**बिग ब्रेकिंग – प्रतापगढ़** *प्रतापगढ़ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां किन्नर समाज से जुड़ी अंजलि सिंह किन्नर ने अपनी सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है* । अंजलि सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दूसरे समुदाय के कुछ किन्नर उन पर लगातार जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं। अंजलि सिंह का कहना है कि उन्हें कई दिनों से लगातार मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके अनुसार, कुछ किन्नर उनसे न केवल धर्म परिवर्तन की बात कर रहे हैं, बल्कि मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियाँ भी मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग जबरदस्ती उनके धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और समाज में उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की मान्यताओं के अनुसार जीवन जीती रही हैं और किसी भी प्रकार के दबाव में आकर धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी। अंजलि सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में किन्नर समाज भी सुरक्षित महसूस करे और उन्हें उनके अधिकारों के साथ सम्मानपूर्वक जीने का अवसर दिया जाए। मामला सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर भी यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। अंजलि सिंह ने जिला प्रशासन से भी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। इस घटना ने न केवल प्रतापगढ़ में बल्कि पूरे प्रदेश में किन्नर समाज की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।
**बिग ब्रेकिंग – प्रतापगढ़** *प्रतापगढ़ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां किन्नर समाज से जुड़ी अंजलि सिंह किन्नर ने अपनी सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है* । अंजलि सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दूसरे समुदाय के कुछ किन्नर उन पर लगातार जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं। अंजलि सिंह का कहना है कि उन्हें कई दिनों से लगातार मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके अनुसार, कुछ किन्नर उनसे न केवल धर्म परिवर्तन की बात कर रहे हैं, बल्कि मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियाँ भी मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग जबरदस्ती उनके धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और समाज में उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की मान्यताओं के अनुसार जीवन जीती रही हैं और किसी भी प्रकार के दबाव में आकर धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी। अंजलि सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में किन्नर समाज भी सुरक्षित महसूस करे और उन्हें उनके अधिकारों के साथ सम्मानपूर्वक जीने का अवसर दिया जाए। मामला सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर भी यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। अंजलि सिंह ने जिला प्रशासन से भी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। इस घटना ने न केवल प्रतापगढ़ में बल्कि पूरे प्रदेश में किन्नर समाज की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।
- User5470Raniganj, Pratapgarh🤝on 5 November
- User2017Raniganj, Pratapgarh👏on 23 October
- User2017Raniganj, Pratapgarh😂on 23 October
- Om PrakashKunda, Pratapgarh💣on 18 October
- रायबरेली में 14वें रायबरेली महोत्सव के उद्घाटन मौके पर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने एसआईआर (SIR) को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर कड़ा प्रहार करते हुए सीधे रायबरेली सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी को “सिरफिरा सांसद” बताते हुए कहा कि एसआईआर के नाम पर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा— “राहुल गांधी एसआईआर के विरोध में पैदल यात्रा तक कर चुके हैं, लेकिन बिहार चुनाव में जनता ने विपक्ष को उसकी असली हैसियत बता दी। जीआईसी ग्राउंड में आयोजित महोत्सव के मंच से दिए गए इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #Raebareli #DineshPratapSingh #RahulGandhi #SIR #BiharElection #RaeBareliMahotsav #Politics #BreakingNews #OmShankarShukla Dinesh Pratap Singh Rahul Gandhi Rakesh Singh Ankit Singh Rathore1
