Shuru
Apke Nagar Ki App…
गुरुदीन वर्मा
More news from राजस्थान and nearby areas
- जालौर शुक्रवार को तिलक द्वार के बाहर स्थित लक्ष्मी उद्यान में बच्चों के लिए लगाए गए झूले ताले में लटकते हुए नजर आए, वही उद्यान में फिसल पट्टी भी टूटी हुई पड़ी है इसी तरह शहर के सूरजपाल के बाहर सोनगरा बाल उद्यान वह रेलवे स्टेशन रोड स्थित नेहरू पार्क में भी शहर वासियों के लिए बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां व व्यायाम करने के लिए लगाई के उपकरण भी धूल चाटते हुए टूटे हुए पड़े हैं नगर परिषद की अनदेखी के चलते शहर वासी को पार्क में दो पल सुकून के निकलने पर मुश्किल हो रहे हैं शहर वासी दिनेश सोलंकी ने बताया नगर परिषद को शहर के उद्यानों की स्थितियों में सुधार लाना होगा1
- जालौर मांगे ट्रेन1
- सांवरिया सेठ की जय हो संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- *क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति का 14 वा स्थापना दिवस मनाया समाज की एकता व शिक्षा पर दिया जोर* फालना। पाली फालनाक्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना के 14 वें स्थापना दिवस पर आम सभा का आयोजन निकट के निम्बेश्वर महादेव प्रांगण में विधायक पुष्पेंद सिंह राणावत के आतिथ्य व अध्यक्ष दिनेश सरगरा की अध्यक्षता, संरक्षक मनोज सोलंकी की उपस्थिति में किया गया विधायक राणावत का समाज की परम्परा अनुसार साफा व मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया। विधायक ने एक शिष्ट मण्डल को जयपुर आकर स्वयं साथ रहते हुए छात्रावास आवंटन भूमि का भु उपयोग परिवर्तन केलिए सम्पूर्ण दस्तावओं की कमियों को पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने समाज में शिक्षा में जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में जागरूकता से ही समाज का विकास होता है मीडिया प्रभारी भरत गेहलोत ने बताया कि आम सभा में अध्यक्ष सरगरा ने छात्रावास भूमि, शिक्षा संबल, समाज उद्धार व विकास कार्यों पर चर्चा की वर्तमान में अध्ययनरत समाज के कमजोर वर्ग के बालकों को सहयोग प्रदान करने व शिक्षा से वंचित समाज के बालक बालिकाओं को सहायता प्रदान करने पर चर्चा की। कोषाध्यक्ष जीवाराम चौहान ने आय-व्यय का लेखा जोखा दिया। इस मौके पर जिला महामंत्री भरत त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धावत, सचिव छोगाराम बामणिया, उपाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, किरणराज बालराई, दुर्गेश चौहान, राजकुमार चौहान, पुखराज ख़ेवाड़, रतन गहलोत, भरत कुमार, मुकेश मारू, प्रवीण मारू, देवाराम दाणेशा, अमृत भंदेशा, गौरव परमार, बसंत कुमार, मदन मारू, प्रताप चौहान, रमेश कुमार, सुरेश परमार, बाबूलाल भूरावत, चम्पालाल, श्रवण चौहान, भैराराम, मनीष परमार, मदन धानक, रवि दत्ता, प्रकाश, जगदीश, खीमाराम सहित समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों ने भाग लिया क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति के स्थापना दिवस पर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का स्वागत करते हुए क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति के स्थापना दिवस पर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत जानकारी देते हुए।2
- मेरा नया सॉन्ग आ रहा है यूट्यूब चैनल `~ https://youtube.com/@madhavlalbairwa6082?si=aLUzJEGXNI02NjOG1
- जालौर शुक्रवार को राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के सहित जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, आयोजित पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में जालौर जिले के विकास पर विस्तार पूर्वक चर्चा भी की गई1
- 108वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर हुआ संपन्न। बाली। पाली बाली/एस.एम. ज्वेलर्स परिवार, मुंबई–बाली द्वारा मातृ कन्नाबेन पुखराज संघवी एवं इडियम ग्रुप परिवार मुंबई–सादड़ी की ओर से मातृ जीतिबेन मांगीलाल जैन की पुण्यतिथि के अवसर पर 108वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान, आबूरोड, जिला अंधता निवारण समिति, पाली एवं ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र, बाली के सहयोग से संपन्न। शिविर का उद्घाटन पुष्पेन्द्र सिंह राणावत (विधायक, बाली) द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया न। शिविर स्थल एच पी. गैस एजेंसी के सामने, निम्बेश्वर धाम, ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र, बाली में। आयोजकों के अनुसार शिविर में सभी मरीजों की निःशुल्क नेत्र जांच की की। विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों से जांच अवश्य करवाने की अपील की गई है। जरूरतमंद मरीजों को अत्याधुनिक जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण सहित पूर्णतः निःशुल्क सुविधा प्रदान की गई। ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों के ऑपरेशन ग्लोबल अस्पताल, आबूरोड या माउंट आबू में किए जाएंगे। शिविर में आने वाले मरीजों से आधार कार्ड साथ लाने का आग्रह किया गया है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाया3
- Post by District.reporter.babulaljogawat1