*बहुजन इण्डिया 24 न्यूज* *पंकज कुमार राज/जिला संवाददाता* *शिक्षा से समाज का विकास: सूरज पासी* *लखीमपुर/गोला गोकर्णनाथ* संसारपुर क्षेत्र के पसियापुर ग्रंट डाटपुर में पासी समाज जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लाखन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पासी का संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत परम पूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की शिक्षा से ही समाज का विकास होगा। उन्होंने पासी समाज को एकजुट होकर रहने का आव्हान किया। पासी समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए महाराजा बिजली पासी, महाराजा छीता पासी, महाराजा सुहेल पासी, महाराजा खैरा पासी, महाराजा मिताल पासी और तमाम पासी राजा महाराजा सहित 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारने वाली अमर शहीद महान वीरांगना ऊदा देवी पासी का स्मरण किया। पासी राजा व महाराजाओं की वीरता की कहानियां साझा कहीं। और उनसे प्रेरणा लेकर पासी समाज को जागृत करने बात कही। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले ही भारी बारिश, गरजती बिजली, तूफान की परवाह न करते हुए। लाखन आर्मी के परिवारजनों, पदाधिकारीगण और साथी कार्यकर्ताओं का हौसला नहीं तोड़ पाई बारिश और सभी लोग डटे रहे बैठक संपन्न हुई।कई जनपदों शाहजहांपुर,सीतापुर, और लखनऊ के सैकड़ो की संख्या में लाखन आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचे।राष्ट्रीय संगठन महामंत्री नीरज पासी सहित आयोजक वेदराम भार्गव,सुनील पासी, लाखन आर्मी जिला अध्यक्ष तोताराम पासी, बेदराम पासी,एड.जगदीश प्रसाद भार्गव, ओमप्रकाशभार्गव, राजीव भार्गव, सुनील भार्गव, उपेन्द्र भार्गव,143 विधानसभा क्षेत्र कस्ता विधानसभा अध्यक्ष सुरजीत राजपासी, मीडिया प्रभारी 143 विधानसभा क्षेत्र कस्ता पंकज राजपासी,अमर सिंह पासी, सुभाष पासी, अरविंद, प्रेमचंद,अमित पासी,रवि भार्गव हजारों कार्यकर्ता सहित तमाम बड़े, बूढ़े-बुजुर्ग, बच्चों सहित महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।संसारपुर चौकी इंचार्ज बृजमोहन भी मय फोर्स के साथ उपस्थित रहे।सभी वक्ताओं ने समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।
*बहुजन इण्डिया 24 न्यूज* *पंकज कुमार राज/जिला संवाददाता* *शिक्षा से समाज का विकास: सूरज पासी* *लखीमपुर/गोला गोकर्णनाथ* संसारपुर क्षेत्र के पसियापुर ग्रंट डाटपुर में पासी समाज जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लाखन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पासी का संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत परम पूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में
शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की शिक्षा से ही समाज का विकास होगा। उन्होंने पासी समाज को एकजुट होकर रहने का आव्हान किया। पासी समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए महाराजा बिजली पासी, महाराजा छीता पासी, महाराजा सुहेल पासी, महाराजा खैरा पासी, महाराजा मिताल पासी और तमाम पासी राजा महाराजा सहित 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारने वाली अमर शहीद महान वीरांगना ऊदा देवी पासी का स्मरण किया। पासी राजा व
महाराजाओं की वीरता की कहानियां साझा कहीं। और उनसे प्रेरणा लेकर पासी समाज को जागृत करने बात कही। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले ही भारी बारिश, गरजती बिजली, तूफान की परवाह न करते हुए। लाखन आर्मी के परिवारजनों, पदाधिकारीगण और साथी कार्यकर्ताओं का हौसला नहीं तोड़ पाई बारिश और सभी लोग डटे रहे बैठक संपन्न हुई।कई जनपदों शाहजहांपुर,सीतापुर, और लखनऊ के सैकड़ो की संख्या में लाखन आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचे।राष्ट्रीय संगठन महामंत्री नीरज पासी सहित आयोजक
