Shuru
Apke Nagar Ki App…
अवधी देहाती सूटिंग निठल्लू बाबा
ई-रेडियो अवध
अवधी देहाती सूटिंग निठल्लू बाबा
More news from Sultanpur and nearby areas
- गजब बा देशप्रेम1
- कल 27/01/2026 को लखनऊ बार काउन्सिल का मतदान रद्द अगले तारिख का इन्तजार1
- New 🆕 reel 🆕1
- *मनबड प्रधान व उसके पुत्र ने मनरेगा का पैसा मांगने पर गरीब व्यक्ति को बेरहमी से पिटा* अम्बेडकरनगर टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरी बिशुनपुर हजलापुर में बीते दिनों दबंग प्रधान व उसका मनबड बेटा एक गरीब असहाय जिसका नाम रामू चौहान पिता रचित राम चौहान को मनरेगा का पैसा मांगने पर बेरहमी तरीके से लात घुसो से पिटाई करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार । जिनका ना तो शासन प्रशासन कीपरवाह है ना ही किसी कानून का डर है यह मनबड प्रधान व उसका पुत्र आए दिनों, गरीब दलित असहाय का शोषण करते रहते हैं, मनबढ़ प्रधान का नाम मंगरु बताया जा रहा है, जोकि पिपरी बिशनपुर हजलापुर का रहने वाला है। सूत्रों ने यह भी बताया मनबढ़ प्रधान के पुत्र द्वारा व्यक्ति के सीने के ऊपर चढ़कर लात घुसो से मारा गया। पीड़ित व्यक्ति ने कानून का सहारा लेते हुए थाने में1
- पुलिस वाले वीडियो बनाने से मना किया फिर क्या हुआ सही हुआ गलत1
- *मनबड प्रधान व उसके पुत्र ने मनरेगा का पैसा मांगने पर दलित व्यक्ति को बेरहमी से पिटा* *अम्बेडकरनगर* टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरी बिशुनपुर हजलापुर में बीते दिनों दबंग प्रधान व उसका मनबड बेटा एक गरीब असहाय जिसका नाम रामू चौहान पिता रचित राम चौहान को मनरेगा का पैसा मांगने पर बेरहमी तरीके से लात घुसो से पिटाई करते हुए इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। जिनका ना तो किसी की परवाह है ना ही किसी कानून का डर है , वहीं सूत्रों ने बताया कि यह मनबड प्रधान व उसका पुत्र आए दिनों, गरीब दलित आशाओं का शोषण करते रहते हैं, मनबढ़ प्रधान का नाम मंगरु बताया जा रहा है, जोकि पिपरी बिशनपुर हजलापुर का रहने वाला है। सूत्रों ने यह भी बताया मनबढ़ प्रधान के पुत्र द्वारा व्यक्ति के सीने के ऊपर चढ़कर लात घुसो से मारा गया। पीड़ित व्यक्ति ने कानून का सहारा लेते हुए थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया , लेकिन उचित कार्रवाई न होने से पीड़ित व्यक्ति का कानून से भरोसा उठ गया, पीड़िता का आरोप जबरन कराया गया सुला समझौता, एक सिपाही का नाम आ सकता है सामने। *ब्यूरो रिपोर्ट वैभव सिंह*✍️1
- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के कुशल निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना पट्टी पुलिस द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की 01 मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत रेडिगारापुर बाजार ग्राम रेडीगारापुर के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त ने पूछताछ में जनपद जौनपुर से मोटरसाइकिल चोरी करना तथा पहचान छिपाने हेतु फर्जी नंबर प्लेट लगाने की बात बताई- पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पट्टी आनन्द पाल सिंह के नेतृत्व में थाना पट्टी के उ0नि0 सचिन यादव मय हमराह का0 सोनू कुमार, का0 विजय प्रकाश द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत रेडिगारापुर बाजार ग्राम रेडीगारापुर के पास से 01 अभियुक्त रवि प्रकाश मिश्रा उर्फ रामू पुत्र सियाराम मिश्रा उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम पुरे बालकिशुन थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की 01 अदद हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल(फर्जी नंबर प्लेट) के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 अदद हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल(फर्जी नंबर प्लेट) की बरामदगी के संबंध में थाना पट्टी में मु0अ0सं0 30/26 धारा 317(2), 318(4), 336 (2) बीएनएस बनाम 01 नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि ये मोटरसाइकिल मैने राजा बाजार जनपद जौनपुर से चोरी की है जिसके पीछे मैंने नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगाया है जिससे किसी को पता ना चले क्योंकि मैं छोटी मोटी चोरी व छिनैती करता हूं । मैंने कई बार छोटी मोटी छिनैती रुपयों की किये है परन्तु किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है जिससे पकड़े नहीं गए परन्तु आज मैं अपनी ससुराल नन्दईपार थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया ।1
- ई कइसन कानून1