Shuru
Apke Nagar Ki App…
great event with GB
G B music
great event with GB
More news from Haryana and nearby areas
- Natkhat boy viyan sehgal of Faridabad /1
- काशी की विरासत ध्वस्त कर रहे मोदी–योगी बोले बनारस में मोदी से दो बार हारने वाले उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, 3 अक्षय वटवृक्षों में एक को काट डाला; कॉरिडोर के नाम पर मॉल बनाया... सच्चाई की राजनीतिक पड़ताल राजपथ न्यूज़ पर ?..1
- नेहरू ग्राउंड के रिहायशी इलाके के लोगों ने नगर निगम द्वारा लोहा मंडी को शिफ्ट करने का स्वागत करते हुए नगर निगम कमिश्नर के नाम लिखित ज्ञापन सौंपते हुए1
- बुलंदशहर की बहुत पुरानी धरोहर मलका पार्क स्थित 'घंटाघर' सालों से खामोश, नगर पालिका बेखबर बुलंदशहर। शहर के ऐतिहासिक और प्रमुख केंद्र मलका पार्क स्थित घंटाघर की सुइयां और इसकी गूंजती आवाज बीते कई वर्षों से मौन है। कभी शहर की धड़कन माना जाने वाला यह घंटाघर आज खुद अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, लेकिन बुलंदशहर नगर पालिका प्रशासन इस ओर से पूरी तरह आंखें मूंदे बैठा है। मलका पार्क स्थित यह घंटाघर न केवल एक घड़ी है, बल्कि शहर की ऐतिहासिक विरासत का हिस्सा भी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक समय था जब इस घंटे की आवाज दूर-दूर तक सुनाई देती थी और लोग इसे देखकर अपना समय मिलाया करते थे। लेकिन देख-रेख के अभाव में इसकी मशीनरी खराब हो चुकी है और यह अब केवल एक शोपीस बनकर रह गया है। शहर के जागरूक नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपये खर्च करती है, लेकिन इस ऐतिहासिक प्रतीक को पुनर्जीवित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों का कहना है: "घंटाघर शहर की आन-बान-शान है। इसका बंद होना प्रशासनिक लापरवाही का जीता-जागता प्रमाण है। क्या नगर पालिका के पास एक घड़ी ठीक कराने का बजट भी नहीं है?" हैरानी की बात यह है कि यह स्थल शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है, जहां से अधिकारियों का रोजाना आना-जाना होता है। इसके बावजूद, साल दर साल बीत जाने पर भी इसे चालू करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई। अब देखना यह होगा कि क्या इस खबर के बाद नगर पालिका प्रशासन की नींद टूटती है या फिर बुलंदशहर की यह पहचान इसी तरह वक्त के साथ धूल फांकती रहेगी। #MalkaPark #ghantaghar #Bulandshahr #Breakingnews #BTN24 #LiveReport Bulandshahr Times News #GroundReport1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- SP वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में पलवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सी०आई०ए० (हथीन) ने "मुठभेड़" में 5 हजार के इनामी आरोपी को अवैध हथियार देशी पिस्टल सहित दबोच पलवल पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता में करते हुए डीएसपी पलवल श्री मनोज वर्मा ने बताया कि एसपी पलवल श्री वरुण सिंगला, आईपीएस कुशल नेतृत्व में जारी "होगा हर अपराधी का हिसाब" अभियान अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। एसपी महोदय के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा चलाई जा रही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश मुहिम अंतर्गत सीआईए (एवीटी) हथीन प्रभारी P/SI दीपक गुलिया टीम ने कुख्यात और कई मामलों में वांछित 5 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ (एनकाउंटर) के बाद धर दबोचने में विशेष सफलता हासिल की है। हुई मुठभेड़ पर एक अन्य मामला थाना उटावड में दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है DSP पलवल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीती 16 जनवरी की शाम को सीआईए (एवीटी) हथीन प्रभारी P/SI दीपक गुलिया को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी कोट निवासी कुख्यात आरोपी रहीश,कोट उटावड रोड पर बालाजी भटटे से पहले बनी दुकानों पर बैठा है जिसके पास अवैध हथियार भी है तथा अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है। जो कहीं दूसरे राज्य में बाहर जाकर छिपने की फिराक में है। सूचना पर टीम ने बिना किसी देरी के मौका पर दबीश दी। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर कर दिया जो एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस की आत्मसमर्पण की चेतावनी के बावजूद आरोपी ने दोबारा फायरिंग शुरू कर दी इसके अलावा आरोपी का बड़ा भाई वकील उर्फ शकील उर्फ काला पर भी 50 से अधिक संगीन मामले पुलिस पर फायरिंग, हत्या का प्रयास, गौकशी आदि के थे तथा उसे पर भी एक लाख का इनाम था जिसे भी वर्ष 2025 में P/SI दीपक गुलिया ने अपनी टीम के साथ धर दबोचा था। पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरूण सिंगला ने मुठभेड पर अपराधियों को कडे एंव स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जिला पुलिस की अपराधियों पर सख्ती बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने इस ऑपरेशन में शामिल सी०आई०ए० (हथीन) टीम की जाबांजी से भरी कार्यवाही की प्रशंसा करते हुये नगद ईनाम एंव प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।1
- कब खुल रहा है GB studio...!? film स्टार्स की मौजूदगी में1
- Natkhat boy viyan sehgal of Faridabad /1
- काशी की विरासत ध्वस्त कर रहे मोदी–योगी बोले बनारस में मोदी से दो बार हारने वाले उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, 3 अक्षय वटवृक्षों में एक को काट डाला; कॉरिडोर के नाम पर मॉल बनाया... सच्चाई की राजनीतिक पड़ताल राजपथ न्यूज़ पर ?..1