Shuru
Apke Nagar Ki App…
श्रीमाधोपुर तहसीलदार पद पर कार्यरत रहे जगदीश प्रसाद बैरवा को एसडीएम पद पर पदोन्नति एवं बहरोड़ में सहायक कलेक्टर नियुक्त होने पर समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई देते हुए सम्मान किया। सभी ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
श्रीमाधोपुर तहसीलदार पद पर कार्यरत रहे जगदीश प्रसाद बैरवा को एसडीएम पद पर पदोन्नति एवं बहरोड़ में सहायक कलेक्टर नियुक्त होने पर समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई देते हुए सम्मान किया। सभी ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
More news from Jaipur and nearby areas
- कोटपुतली प्रॉपर्टी व्यवसाई का अपहरण करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार#पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस#1
- राजस्थान के श्रीमाधोपुर तहसीलदार पद पर कार्यरत रहे जगदीश प्रसाद बैरवा को एसडीएम पद पर पदोन्नति एवं बहरोड़ में सहायक कलेक्टर नियुक्त होने पर समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई देते हुए सम्मान किया। सभी ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।1
- दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र की कुंडल तहसील के ग्राम पंचायत बडोली में बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि 24 फीट चौड़े रास्ते को संकरा कर केवल 10 फीट का बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर दीवारें बनाई जा रही हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होगी। उनका यह भी कहना है कि बडोली स्टैंड से खैरला की ढाणी तक जाने वाला 1 किलोमीटर लंबा यह रास्ता, जिसमें से आधा किलोमीटर नीचे होने के कारण अक्सर पानी भर जाता है। इस स्थिति में संकरा रास्ता ग्रामीणों के लिए और भी समस्या पैदा करेगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने विशेष रूप से अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना 24 फीट चौड़ा रास्ता वापस चाहिए, क्योंकि छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होगी। एक महिला ने यह भी बताया कि उन्हें नाले के बीच से रास्ता नहीं चाहिए, बल्कि एक तरफ रास्ता और दूसरी तरफ नाला होना चाहिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर चौड़े रास्ते को संकरा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे दौसा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर उगंती देवी, चंदों देवी, आशा देवी, कैला देवी, रसेल देवी, राजनती देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।2
- राजस्थान पेंशन समाज उप शाखा लालसोट द्वारा दिनांक आज नेहरू गार्डन में उप शाखा के अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में पेंशनरों के आदर्श डी एस नकारा जी के जन्मदिवस पर पेंशन दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर समाज के संरक्षक सोहन पाल मरमट द्वारा उनके बारे में जानकारी दी गई उप शाखा के महामंत्री विमलेश मिश्रा ने बताया कि डी एस नकारा जी ने संघर्ष करके सर्वोच्च न्यायालय के के प्रमुख जस्टिस व्हाई वी चंद्रचूड़ जी द्वारा ऐतिहासिक निर्णय 17 दिसंबर 1982 को दिया गया इसी कारण प्रतिवर्ष पेंशन दिवस के रूप में मनाया जाता है उनके द्वारा पेंशनर्स के सम्मान एवं उनके ही तो हेतु किए गए अथक प्रयास आज भी पेंशनर्स के इतिहास में स्मरणीय है ऐसे महापुरुष तथा पेंशनर्सके आत्म सम्मान के संस्थापक श्री डी एस नकारा जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आज पेंशनर्स दिवस मनाया जाता है कार्यक्रम में सभी पेंशनरों का स्वागत किया गया उप शाखा के अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी ने बताया कि जिनके जीवित प्रमाण पत्र अभी तक नहीं दिए हैं वह अविलंब 31 जनवरी तक अवश्य दे दे नहीं देने पर उनकी पेंशन बंद हो सकती है 2 मिनट का मोन रखकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी गई मीटिंग में अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी महामंत्री विमलेश मिश्रा सोहन पाल मरमट कन्हैया लाल शर्मा मान प्रकाश बेरवा जोहरी लाल पहाड़िया बाबूलाल बैरवा कैलाश चंद्र गुप्ता गिर्राज प्रसाद गुप्ता कैलाश चंद्र बेनीवाल नंदकिशोर शर्मा रमेश चंद्र शर्मा नाथूलाल माली महेश उपाध्याय प्रभु लाल महावर कमलेश कुमारगौतम रामावतार मीना रामकरण मीणा विजेंद्र जैन मैनुद्दीन खान रघु शर्मा श्याम सुंदर शर्मा श्यवम प्रकाश शर्मा विनोद कुमार शर्मा शास्त्री कमरुद्दीन खान महेश नापित मोहनलाल शर्मा ओम प्रकाश अल्युरिया रामगोपाल नापित सूरजमल सैनी ललित कुमार चतुर्वेदी बनवारी लाल शर्मा दिनेश चंद्र शर्मा तलाव गांव आदि सदस्य गण उपस्थित रहे3
- भिलाई शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। महज तीन घंटे के भीतर धारदार हथियार से हमले की दूसरी घटना सामने आई है। स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में नेहरूनगर के पास खाने गए युवकों पर हमला हुआ, जिसमें तीन घायल हो गए—एक की हालत गंभीर है। हमले के बाद इलाके में तोड़फोड़ और दहशत फैल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।1
- SIR 2026 voter नायन ग्राम पंचायत मे वोट कुल 3282 200 वोट और बढ़ सकते हैं 13 सरपंच उम्मीदवार जीतने के लिए 300 वोटो से विजय मिशन 20261
- 🚨 राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन की आवाज़ – लेकिन सुनवाई शून्य! 🚨 आज राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन के सैकड़ों ड्राइवर और मालिक राजस्थान सरकार की नीतियों से परेशान हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अब तक उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। 👉 इस गंभीर मुद्दे पर ऑल राजस्थान टूरिस्ट अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह महरौली जी ने स्पष्ट शब्दों में जानकारी दी है और सरकार से ड्राइवरों के हित में ठोस निर्णय लेने की मांग की है। ❓ सवाल यह है कि क्या मेहनतकश टूरिस्ट ड्राइवरों की आवाज़ यूँ ही अनसुनी रहेगी? ✊ अब ज़रूरत है एकजुट होने की 📢 अपनी बात सरकार तक पहुँचाने की 📌 वीडियो देखें, सच्चाई जानें और ड्राइवर भाइयों की आवाज़ को आगे बढ़ाएं। #राजस्थानटूरिस्टकार #DriverKiAwaaz #DilipSinghMehrauli #TouristDriverProblem #JustJaipurLive #RajathanGovernment1
- मोबाइल टावर पर 50 वर्षीय बुजुर्ग चढ़ा#आंतेला में हाई वोल्टेज ड्रामा#प्रशासन अधिकारी ,पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा#6 घंटे बाद मोबाइल टावर से उतरे प्रहलाद योगी,CHC में भर्ती#ViratnagarNews#AantelaBreaking#MobileTowerIncident#RajasthanNews#LocalNews#PENBharat#Lokwatch#BreakingNews#PoliceAction#1