- Post by Raju Yadav2
- अमरेंद्र कुमार पांडे ( पप्पू पांडे ) जी 22 दिसंबर को अर्पण करेंगे मां थावे भवानी माता को भव्य सोने का मुकुट 📿🤗| बिहार के प्रसिद्ध थावे वाली माता के मंदिर में चोरी, मां दुर्गा का सोने का मुकुट लेकर चोर फरार👣💔| #Thawe #थावे #Gopalganj थावे मंदिर थावे मंदिर, बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित एक प्रसिद्ध शक्ति पीठ है, जो देवी माँ थावे वाली को समर्पित है। यह मंदिर भक्तों के बीच अपनी चमत्कारी शक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। #amrendrapandey #pappupandey #thawemandir #thawedurgamandir1
- doctor SK Sharma prayagraj mein1
- बिहू अटैक फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रयागराज के नाज़ हास्पिटल में कलाकारों को देखने उमड़ा हुजूम*1
- तीर्थराज में लूटराज के आगे लाचार सरकारी साम्राज्य ---- अनहोनी को दावत देते लोभीराज। एडवोकेट आर के पाण्डेय संगम, प्रयागराज। अतिशय लालच किसी को किस हद के नीचता तक ले जा सकती है जोकि गंगा की कसम तो छोड़िए गंगा के जलधारा में भी जानबूझकर अधर्म कराती है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तथाकथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस का ढोल पीटने वाली वर्तमान शासन प्रशासन के नाक के नीचे नहीं बल्कि आंख सी आंख मिलाकर खुले आम तीर्थयात्रियों से नाविकों की लूट का प्रतिदिन का खेल है जोकि तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर प्रतिदिन देखने को मिलता है। प्रत्यक्षदर्शियों व पीड़ित तीर्थयात्रियों के अनुसार तीर्थराज प्रयागराज में परम पावन मां गंगा - यमुना - सरस्वती के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए सैकड़ों व हजारों किमी दूर से आए तीर्थयात्रियों से यहां के नाविक निर्धारित राशि से कई गुना अधिक धनराशि खुले आम शासन प्रशासन के अधिकारियों के सामने ही वसूलते हैं। इतना ही नहीं यह सुनियोजित लूटराज इतना प्रबल है कि सभी नाविक एकमत होकर प्रतिदिन इस घटना को अंजाम देते हैं तथा क्षमता से अधिक सवारी नाव में भरकर खुले आम अनहोनी को दावत देते हैं। यक्ष सवाल तो यह है कि शासन प्रशासन के अधिकारी अपने आंखों के सामने प्रतिदिन घटने वाली उपरोक्त दुखद घटनाओं पर कब तक अपने आंख, कान, मुंह बंद रखेंगे?1
- कौशाम्बी | कनैली सीएचसी कनैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण उत्सव (1–31 दिसंबर) को लेकर अधीक्षक डॉ. मुक्तेश द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी सीएचओ, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि केएन दुबे व यूनिसेफ प्रतिनिधि राम निरंजन मौजूद रहे। 👉 प्रत्येक सत्र के बाद ड्यू-लिस्ट तैयार करने व एक दिन पूर्व अपडेट के निर्देश 👉 यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण का तत्काल अपडेट अनिवार्य 👉 कुपोषित बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर नियमित फॉलोअप 👉 टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों की पहचान कर शीघ्र टीकाकरण 👉 सुपरवाइजरों को शत-प्रतिशत टीकाकरण पर ही पूर्ण वेतन का निर्देश 👉 टीबी मुक्त अभियान के तहत अधिक से अधिक आईडी बनाने पर जोर अधीक्षक ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से जिम्मेदारीपूर्वक कार्य कर अभियान को सफल बनाने की अपील की। #Kaushambi #KanailiCHC #टीकाकरणउत्सव #ImmunizationDrive #Vaccination #HealthDepartment #PublicHealth #UPHealth #UWIN #EKavach #PoshanAbhiyan #TBMuktBharat #UNICEF #WHO #CommunityHealth #HealthcareWorkers #MissionMode1
- रायबरेली लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा में सनसनी खेज वारदात महिला की बांका से काटकर हत्या, नामजद हत्यारोपित ने जहर खाकर की आत्महत्या घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा उपजिलाधिकारी लालगंज मिथिलेश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी अमित सिंह लालगंज कोतवाल प्रमोद सिंह #जगतपुरभिचकौरा #सीमापासवानहत्या #बांकासेहत्या #सरेनीविधानसभा #घरेलूहिंसा #अपराधसमाचार #रायबरेलीक्राइम #महिलाअपराध SP Raebareli #UPPolice #उत्तरप्रदेशपुलिस #UPP #UttarPradeshPolice #PoliceAction #LawAndOrder #CrimeControl #RaeBareliPolice1