Shuru
Apke Nagar Ki App…
JGE News
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- **बीपीसीएल का 50वाँ स्थापना दिवस एवं फाउंडेशन फेस्ट – स्पीड मोटर्स, प्रयागराज** संगमनगरी में बीपीसीएल के 50वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर स्पीड मोटर्स, प्रयागराज में केक काटने का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रयागराज ज़िले के सम्मानित बीपीसीएल डीलर्स की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह आयोजन **बीपीसीएल के सेल्स ऑफिसर श्री योगेश भाटिया** की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मेज़बानी **स्पीड मोटर्स के मालिक श्री विनोद गुप्ता** द्वारा की गई। साथ ही इस अवसर पर **बीपीसीएल डीलर श्री आकाश गुप्ता एवं श्री अनुज गुप्ता** सहित अन्य डीलर्स भी उपस्थित रहे, जिनकी सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली एवं यादगार बना। उत्सव के उपरांत डीलर्स के साथ एक इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जिसमें **डीलर रिइम्बर्समेंट पोर्टल (DRP)** सहित बीपीसीएल की विभिन्न ग्राहक-केंद्रित पहलों जैसे **IPS, UFill, DriveFresh एवं eDrive** आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। समग्र रूप से यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहा, जिसने डीलरशिप पार्टनरशिप की भावना को और मज़बूत किया तथा अपने डीलर नेटवर्क के साथ मिलकर आगे बढ़ने के प्रति बीपीसीएल की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया। इसके अतिरिक्त, इस कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों के लिए एक **विशेष मोबिल ऑयल स्कीम** भी लॉन्च की गई। इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों को **निःशुल्क मोबिल ऑयल चेक-अप** की सुविधा प्रदान की जाएगी। यदि ग्राहक स्पीड मोटर्स से **MAK 4T मोबिल ऑयल** की खरीद करता है, तो उसे **क्विक ऑयल चेंज मशीन** के माध्यम से **पूरी तरह निःशुल्क ऑयल चेंज** की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक योग्य ग्राहक को **₹75 का निःशुल्क पेट्रोल** प्रदान किया जाएगा। साथ ही ग्राहकों को **एक सुनिश्चित इनामी कूपन** भी मिलेगा, जो मोबिल ऑयल के डिब्बे में उपलब्ध रहेगा, जिसकी इनामी राशि **₹20 से लेकर ₹1000 तक** हो सकती है, जिससे ग्राहकों को अपनी किस्मत आज़माने का अवसर भी मिलेगा। यह विशेष मोबिल ऑयल योजना **23 जनवरी 2026 से 28 फ़रवरी 2026** तक प्रभावी रहेगी। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारत देश मैं जो लुटेरे हैं उनके लिए हे गुरु जी ने शायर के रूप में बता रहे हैं1
- आज 26 जनवरी 2026 को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की तरफ से सहभोज का आयोजन मेला क्षेत्र के मीडिया कैंप में आयोजित किया गया ।2
- सराय अकील (कौशांबी)। बरगढ़, चित्रकूट निवासी श्री अशोक केसरवानी के 12 वर्षीय पुत्र आयुष केसरवानी की फिरौती मांगने के बाद निर्मम हत्या की घटना से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। इस हृदयविदारक घटना के विरोध में मंगलवार रात करीब आठ बजे नगर पंचायत सराय अकील के चंद्रशेखर पार्क में कैंडल मार्च निकाला गया। राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं श्राइकिल सहित अन्य व्यापारियों ने एकत्र होकर कैंडल व आयुष की तस्वीर लेकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मासूम की हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने इस जघन्य अपराध में शामिल सभी आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की। साथ ही व्यापारियों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया। कैंडल मार्च के दौरान माहौल गमगीन रहा और लोगों ने आयुष को न्याय दिलाने की मांग1
- प्रयागराज महाकुंभ के पावन अवसर पर परम पूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज अपनी ‘गौ प्रतिष्ठा प्रेरणा यात्रा’ के अंतर्गत आज श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के बाहर पधारे। महाराज श्री ने प्रेमपूर्वक हमारी गौमाता के पावन दूध का सेवन संतों को कराया तथा सभी को अपना स्नेह, वात्सल्य और दिव्य आशीर्वाद प्रदान किया। हम सभी अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि हमें महाराज श्री का सानिध्य एवं उनका अलौकिक आशीर्वाद प्राप्त हुआ। #PrayagrajMahakumbh #GauPratisthaPrernaYatra #JagadguruShankaracharya #SwamiAvimukteshwaranand1
- दिनेश पुत्र संतोष राम गवन मार्ग हाइवे पर घूमने के दौरान कुछ दबंग लोग आए और फिल्मी स्टाइल में बेरहमी से दौड़ा दौड़ा पीटा और इतना ही नहीं मारते हुए पुल के नीचे फेक दिए और गाली गलौज करते हुए निकल गए यूपी जनपद कौशांबी मूरतगंज के अंतर्गत पल्हना राम गवन हाईवे का मामला #vairalvideo Pramod Sach Tak किसी भी प्रकार की घटनाएं होने पर या खबर चलवाने के लिए संपर्क करे 70806277471
- हार्दिक बधाई देते हुए पूर्व सैनिकों ने मनाया गणतंत्र दिवस1
- माघ मेला में चल रहा भव्य भण्डारा ,श्रद्धालुओं को बांटे जा रहे हैं प्रसाद भण्डारा संगम नगरी प्रयागराज बसंत पंचमी के मौके पर जेके सीमेंट की ओर से माघ मेला संगम की रेती पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और साथ ही साथ आने वाले श्रद्धालुओं को बैठाकर प्रसाद ग्रहण कराया गया ,जेके सीमेंट कंपनी के स्टाफ के द्वारा जलपान कराया जा रहा है साथ ही साथ जेके सीमेंट की समस्त स्टाफ वर्तमान सरकार की जमकर तारीफ करते हुए दिखे जेके सीमेंट के हेड - अभिषेक जांगिड़ , टेक्निकल हेड - मयंक त्रिपाठी ASM - मुकुल वर्मा और प्रयागराज एरिया आफिस के टीम मेंबर पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 (01–31 जनवरी) के अंतर्गत महामाया राजकीय महाविद्यालय, कौशाम्बी में राष्ट्रीय सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा एवं यातायात विषयक जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम परिवहन विभाग कौशाम्बी के एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल के निर्देशन में 27 जनवरी 2026 को सम्पन्न हुआ। नुक्कड़ नाटक, रील व भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा, सुरक्षित वाहन चालन और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।1