*ए आई बी ई परीक्षा देने जा रहे युवा अधिवक्ताओ का किया स्वागत* *सभी युवा अधिवक्ता परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे-डॉ मनोज आहूजा* *केकडी 21 दिसम्बर(पवन राठी)* *ऑल इण्डिया बार एग्जामिनेशन हेतु परीक्षा देने जा रहे है केकडी जिला बार एसोसिएशन ने नए अधिवक्ताओ का शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा के नेतृत्व ने बार सदस्यो ने तिलक लगाकर व मोली बांधकर अभिनन्दन किया तथा परीक्षा में उर्त्तीण होने हेतु शुभकामनाएं दी। बार अध्यक्ष डॉ.आहूजा ने बताया कि नए अधिवक्ताओ को एआईबीई की परीक्षा देना अनिवार्य किया है जिस परीक्षा हेतु काफी समय से नए अधिवक्ता तैयारी कर रहे थे तथा रविवार को इसकी परीक्षा देंगे, ऐसे अधिवक्ताओ का हौंसला बढाते हुए उन्हें परीक्षा में उर्त्तीण होने हेतु शुभकामनाएं दी गई तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओ परीक्षा से सम्बन्धित मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सदस्यो ने परीक्षा देने जा रहे अधिवक्ता शिवराज गुर्जर, शिवप्रकाश चौधरी, अभिनव अग्रवाल, रोनक पालीवाल, अमित बसेर, रोहिन्द्र सिंह चौहान, बुद्धिप्रकाश चौधरी, राकेश गुर्जर, सलमान गौरी सहित अन्य युवा अधिवक्ताओ के तिलक लगाकर मोली बांधकर ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर जिला बार अध्यक्ष डॉ.आहूजा ने कहा कि युवा अधिवक्ता बिना मानसिक तनाव लिए आराम से परीक्षा में बैठे तथा उन्हें उम्मीद है कि सभी युवा अधिवक्ता इस परीक्षा को उर्त्तीण करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड, सूर्यकान्त दाधीच, अपर लोक अभियोजक मोहिन्द्र कुमार जोशी, परवेज नकवी, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड, कमलेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह धन्नावत, रोडूमल सोलंकी, पवन प्रजापत आदि मौजूद थे।*
*ए आई बी ई परीक्षा देने जा रहे युवा अधिवक्ताओ का किया स्वागत* *सभी युवा अधिवक्ता परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे-डॉ मनोज आहूजा* *केकडी 21 दिसम्बर(पवन राठी)* *ऑल इण्डिया बार एग्जामिनेशन हेतु परीक्षा देने जा रहे है केकडी जिला बार एसोसिएशन ने नए अधिवक्ताओ का शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा के नेतृत्व ने बार सदस्यो ने तिलक लगाकर व मोली बांधकर अभिनन्दन
किया तथा परीक्षा में उर्त्तीण होने हेतु शुभकामनाएं दी। बार अध्यक्ष डॉ.आहूजा ने बताया कि नए अधिवक्ताओ को एआईबीई की परीक्षा देना अनिवार्य किया है जिस परीक्षा हेतु काफी समय से नए अधिवक्ता तैयारी कर रहे थे तथा रविवार को इसकी परीक्षा देंगे, ऐसे अधिवक्ताओ का हौंसला बढाते हुए उन्हें परीक्षा में उर्त्तीण होने हेतु शुभकामनाएं दी गई तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओ परीक्षा
से सम्बन्धित मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सदस्यो ने परीक्षा देने जा रहे अधिवक्ता शिवराज गुर्जर, शिवप्रकाश चौधरी, अभिनव अग्रवाल, रोनक पालीवाल, अमित बसेर, रोहिन्द्र सिंह चौहान, बुद्धिप्रकाश चौधरी, राकेश गुर्जर, सलमान गौरी सहित अन्य युवा अधिवक्ताओ के तिलक लगाकर मोली बांधकर ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर जिला बार अध्यक्ष डॉ.आहूजा ने कहा कि युवा अधिवक्ता बिना
मानसिक तनाव लिए आराम से परीक्षा में बैठे तथा उन्हें उम्मीद है कि सभी युवा अधिवक्ता इस परीक्षा को उर्त्तीण करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड, सूर्यकान्त दाधीच, अपर लोक अभियोजक मोहिन्द्र कुमार जोशी, परवेज नकवी, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड, कमलेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह धन्नावत, रोडूमल सोलंकी, पवन प्रजापत आदि मौजूद थे।*
- alwar न्यूज़ /केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने किया भगवान परशुराम मंदिर का उद्घाटन1
- Ajmer Sharif aaliya_chishty_071
- 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐤𝐡 𝐙𝐮𝐛𝐚𝐢𝐫 𝐀𝐥𝐢 𝐙𝐚𝐢 𝐨𝐧 𝐄𝐌𝐀𝐌'𝐬 𝐃𝐚𝐰𝐚𝐭-𝐄-𝐇𝐚𝐪 (Old Video)1
- पुष्कर में यह क्या हो गया हमारे साथ?//😱😱😱skvloger56561
- Puskar | पुष्कर मौत का तांडव | सच्ची कहानी | real scary horror story | Bhutiya bull-S051
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुँचे अमरोहा1
- पुष्कर यात्रा।।। ब्रह्मा सरोवर ब्रह्मा जी के मंदिर ।।। Pushkar jhee1
- सिरोही में होली पर फूलों से प्राकृतिक रंग बनाये जा रहे हे1