Shuru
Apke Nagar Ki App…
#ट्रक_और_ट्रेन मे बिशन टकर ट्रक रेलवे फाटक क्रॉस कर रही थी,तभी समाने से आ गई ट्रेन,उसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्रेडिट,SamrRathor #ApnaCityTakNews #train_truck_accident #ट्राइंट्रकएक्सीडेंट #VairlNews
APNA CITY TAK NEWS
#ट्रक_और_ट्रेन मे बिशन टकर ट्रक रेलवे फाटक क्रॉस कर रही थी,तभी समाने से आ गई ट्रेन,उसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्रेडिट,SamrRathor #ApnaCityTakNews #train_truck_accident #ट्राइंट्रकएक्सीडेंट #VairlNews
More news from बिहार and nearby areas
- Post by Rashtriy apna dal1
- हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर भीषण सड़क हादसा, एक महिला की मौ**त, युवक घायल स्थान: सराय (वैशाली) #bihar1stnews #sraivaishali #bihar bihar#hajipurvaishali #NH22 Bihar 1st News The Desh times Following TopFans Hajipur News #accident1
- maa saraswati puja 231
- बासुदेवपुर चंदेल पंचायत में कई स्थानों पर स्थापित हुई मां सरस्वती की प्रतिमा महनार प्रखंड के वासुदेवपुर चंदेल पंचायत में इस वर्ष सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पंचायत के कई स्थानों पर विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई, जहां श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। वहीं बासुदेवपुर चंदेल पंचायत के फाटिकवारा पोखर पर भव्य भाव मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले लगाए गए, साथ ही मिठाइयों, खाने-पीने की सामग्री और खिलौनों की कई दुकानें भी सजी रहीं। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मेला रविवार तक चलेगा। #सरस्वती_पूजा #वासुदेवपुरम_चंदेल #महनार_समाचार #भाव_मेला #फतिगवाड़ा_पोखर #बिहार_संस्कृति #श्रद्धा_और_भक्ति #सांस्कृतिक_कार्यक्रम #स्थानीय_समाचार #Vaishali_News #Bihar_News #SaraswatiPuja2026 #Mahanar #Village_Festival2
- *अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन प्रदेश कार्यालय को फीता काटकर किया उद्घाटन महुआ (वैशाली)* दिनांक 23/01/2026 को बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर मां सरस्वती जी का स्मरण एवं विधिवत पूजन कर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा महुआ, वैशाली में प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर गरिमामय एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरुण कुमार,राष्ट्रीय महासचिव,(सुपुत्र.श्री गंगा प्रसाद,पूर्व राज्यपाल,सिक्किम) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ के एल सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ (बिहार) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरजीत कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष बिहार,डॉ. टी. एन. सुमन,प्रदेश अध्यक्ष,चिकित्सा प्रकोष्ठ (बिहार) कृणाल कुमार जायसवाल युवा प्रदेश अध्यक्ष, रंजय कुमार राय प्रदेश महासचिव, बैद्यनाथ चौधरी प्रमुख सचिव बिहार, शशि भूषण राय प्रदेश प्रभारी बिहार, रंजीत कुमार राय जिला अध्यक्ष, फिरदौस बेगम जिला अध्यक्ष, महेश साह जिला प्रभारी,संजीत कुमार युवा अध्यक्ष, सुरेंद्र कुo यादव जिला महामंत्री,आनंद देव युवा जिला प्रभारी, रंजीत कुमार सिंह जिला सचिव,मो0 शाहिद जिला कानूनी सलाहकार,मोo सादिक जिला अध्यक्ष सलमान कासमी जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, इफ्तेखार अहमद जिला महामंत्री वैशाली, ज्योति सिंह जिला अध्यक्ष रौनक परवीन जिला उपाध्यक्ष, समस्तीपुर, मोहम्मद अली असगर जिला अध्यक्ष ,मो जुनैद युवा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरपुर संगठन की समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण सह सदस्य टीम महुआ ग्रामीण इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माननीय जिला पदाधिकारी, वैशाली श्री की उपस्थिति/आमंत्रण रहा। (नाम जोड़ा जाना शेष) वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार प्रत्येक व्यक्ति को जन्म से प्राप्त अधिकार हैं, जिन्हें भारतीय संविधान के भाग-3 में मौलिक अधिकारों के रूप में विधिक संरक्षण प्रदान किया गया है। इनमें समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14), जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 21), शोषण के विरुद्ध अधिकार तथा न्याय तक समान पहुंच प्रमुख हैं। मानवाधिकारों की रक्षा करना न केवल कानूनी, बल्कि संवैधानिक एवं नैतिक दायित्व भी है। संगठन का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध सशक्त संघर्ष,महिला शोषण एवं महिला उत्पीड़न पर प्रभावी रोक, बाल विवाह,रिश्वतखोरी एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु निरंतर प्रयास करना है। साथ ही संगठन द्वारा गरीब, असहाय एवं पीड़ित वर्ग को समय-समय पर सहायता,अंगवस्त्र एवं विधिक मार्गदर्शन प्रदान कर मानवीय सेवा का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन से वैशाली जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में मानवाधिकार संरक्षण से संबंधित गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता एवं न्याय उपलब्ध कराने में संगठन की भूमिका और अधिक सशक्त होगी।1
- पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन डैम के पास फैन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत, पंडारक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो देसी कट्टा व आठ जिंदा कारतूस बरामद1
- गृहभेदन कांड का सफल उद्भेदन | 03 अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 18.01.2026 को रूपसपुर थानांतर्गत एक गृहभेदन की घटना के संबंध में प्राप्त आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के घर से चोरी गया सोना जैसा हाथ का कंगन- 03, कान की लरी- 01,बाली – 01, झुमका – 01 सोना जैसा ब्रेसलेट – 01,नकद राशि – ₹26,500/- बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी गए आभूषणों को गलाकर बेचने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 02 सोने जैसा गला हुआ पदार्थ बरामद हुआ है। मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है। पटना पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए सतत एवं प्रतिबद्ध है। उक्त मामले एवं अग्रतर कार्रवाई के संबंध में श्री शिवम धाकड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर-01 द्वारा दी गई बाइट.. #ApnaCityTakNews #PatnaPolice #Craime #News1
- वैशाली में हाजीपुर से महनार की ओर जा रहे हाइवा ने मधुरापुर दूध सेंटर से लगभग 200 मीटर आगे बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में नाइट ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद हाइवा सड़क से करीब 20 फीट नीचे उतरकर एक चाय की दुकान में जा घुसा। दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाहर खड़ी साइकिलें, मोटरसाइकिलें व कुर्सियां भी उसकी चपेट में आ गईं। हाइवा में बालू लदा हुआ था। इस दौरान दुकान पर बैठे करीब छह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। यह घटना मधुरापुर महिला दूध सेंटर से आगे मोड़ पर हुई। मृतक की पहचान प्रमोद सिंह के बेटे 22 वर्षीय संजीत कुमार के रूप में हुई है। संजीत हाजीपुर चोकर मिल से नाइट ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे थे। वह बाइक पर अकेले सवार थे। पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।1
- विशनपुर बांदे में शिक्षा का भव्य उत्सव, मणिपाल एकेडमी का स्थापना दिवस मनाया गया मोरवा प्रखंड के विशनपुर बांदे में स्थित मणिपाल एकेडमी सह नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, पंचायत, राजनीति और मीडिया जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे। अतिथियों ने ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मणिपाल एकेडमी के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। #ManipalAcademy #स्थापना_दिवस #MannipalAcademyMorwa #EducationNews #मोरवा_समस्तीपुर #BiharEducation #TeacherTraining #EducationForAll #SamastipurNews #MorwaNews #BiharNews #EducationEvent #ViralNews #LocalNews #BreakingNews2