Shuru
Apke Nagar Ki App…
हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी मंदिर से देखिए शनिवार सुबह माता रानी को भोग लगाते हुए मंदिर के पुजारी जय माता दी
Aman Sharma
हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी मंदिर से देखिए शनिवार सुबह माता रानी को भोग लगाते हुए मंदिर के पुजारी जय माता दी
More news from Himachal Pradesh and nearby areas
- राम देव बने राजस्थानी प्रवासी मजदूर इंटक जिला कुल्लू के अध्यक्ष भुंतर, 8 जनवरी। वीरवार को जिला राजस्थानी प्रवासी मजबूरों की बैठक इंटक के जिला अध्यक्ष खीमी राम चौहान की अध्यक्षता में मौहाल स्थित नरेणी गांव में संपन्न हुई। बैठक में प्रवासी मजदूरों के हक की आवाज को उठाने के लिए प्रवासी मजदूर संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया जाए। क्योंकि यह राजस्थानी प्रवासी लगभग 40-50 वर्षों से देव भूमि में कुल्लू में मजदूरी कर रहे हैं। और मेहनत मजदूरी से अपने बीबी बच्चों का भरण -पोषण कर रहे हैं। इंटक के जिला अध्यक्ष खीमी राम चौहान की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से जिला राजस्थानी मंजदूर इंटक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति राम देव को प्रधान चुना गया। उपप्रधान बुला राम , सचिव देश राज, कोषाध्यक्ष कांशी राम , प्रवक्ता अनूप राम व सदस्य ओम प्रकाश, प्रताप, राधे श्याम, रमेश, इंद्र सबु राम, राजू, सुईरन, रोशन आदि को बनाया गया। नियुक्त अध्यक्ष रामदेव ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे मैं ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। सबको साथ लेकर चलूंगा और अपने मजदूरों की हित की आवाज को इंटक जिला अध्यक्ष खीमी राम के साथ मिलकर सरकार व प्रशासन के समक्ष रखेंगे। इंटक के जिला अध्याक्ष खीमी राम ने कहा कि राजस्थानी प्रवासी मजदूरों को भवन निर्माण कामगार बोर्ड में पंजीकृत करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। जिला कुल्लू इंटक सादा प्रवासी मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर सुख दुख में साथ खड़ी रहेगी। इन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी को जिला इंटक को ओर से बधाई दी।2
- प्राचीन श्री काली माता मंदिर कालका (हरियाणा) से कालका महामाई के आज रात के पावन शयन दर्शन। 10/01/2026 #kali #mata #matarani #kalka #haryana #Kasauli18421
- 10जनवरी रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज। एक साधु बाबा द्वारा सैंज में स्थानीय व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के बाद हुई मौत से घाटी के लोग भयभीत हैं। 4 जनवरी को गौरी शंकर सैंज आश्रम में बाबा दिगम्बर शंकर की पुण्यतिथि के अवसर पर बाबा चेतन गिरी की कुटिया में साधुओं के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे। इस दौरान साधुओं के बीच झगड़ा हुआ। बीच बचाव के लिए गए सैंज निवासी राजेश कुमार पुत्र बुध राम पर आयुष शर्मा पुत्र अनूप शर्मा निवासी गांव व डाघर सैंज तहसील सैंज ज़िला कुल्लू उर्फ वशिष्ठ गिरी पुत्र महंत हरी गिरी श्री पंच दश्नाम भैरव जूना अखाड़ा मायापुर हरिद्वार उत्तराखंड ने पीछे से हमला कर दिया था। जिसके कारण उन्हें सिर में गहरी चोट लगी।हमले करने वाले साधु का जन्मस्थल सैंज में है। हमले में घायल व्यक्ति की बिलासपुर एम्स में शनिवार रात को मौत हो गई है। रविवार को शब को सैंज पहुंचाया गया। आरोपी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच को लेकर एस.पी कुल्लू घटना स्थल गौरी शंकर आश्रम सैंज पहुंचे। मामले को लेकर साधुओं व अन्य लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। उधर एक अन्य मामले में पतली कूहल थाना के तहत 16 मील के पास भांजे ललित उर्फ लल्लन (22) पुत्र रतन बहादुर निवासी गांव व डाकघर गर्खाकोट जिला जाजरकोट नेपाल ने मार पीट कर अपने मामा बीर बहादुर सिंह को हत्या कर दी। एस पी कुल्लू मदन लाल ने मामलों की पुष्टि की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद थाना सैंज और पतली कूहल में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- चम्बा जिला में मौसम की बेरुखी अब चिंता का विषय बनती जा रही है। पिछले कई महीनों से बारिश न होने के कारण जिले के कई क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। पहली जनवरी को ऊपरी इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी से लोगों को राहत की उम्मीद जगी थी, लेकिन इसके बाद मौसम फिर से शुष्क बना हुआ है। जनवरी के महीने में जहां आमतौर पर पहाड़ों पर तीन मीटर से अधिक बर्फ जमनी चाहिए थी, वहीं इस बार पहाड़ पूरी तरह सूखे नजर आ रहे हैं। मौसम की इस मार का सबसे ज्यादा असर किसानों और बागवानों पर पड़ रहा है। वॉयस ओवर: किसानों का कहना है कि गेहूं की बुवाई का समय निकल चुका है, लेकिन खेतों में नमी न होने के कारण कई किसान अभी तक बुवाई नहीं कर पाए हैं। जिन किसानों ने बुवाई की है, उनकी फसल भी नमी के अभाव में प्रभावित हो रही है, जिससे आने वाले समय में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं बागवानों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। सेब के पौधों को पर्याप्त चिलिंग ऑवर की आवश्यकता होती है, लेकिन बर्फबारी न होने से पौधों में बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है और इसका सीधा असर सेब की पैदावार पर पड़ सकता है। वॉयस ओवर: मौसम की बेरुखी का असर अब जिले की नदियों और नालों पर भी दिखने लगा है। जलस्तर लगातार घट रहा है, जिससे जल शक्ति विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। विभाग के अनुसार सर्दियों में होने वाली बर्फबारी ही गर्मियों में पानी की आपूर्ति का मुख्य आधार होती है। यदि बर्फबारी नहीं हुई, तो आगामी गर्मियों में पानी की किल्लत हो सकती है। बाइट: स्थानीय लोग / किसान वॉयस ओवर: स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी न होने से फसलें और सेब के बाग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि जनवरी में होने वाली बर्फबारी बेहद लाभकारी होती है। एक कहावत का उल्लेख करते हुए लोगों ने कहा— “लोहड़ी से पहले की बर्फ लोहे की तरह मजबूत होती है, जबकि लोहड़ी के बाद की बर्फ गोबर जैसी होती है, जो जल्दी पिघल जाती है और कोई खास फायदा नहीं देती।” लोगों ने भगवान से जल्द बारिश और बर्फबारी की प्रार्थना की है। वॉयस ओवर: जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बारिश और बर्फबारी होने से जल स्रोतों में कोई कमी नहीं रहती, लेकिन यदि मौसम इसी तरह शुष्क रहा तो गर्मियों में परेशानियां बढ़ सकती हैं। हालांकि फिलहाल पानी की कोई गंभीर समस्या नहीं है। बाइट: जितेंद्र शर्मा, अधिशासी अभियंता, जल शक्ति विभाग वