद। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक तनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंडल अध्यक्ष शिवलाल सिंह मीणा के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की गई। जिसमें मंडल में आने वाले 9 ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उदयपुर देहांत जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा सलूंबर, जिलाध्यक्ष परमानंद मेहता, लक्ष्मीनारायण पंड्या पूर्व विधायक बसन्ती देवी मीणा, आदिवासी सलूंबर के जिलाध्यक्ष अशोक मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौधरी, जिला परिषद सदस्य केशव लाल कटारा, मोडीलाल,मंडल अध्यक्ष शिवलाल मीणा परसाद, ठाकुर साहब हर्षवर्धन, जयसमंद उपप्रधान प्रतिनिधि देवी सिंह, डेलवास सरपंच पन्नालाल मीणा, खरबर बी सरपंच जीवत मीणा,पंचायत समिति सदस्य नागेन्द्र मीणा, राम जी, सत्यपाल सिंह, नितेश मीणा, अमित जैन, मणिलाल लाल वेद, भरत वेद, हरीश मीणा, शुभम् जैन, जगदीश, गौतम, थावरचंद, उपसरपंच नाल हाजाराम डेलवास, कैलाश मीणा, प्रकाश मीणा, रोडीलाल, थावरा जी, प्रताप, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- 🔹🔹 *बड़ी खबर* 🔹🔹 *पुलिस की रिपोर्ट को आधार मानते हुए कोर्ट ने संत आशारामजी बापू के खिलाफ केस को किया बंद?* 👇🏻👇🏻👇🏻 https://youtu.be/iDHuF43bUaE 💁🏻♂️ *इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें साथ ही लाईक कॉमेंट भी अवश्य करें*4
- Post by Manohar Lal Dama1
- चारभुजा नाथ दर्शन संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1
- चित्तौड़गढ़ निलोद ✍️राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में 2400 वर्गफुट टीन शेड का निर्माण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में आधारभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय कार्य संपन्न हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बबली अग्रवाल, विद्यालय परिवार एवं श्री विनोद जी यादव के अथक प्रयासों से चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड के CSR प्रमुख डॉ. प्रवीण जी यादव के सहयोग से विद्यालय परिसर में 40×60 फीट (2400 वर्गफुट) का टीन शेड (डॉम) निर्मित कराया गया। यह निर्माण भामाशाह चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड, उदयपुर के अंतर्गत किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के लिए सुरक्षित स्थान मिलेगा। विद्यालय परिवार ने इस सराहनीय योगदान के लिए संस्था एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।1
- होटल में छापा, ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ गुजरात के तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों के लेन-देन की आशंका सिरोही।सरूपगंज पुलिस ने होटल में दबिश देकर ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर चल रहे ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस कार्रवाई में गुजरात निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित बैंकिंग दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में राकेश कुमार, महेश भाई एवं हितेश कुमार शामिल हैं। आरोपी मोटे मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों से ठगी कर रहे थे।इलेक्ट्रॉनिक व बैंकिंग सामग्री बरामद छापे के दौरान पुलिस ने 18 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 लैपटॉप, 1 डोंगल, 10 सिम कार्ड एवं 12 डायरियां बरामद की हैं। इसके अतिरिक्त ठगी से जुड़े लेन-देन के सबूत के तौर पर 9 बैंक खाता डायरियां, 3 चेक बुक तथा 15 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। ठगी में प्रयुक्त दो कारों को भी पुलिस ने सीज किया है।1
- पिंडवाड़ा से बड़ी खबर सरूपगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर बड़े फ्रॉड रैकेट का खुलासा राजहंस होटल पर दबिश, तीन आरोपी गिरफ्तार मोबाइल, लैपटॉप व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद बैंक से जुड़े अहम दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे अनाधिकृत ऐप से गेमिंग के जरिए करते थे ठगी करोड़ों रुपये के लेनदेन की जानकारी आई सामने फ्रॉड की रकम हवाले से बाहर भेजने का खुलासा SHO ओमप्रकाश चौधरी की टीम पूछताछ में जुटी1
- सेवाड़ी मिठड़ी नदी हत्या कांड का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार गठित पुलिस टीम व सहयोगियों की अहम भूमिका बाली।पाली। जिला पुलिस अधीक्षक पाली श्री आर्दश सिधू आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2026 को चौकी प्रभारी सेवाड़ी महेन्द्रसिंह (सउनि) को सरहद सेवाड़ी स्थित मिठड़ी नदी के रप के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कुचली हुई लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर थानाधिकारी बाली परबतसिंह (निरीक्षक) को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद वृताधिकारी वृत बाली श्री पारसराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री जयसिंह तंवर, थानाधिकारी बाली परबतसिंह निरीक्षक, पुलिस थाना बाली, चौकी सेवाड़ी, बारवा एवं बिजापुर का जाप्ता तथा जिला विशेष शाखा पाली एवं साइबर सैल की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एफएसएल, एमओबी व एमआईयू टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करवाया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर मिली मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक की पहचान की गई। मृतक के भाई मुकेश कुमार ने शव की पहचान अपने बड़े भाई सुरेशकुमार पुत्र हंसाराम (उम्र 31 वर्ष), निवासी रायदरा फली, कुंडाल, तहसील बाली, जिला पाली के रूप में की। गठित विशेष टीम प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी बाली पारसराम चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें— परबतसिंह, निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बाली, जिला पाली राजेन्द्रसिंह, उपनिरीक्षक, प्रभारी जिला विशेष शाखा पाली महेन्द्रसिंह, सउनि, चौकी प्रभारी सेवाड़ी, पुलिस थाना बाली (विशेष भूमिका) कमल कुमार, सउनि, पुलिस थाना बाली महेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल 845, प्रभारी चौकी बारवा (विशेष भूमिका) रूपसिंह, हैड कांस्टेबल 1237, प्रभारी चौकी बिजापुर (विशेष भूमिका) गौतम आर्चाय, मुख्य आरक्षी 531, प्रभारी साइबर सैल पाली टीम के सहयोगी बनवारीलाल, कांस्टेबल 1798 जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल 1840 सुमेरसिंह, कांस्टेबल 1306 शंकर देशवाल, कांस्टेबल 1371 प्रवीणसिंह, कांस्टेबल 425 शंकर कुमार, कांस्टेबल 1863 (विशेष भूमिका) दिलीप कुमार, कांस्टेबल 1786 अशोक कुमार, कांस्टेबल 1858 मोरध्वज, कांस्टेबल 1715 गोविन्द, कांस्टेबल 1850 श्रीमती हीना, महिला कांस्टेबल 449 नरेश कुमार, कांस्टेबल 1832 आरोपियों की गिरफ्तारी टीम द्वारा गहन अनुसंधान, सुरागरसी एवं साइबर तकनीक की सहायता से वनाराम पुत्र पुराराम (32 वर्ष) एवं सुरेशकुमार पुत्र पुराराम (23 वर्ष) निवासी उखलियात थाना बेकरिया जिला उदयपुर, हाल पीपला थाना बाली जिला पाली को दस्तयाब किया गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिस पर दोनों को प्रकरण संख्या 08/2026, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।2
- hari.om3