*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने जिला बहराइच, के जिला अधिकारी के द्वारा, महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सोपा ज्ञापन* *भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि, यह बहुत बड़ी विडंबना है,* *आजादी के महान नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर दुनिया की सबसे बड़ी ऐतिहासिक योजना,* *महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट,* *को तत्कालीन यूoपी एo सरकार ने वामपंथी पार्टीयों की पहल पर ग्रामीण खेत मजदूरों के हित में पास किया था,* *जिससे देश के करोड़ों ग्रामीण खेत मजदूरों को काम कि संवैधानिक गारंटी मिली हुई थी* *मौजूदा भाजपा सरकार को राष्ट्रपति महात्मा गांधी से इतनी नफरत है, कि मनरेगा को रिप्लेस करके " V B - G RAM G विकास भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) बिल को संसद में लाकर कानूनी रूप देकर मनरेगा की हत्या कर दी है,* *मनरेगा एक्ट में 90 प्रतिशत बजट भारत सरकार और 10 प्रतिशत बजट की व्यवस्था प्रातीय सरकारें करती थी,* *फिर भी सभी को 100 दिन पूरे काम नहीं मिल पाता था,* *उसके ठीक विपरित " विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण एक्ट में भारत सरकार को, 60 प्रतिशत और प्रांतीय सरकार को 40 से प्रतिशत बजट की व्यवस्था करनी होगी,* *जाहिर है कि प्रांतीय सरकारी लंबे-लंबे कर्ज में डूबी हुई है,* *ऐसे में प्रांतीय सरकारें धन की व्यवस्था नहीं कर पाएगी,* *"वी वी जी राम जी" एक्ट में 60/ प्रतिशत काम कृषि क्षेत्र में देने के बाद बताई गई है,* *जबकि कृषि में काम है ही नहीं* *परिणाम होगा कि V B - G RAM G एक्ट धन के अभाव में अंतिम सांस लेने लगेगा और भाजपा सरकार को इस योजना को बंद करने का आसान बहाना मिल जाएगा,* *ग्रामीण खेत मजदूर की कर्तव्य मियूट होकर तमाशा देखता रह जाएगा, और मजदूरों को भाजपा सरकार गुलाम बनाने की नापाक साजिश सफल हो जाएगी,* *जिस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख मांगे* *VB " G RAM G " विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी ग्रामीण एक्ट को जनहित में रद्द किया जाए, मनरेगा जैसे ऐतिहासिक एक्ट को पुराने रूप में बहाल किया जाए, खेत एवं ग्रामीण मजदूरों को काम ना मिलने पर मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित किया जाए , सभी खेत मजदूर को वर्ष में 200 दिन काम और ₹600 प्रति न्यूनतम गारंटी शुदा मजदूरी दिया जाए, सभी खेत मजदूर को 55 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने के बाद 1000 रुपए मानसिक पेंशन दिया जाए, खेत मजदूर दलित आदिवासियों पिछड़ों महिलाओं अल्पसंख्यको सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित किया जाए, बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मिट्रो पर रोक लगाने के साथ ही ग्रामीण मजदूरों को 300 यूनिट बिजली मुक्त दी जाए, सभी खेत मजदूरों को आवास के लिए 15 डिसमिल भूमि पक्के आवास के लिए 5 लाख रुपए दिए जाएं, ज्ञापन देने वालों में पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, 283 विधानसभा नानपारा कुले राज यादव,अभिषेक विक्रम सिंह, उपेंद्र कुमार प्रजापति, दीपक पाल, राम प्रताप यादव, अरुण कुमार व पार्टी के समस्त नेता गण उपस्थित रहे,*
*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने जिला बहराइच, के जिला अधिकारी के द्वारा, महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सोपा ज्ञापन* *भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि, यह बहुत बड़ी विडंबना है,* *आजादी के महान नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर दुनिया की सबसे बड़ी ऐतिहासिक योजना,* *महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट,* *को तत्कालीन यूoपी एo सरकार ने वामपंथी पार्टीयों की पहल पर ग्रामीण खेत मजदूरों के हित में पास किया था,* *जिससे देश के करोड़ों ग्रामीण खेत मजदूरों को काम कि संवैधानिक गारंटी मिली हुई थी* *मौजूदा भाजपा सरकार को राष्ट्रपति महात्मा गांधी से इतनी नफरत है, कि मनरेगा को रिप्लेस करके " V B - G RAM G विकास भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) बिल को संसद में लाकर कानूनी रूप देकर मनरेगा की हत्या कर दी है,* *मनरेगा एक्ट में 90 प्रतिशत बजट भारत सरकार और 10 प्रतिशत बजट की व्यवस्था प्रातीय सरकारें करती थी,* *फिर भी सभी को 100 दिन पूरे काम नहीं मिल पाता था,* *उसके ठीक विपरित " विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण एक्ट में भारत सरकार को, 60 प्रतिशत और प्रांतीय सरकार को 40 से प्रतिशत बजट की व्यवस्था करनी होगी,* *जाहिर है कि प्रांतीय सरकारी लंबे-लंबे कर्ज में डूबी हुई है,* *ऐसे में प्रांतीय सरकारें धन की व्यवस्था नहीं कर पाएगी,* *"वी वी जी राम जी" एक्ट में 60/ प्रतिशत काम कृषि क्षेत्र में देने
के बाद बताई गई है,* *जबकि कृषि में काम है ही नहीं* *परिणाम होगा कि V B - G RAM G एक्ट धन के अभाव में अंतिम सांस लेने लगेगा और भाजपा सरकार को इस योजना को बंद करने का आसान बहाना मिल जाएगा,* *ग्रामीण खेत मजदूर की कर्तव्य मियूट होकर तमाशा देखता रह जाएगा, और मजदूरों को भाजपा सरकार गुलाम बनाने की नापाक साजिश सफल हो जाएगी,* *जिस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख मांगे* *VB " G RAM G " विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी ग्रामीण एक्ट को जनहित में रद्द किया जाए, मनरेगा जैसे ऐतिहासिक एक्ट को पुराने रूप में बहाल किया जाए, खेत एवं ग्रामीण मजदूरों को काम ना मिलने पर मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित किया जाए , सभी खेत मजदूर को वर्ष में 200 दिन काम और ₹600 प्रति न्यूनतम गारंटी शुदा मजदूरी दिया जाए, सभी खेत मजदूर को 55 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने के बाद 1000 रुपए मानसिक पेंशन दिया जाए, खेत मजदूर दलित आदिवासियों पिछड़ों महिलाओं अल्पसंख्यको सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित किया जाए, बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मिट्रो पर रोक लगाने के साथ ही ग्रामीण मजदूरों को 300 यूनिट बिजली मुक्त दी जाए, सभी खेत मजदूरों को आवास के लिए 15 डिसमिल भूमि पक्के आवास के लिए 5 लाख रुपए दिए जाएं, ज्ञापन देने वालों में पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, 283 विधानसभा नानपारा कुले राज यादव,अभिषेक विक्रम सिंह, उपेंद्र कुमार प्रजापति, दीपक पाल, राम प्रताप यादव, अरुण कुमार व पार्टी के समस्त नेता गण उपस्थित रहे,*
- डीएम ने रोडवेज बस स्टैण्ड पर स्थापित रैन बसेरे का किया निरीक्षण बहराइच 06 जनवरी। बढ़ती शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सोमवार को देर षाम रोडवेज बस स्टैण्ड पर नगर पालिका द्वारा बनाये गये रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पर्याप्त संख्या में बेड, कंबल, स्वच्छ एवं सुरक्षित, सोने की व्यवस्था रात्रि में प्रकाश एवं ताप व्यवस्था स्वच्छ पेयजल शौचालय एवं साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई। डीएम ने अधिषाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए की शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए ब्लोवर की व्यवस्था के साथ- साथ अतिरिक्त कंबल, गद्दा, तकिया, चादर, बिस्तर, रूम हीटर, फोल्डिंग एवं गर्माहट से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण रूप सुनिश्चित कर लें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की रात्रि में सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करें और यदि खुले में सो रहा कोई व्यक्ति मिल जाये तो उनको तत्काल जागरुक कर सम्मानपूर्वक रैन बसेरा में पहुंचाया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। डीएम ने कहा कि तहसील प्रशासन सभी के लिए 24 घंटे तत्पर तैयार है किसी को भी किसी भी स्तर पर कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी कोई भी ठंड में बाहर नहीं सोएगा रैन बसेरे में रुकने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण / चिकित्सा उपचार भी कराया जाएगा। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #SP1
- मिहिपूरवा नगर पंचायत तमोलीनपुरवा अस्पताल से हाईवे जाने वाली बायपास रोड 2 साल भी नहीं बीता जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं गढ़ों में,पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है ठेकेदार द्वारा,अन्न,फानन में रोड तो बना दिया मगर ना ही साइड शोल्डर ना बनाने के कारण गाड़ियों में कट लगाना एक्सीडेंट होने का खतरा लगा रहता है1
- तांत्रिक की सलाह पर चचेरे भाई की नरबलि देने वाले हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा बहराइच चतुर्थ अपर जिला जज की अदालत ने 10 साल के चचेरे भाई की नरबलि देने वाले हत्यारोपी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में जानकारी देते हुए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना वर्ष 2023 में नानपारा थाना क्षेत्र में हुई थी।1
- *बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यात्री कर अधिकारी अवध राज गुप्ता और टीआई ने गोलवाघाट चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। ब्लैक फ़िल्म, हूटर और सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 6 वाहनों से ब्लैक फ़िल्म उतारी गई और 14 वाहनों का चालान किया गया। अगर आपको और जानकारी चाहिए, तो आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं*।3
- इंस्टाग्राम का चक्कर छोड़ दो1
- बहराइच में गरजा बुलडोजर, घंटाघर चौक में अतिक्रमण किया ध्वस्त; 12 दुकानों का चालान बहराइच में शहर के मध्य स्थित घंटाघर चौक बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने बृहस्पतिवार को सख्त अभियान चलाया। चौक बाजार की बिसातखाना लाइन में हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में अफरातफरी रही। टीम ने एक दर्जन दुकानों का चालान काटते हुए छह हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह और नगर कोतवाल प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चली कार्रवाई के दौरान बिसातखाना स्थित बर्तन बाजार, गुड़मंडी, सब्जी मंडी समेत अन्य इलाकों में अवैध अतिक्रमण हटाया गया। टीम ने दुकानों के आगे अवैध रूप से बनाए गए छज्जों और नालियों के ऊपर किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। इसके अलावा कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने पन्नी बांधकर रास्ता संकरा किए जाने पर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी ने दोबारा दुकान के सामने किसी भी तरह का अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आम लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्रा, आरआई अनुराग शाही, फहीम खान, एजाज खां, यातायात निरीक्षक रामप्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। नगर पालिका प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे।1
- सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर धौरहरा में धर्म परिवर्तन की सूचना प्राप्त हुई थी 🔍 मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा जांच की गई 🚓📹, लेकिन वहां इस तरह की कोई भी गतिविधि नहीं पाई गई ❌ स्थिति पूरी तरह सामान्य है ✅ सत्यापन के बाद खबर 📰 #धौरहरा 🏘️ #जांच 🧐 #सूत्र 📌 #सच्चाई 💯 #UpGramKrantiNews 🎤📺1
- बहराइच:- 2 होमगार्डों ने DM ऑफिस पहुंचकर सौंपा शिकायती पत्र,,,,SDM महसी आलोक प्रसाद पर लगाए गंभीर आरोप,,,,दिव्यांग को पेश कराने से SDM महसी नाराज़,,,,SDM महसी ने फील्ड में कई राउंड दौड़ लगवाई,,,ब्राह्मण होमगार्ड की चोटी उखाड़ने को कहा- होमगार्ड,,,,कार्रवाई न होने पर आर-पार की लड़ाई की कही बात,,,,SDM महसी की सुरक्षा में तैनात है दोनों होमगार्ड.... #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #SP1