वेदराम भार्गव,सुनील पासी, लाखन आर्मी जिला अध्यक्ष तोताराम पासी, बेदराम पासी,एड.जगदीश प्रसाद भार्गव, ओमप्रकाशभार्गव, राजीव भार्गव, सुनील भार्गव, उपेन्द्र भार्गव,143 विधानसभा क्षेत्र कस्ता विधानसभा अध्यक्ष सुरजीत राजपासी, मीडिया प्रभारी 143 विधानसभा क्षेत्र कस्ता पंकज राजपासी,अमर सिंह पासी, सुभाष पासी, अरविंद, प्रेमचंद,अमित पासी,रवि भार्गव हजारों कार्यकर्ता सहित तमाम बड़े, बूढ़े-बुजुर्ग, बच्चों सहित महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।संसारपुर चौकी इंचार्ज बृजमोहन भी मय फोर्स के साथ उपस्थित रहे।सभी वक्ताओं ने समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।
- शाहजहांपुर पुलिस ने ऑनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश के नाम पर की जा रही संगठित साइबर ठगों के एक बड़े गैंग का किया खुलासा।2
- *अमरोहा के सिपाही का बच्चा है, बिना शादी के मां बनी लड़की ने मुरादाबाद पुलिस से DNA टेस्ट कराने की गुहार लगाई* *बिन ब्याही युवती के मां बनने के एक महीने बाद उसके दोस्त (प्रशिक्षु सिपाही) की डीएनए जांच पुलिस कराएगी। युवती ने मुरादाबाद पुलिस से मिलकर दावा किया कि बच्चा अमरोहा के रहने वाले सिपाही का है। वहीं सिपाही ने बच्चा खुद का होने और उसे अपनाने से इनकार कर दिया हैं। मुरादाबाद पुलिस अब मुख्य चिकित्साधिकारी से डीएनए के प्रकिया पूरी कराएगी।* *मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के गांव की निवासी युवती ने मुरादाबाद के एसपी सिटी से मिलकर बताया कि अमरोहा जिले के डिडौली क्षेत्र निवासी प्रशिक्षु सिपाही से उसके दो साल से प्रेम संबंध थे। सिपाही ने उसे कई बार मुरादाबाद में अलग-अलग होटल बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। जून 2025 को प्रेमी ट्रेनिंग लेने फिरोजाबाद चला गया। इस बीच युवती बुखार और तबीयत खराब रहे लगी। परिजनों ने कराए अल्ट्रासाउंड में उसके चार महीने की गर्भवती होने की जानकारी मिली।*1
- Post by Mitlesh Kumar4
- चुर्रा-कुलड़िया मार्ग पर झाड़ियों से राहगीर परेशान। आवारा पशुओं और जीव-जंतुओं से हादसे का खतरा, प्रशासन बेखबर।1
- Post by Anoopshukla1
- *कस्बा राजपुर में मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने जमकर की मारपीट ब तोड़फोड़ पीड़ित ने अमृतपुर थाने में दी तहरीर* अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर कुडरा निवासी गौरव पुत्र नरवीर ने अमृतपुर थाने में तहरीर देते हुए अवगत कराया। मैं दिनांक 19 12 2025 को समय करीब दोपहर 12:00 आदित्य पुत्र ना मालूम निवासी पिथनापुर थाना अमृतपुर से अपनी मजदूरी के ₹3000 मांगे तो इसी बात को लेकर आदित्य व शेखर पुत्रगढ़ ना मालूम व दर्शन पुत्र पंकज व सूरज पुत्र कल्लू निवासीगण पिथनापुर थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद ने मुझे गंदी गंदी गालियां दी वह लात घुसो से मारा पीटा। मारपीट की वजह से दौड़कर मैं मंगेश पुत्र लालाराम निवासी कोटियापुर थाना अमृतपुर की मोबाइल की दुकान की तरफ गया। जब मंगेश ने मुझे उपरोक्त लोगों से बचने का प्रयास किया तो उपरोक्त लोगों ने मंगेश को भी गाली गलौज दी वह दुकान पर लगे काउंटर को तोड़ दिया व मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके उपरांत उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए पीड़ित ने बताया की मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंगों ने बुरी तरह मेरे साथ मारपीट की। वही वीडियो को इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।2
- Post by Anoopshukla2
- आरटीओ कानपुर के निरीक्षण के बाद भी जिला फर्रुखाबाद में ए आरटीओ ऑफिस में दलाली कम होने का नाम नहीं ले रही है जिला फर्रुखाबाद के कार्यवाहक आरटीओ की धर्मों करम पर चल रही हरियाणा व राजस्थान नंबर अबैध एंबुलेंसे1
- फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के मार्गदर्शन में चलाया गया चेकिंग अभियान में थाना क्षेत्र मऊ दरवाजा में ढिलावल पास हुआ चेकिंग अभियान में कई वाहनों के चालान किए गए। फर्रुखाबाद पुलिस विभाग द्वारा सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें और सुरक्षा के लिए तीन सवारी न बैठाएं। #farrukhabd #news ,#fbreel #subscribe #share1