Shuru
Apke Nagar Ki App…
वर्ष 2025 के आखिरी दिन SSP हरिद्वार का स्पेशल स्माइल गिफ्ट सिडकुल पुलिस द्वारा करीब ₹32 लाख से अधिक बाज़ार कीमत के कुल 126 मोबाइल बरामद कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 12 मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी क़ीमत ₹1,80,000 वापसी की आस खो बैठे मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर लौटी रौनक़ SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मुहिम हो रही है लगातार सफल ऑपरेशन रिकवरी" के तहत बड़ी कामयाबी, आमजन के लिए मददगार साबित हो रहा CEIR पोर्टल
A Bharat News 10
वर्ष 2025 के आखिरी दिन SSP हरिद्वार का स्पेशल स्माइल गिफ्ट सिडकुल पुलिस द्वारा करीब ₹32 लाख से अधिक बाज़ार कीमत के कुल 126 मोबाइल बरामद कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 12 मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी क़ीमत ₹1,80,000 वापसी की आस खो बैठे मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर लौटी रौनक़ SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मुहिम हो रही है लगातार सफल ऑपरेशन रिकवरी" के तहत बड़ी कामयाबी, आमजन के लिए मददगार साबित हो रहा CEIR पोर्टल
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- बिग न्यूज मध्य प्रदेश | इंदौर में दूषित पानी पीने से 5 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जबकि 40 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं। सरकार ने फिलहाल 3 मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है। घटना पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने 2 अधिकारियों को निलंबित किया और एक की सेवा समाप्त कर दी। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की गई है। मृतकों के परिजनों को 2–2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।1
- मुज़फ्फरनगर। आज एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पवित अहलावत, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू मंगली, बलराम सिंह भैंसी और सुमित दोहड़ के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर कूड़ा लेकर आ रहे तीन ट्रकों को रोका गया। मौके पर मौजूद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार द्वारा तीनों ट्रकों पर 15-15 हजार रुपये का चालान किया गया, जिसके बाद ट्रकों को वापस भेज दिया गया। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि किसी भी हालत में शहर की फैक्ट्री में कूड़ा नहीं जलने दिया जाएगा।1
- राष्ट्रीय महिला एकता सगठन2
- तितावी: प्रदेश सरकार के द्वारा उपभोक्ताओ को बिजली बकाए पर दी जा रही छूट को लेकर आज बुधवार को बघरा 33/11 केवी बिजलीघर पर बिजली उपभोक्ताओं की लम्बी लम्बी लाइन दिखाई पड़ी। बघरा बिजली घर के जेई के द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को जो छूट दी जा रही है उसकी तीन स्टेज है प्रथम स्टेज मे बिजली बकाये पर 100 प्रतिशत की छूट के साथ 25 प्रतिशत मूल पर भी छूट दी जा रही है। जिसका आज अंतिम दिन है इसी बात के चलते आज बिजलीघर पर बिजली बिल में अधिक छूट प्राप्त करने के लिए खिड़की पर बिल जमा करने के लिये भीड़ दिखाई पड़ी है। बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को अधिक अवसर देने के लिए दो कॉउंटर बनाये गए है1
- दोस्तों आज राजा कश्यप ने बताया की फाइटर लोग अपने आप को कैसे मजबूत रखते हैं इस वीडियो में देखें1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- बिग न्यूज मुजफ्फरनगर खतौली पौष पुत्रदा एकादशी व श्री श्याम प्रकट उत्सव के पावन पर श्री कृष्ण संकीर्तन मंडल गीता भवन( रजि.)गली घंटाघर मंदिर में श्याम बाबा की स्वर्ण चोले का विग्रह स्थापित किया गया। जिसमें मुख्य यजमान वैभव जैन (जय हनुमान ग्रुप आफ कंपनी) व संदीप अग्रवाल (पीली कोठी वालों) ने परिवार सहित विधिवत पंडित जी मत्रों द्वारा पूजन कराया। उसके उपरांत बाबा की ज्योत प्रज्वलित वैभव जैन ने की जोत प्रज्वलित होने के उपरांत निशांत यदुवंशी ग्रुप (धनोरा) ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए मेरठ से वैष्णवी,नामदेव निशांत यदुवंशी,रियाअग्रवाल के भजनों पर पूरा पंडाल झूम उठा मोर छड़ी का झाडा भी सभी भक्तों पर लगाया गया उसके उपरांत *बाबा का केक समारोह बड़ी धूमधाम* से मनाया गया ।अंत में *बाबा की महाआरती* की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के प्रधान मनोज अग्रवाल,मंत्री मुकेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पंकज भटनागर,मुख्य सलाहकार कुलदीप शर्मा ,उपप्रधान भावेश गुप्ता,मुकेश तायल,सतीश अग्रवाल,उपमंत्री संजीव मिश्रा,मनोज जैन,उपकोष अध्यक्ष विकास अग्रवाल, उत्सव मंत्री ललित अग्रवाल, प्रचार मंत्री प्रभात गुप्ता,उप प्रचार मंत्री बिट्टू शर्मा,ऑडिटर दीपक गर्ग (सी.ए.)के साथ साथ नगर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर एन.के.त्यागी,डॉक्टर दिनेश चंद्रा,दीनदयाल शर्मा,प्रभात( मावे वाले),अनिल मेहता,संजय गोस्वामी,सुनील अग्रवाल,आशीष भारद्वाज,जगदीश भाटिया,पंकज शर्मा,योगेश वर्मा,अनिल वर्मा,अरुण वर्मा,हर्ष छाबड़ा आदि सैकड़ो की संख्या मे बाबा के भक्त जन उपस्थित रहे2
- मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी फाटक पर 30 मिनट से लगा हुआ है भीषण जाम1
- मुज़फ्फरनगर | थाना खालापार पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई एक लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24/25 दिसंबर 2025 की रात खालापार थाना क्षेत्र के कुंगर पट्टी सुजडू निवासी शहादत हुसैन की परचून की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा नगदी चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर थाना खालापार में मुकदमा संख्या 222/2025 धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन एवं पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में खालापार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 26 दिसंबर 2025 को शामली बाईपास रोड स्थित वहलना पुल के नीचे से दो अभियुक्तों शाहनूर पुत्र सलीम व अकरम पुत्र गुलफाम, दोनों निवासी कुंगर पट्टी सुजडू को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने नशे की लत के चलते चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई पूरी रकम एक लाख रुपये बरामद कर ली है। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। खालापार पुलिस की इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।1