Shuru
Apke Nagar Ki App…
रावतभाटा में 5 साल बाद वापस लोटी हाटचौक की रोनक। बसों का संचालन हुआ शूरू। रावतभाटा में 5 साल बाद वापस लोटी हाट चौक की रोनक। बसों का संचालन हुआ शूरू। दुकानदारों में खुशी की लहर। रावतभाटा स्थित हाट चौक में काफी समय से दुकानदार मांग कर रहे थे कि बसों का संचालन हाटचौक बाजार से किया जाए। जिससे हमारी दुकानें सही से चले। 8 जनवरी को रावतभाटा नगरपालिका द्वारा हाट चौंक में दुकानों के बाहर हो रहें अतिक्रमण को हटाकर 9 जनवरी से बसों का संचालन किया गया। जिससे दुकानदारों में छाई खुशी की लहर।
Pawan Mehar
रावतभाटा में 5 साल बाद वापस लोटी हाटचौक की रोनक। बसों का संचालन हुआ शूरू। रावतभाटा में 5 साल बाद वापस लोटी हाट चौक की रोनक। बसों का संचालन हुआ शूरू। दुकानदारों में खुशी की लहर। रावतभाटा स्थित हाट चौक में काफी समय से दुकानदार मांग कर रहे थे कि बसों का संचालन हाटचौक बाजार से किया जाए। जिससे हमारी दुकानें सही से चले। 8 जनवरी को रावतभाटा नगरपालिका द्वारा हाट चौंक में दुकानों के बाहर हो रहें अतिक्रमण को हटाकर 9 जनवरी से बसों का संचालन किया गया। जिससे दुकानदारों में छाई खुशी की लहर।
More news from Chittorgarh and nearby areas
- रावतभाटा में सकल हिंदू समाज ने किया विरोध प्रदर्शन। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पूतला फूंक कर गृहमंत्री के नाम रावतभाटा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। हिंदू जागरण मंच के खंड युवा प्रमुख प्रवीण लाड़ एवं नगर संयोजक दिनेश ठाकुर ने बताया रावतभाटा का सकल हिंदू समाज, हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़कों पर उतरा और जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही बांग्लादेश अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका गया। गृहमंत्री के नाम रावतभाटा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। रावतभाटा स्थित अंबे माता मंदिर चौराहे पर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागरण मंच के संपर्क प्रमुख चंद्र सिंह भाटी द्वारा किया गया। बांग्लादेश में हो रही घटनाओं से हिंदू जागरण मंच की महिला प्रमुख आशा व्यास, विप्र फाउंडेशन के हरिओम शर्मा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष नानूराम अहीर, पेंशनर समाज अध्यक्ष शंभू लाल दशौरा, बार संगठन महामंत्री राहुल जैन , पंजाबी समाज अध्यक्ष बाल किशन गुलाटी किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह हाडा, प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बारेशा, सहित कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया एवं बांग्लादेश सरकार को सीधे सीधे चेतावनी दी एवं गृहमंत्री से बांग्लादेश सरकार पर कार्रवाई की मांग की गई। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ता बंधु बांग्लादेश सरकार का पुतला लेकर वाहन रैली के रूप में अंबे माता सर्कल से थाना चौराहा प्रताप मार्केट, चेतक मार्केट, होते हुए कामधेनु चौराहे पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं द्वारा कामधेनु चौराहे पर जमकर नारेबाजी की गई। एवं पुतला दहन किया गया।2
- rawatbhata purana bas stand1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। चल रहा है बाक युद्ध और आरोपी की लड़ाई मीडिया की सीडीओ पर चढ़कर। हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में गए प्रहलाद गुंजल को कांग्रेस में तबज्जों नहीं मिल रही है। जिला कार्यकारिणी का सदस्य से लेकर प्रदेश में कोई पद नहीं दिया जा रहा है। 2 वर्ष गुजर गए हैं। अब वह अपनी पुरानी गुरु वसुंधरा राजे के इशारे पर स्पीकर ओम बिरला और उनके ओएसडी राजीव दत्ता को बदनाम करने की अंनगर्ल बयान बाजी कर रहे हैं। झूठ बोलने में माहिर प्रहलाद गुंजल जिनकी मीडिया की व्हाइट का खंडन जिनका पाटनरी में स्पीकर ओम बिरला का नाम लिया था। खंडन अमर पंजाबी ग्रुप के डायरेक्टर कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता बद्री गुर्जर कर रहे हैं। पूर्व में शहर अध्यक्ष राकेश जैन ने बहुत गंभीर आरोप लगाए उसका भी वह अभी तक जवाब नहीं दे पाए। कुल मिलाकर प्रहलाद गुंजल अब राज्यसभा में जाने के लिए फड़फड़ा रहे हैं। राज्यसभा तो बहुत दूर विधायक शांति धारीवाल 2029 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं लेने देंगे.। और वह फिर पलटू राम बनकर भाजपा की की शरण में आएंगे।1
- #TughlaqiFarman अब स्कूल परिसर से कुत्ते भगाने का काम करेंगे शिक्षक, शिक्षा को मज़ाक बनाकर रख दिया है इस सरकार ने, हैड माड़साब भी कम कोई न, एक बार में ही ऐसा इलाज किया है कि शायद ही कभी नजर आए...1
- रॉयल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ सातलखेड़ी सातलखेड़ी दशहरा मैदान स्थित क्रिकेट मैदान पर रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान लक्ष्मण सिंह नयागांव, रोशन मंसूरी, बंटी यादव, बीनू यादव, नवीन यादव ,कमल महावर, दीपक मेहरा , मांगीलाल चारण आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।शुभारंभ मैच मोड़क व रॉयल क्रिकेट क्लब सातलखेड़ी के बीच हुआ। मोड़क टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए मोड़क की टीम ने 87 रन बनाए। जवाब में रॉयल क्रिकेट क्लब सातल खेड़ी 10 रन से पराजित हो गई। मैच के हीरो मोड़क की टीम से धीरज रहे जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोठवाल ने बताया कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद अपने जीवन का अंग होना चाहिए ताकि हमारे शारीरिक और मानसिक क्षमता बड़े उन्होंने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए हमें खेल की और अग्रसर होना चाहिए सरपंच प्रतिनिधि ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।2
- भटवाड़ा अमझार सड़क पर बड़ा हादसा टला दिल्ली से इंदौर जा रही निजी बस रोग साइट से 8 लेने पर जाने के लिए जा रहीं तभी शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वें सीधे आ रहा ट्रक नयागांव निर्माणधीन टनल के पास सड़क पर हों रहें किचड़ से बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पुणा से दिल्ली जा रहें ट्रक से जा टकराई बस में 15-20 यात्री सवार थें हादसे के बाद यातीयो में चिक पुकार मच गई,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों कि मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ घटना में चालक को हल्की-फुल्की चोटी आईं,10
- नैनवा में किसान आंदोलन1
- गंगरार थाना पुलिस ने अवैध अफीम तस्करी में दो साल से फरार दस हजार रुपये का ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार। चित्तौड़गढ़ 10 जनवरी 2026 । तीन किलों से अधिक अवैध अफीम तस्करी में संलिप्त दो साल से फरार वांछित दस हजार रूपये के ईनामी आरोपी को गंगरार पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मध्यप्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया है। चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी किये जाने के अनुक्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी गंगरार शिवन्या सिंह के सुपरविजन में साईबर सेल जिला चित्तौड़गढ़ के हैड़ कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रामवतार तथा पुलिस थाना गंगरार के कांस्टेबल बाबूलाल व सुनिल कुमार द्वारा वांछित आरोपी की तलाश हेतु उनके निवास स्थान व सम्भावित ठिकानों पर मुखबीर के जरिये सुचना प्राप्त कर दबिश दी गई। घटना के अनुसार 11 मार्च 2024 को थानाधिकारी थाना चन्देरिया ने नाकाबन्दी के दौरान कार्यवाही करते हुए चोगावडी हाईवे पुलिया के नीचे आजोलिया का खेड़ा निवासी नारायण लाल पिता प्रभु जाति जाट निवासी सालेरा थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ़ से 03 किलो 90 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया था। टीम ने आसुचना संकलन करते हुए करीब दो साल पूर्व 03 किलो 90 ग्राम अवैध अफीम जब्ती के मामले में फरार दस हजार रूपये का ईनामी वांछित आरोपी 30 वर्षीय सत्तु उर्फ सत्यनारायण जाट पुत्र नारूजी जाट निवासी लाखा का खेड़ा थाना बिजयपुर को मध्यप्रदेश के नीमच जिले से गिरफ्तार किया। आरोपी के अन्य साथीगण पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है। प्रकरण में संलिप्त आरोपी प्रकरण दर्ज होने के उपरान्त से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये घर से फरार हो अन्य निकटवर्ती राज्यों में फरारी काट रहा था।1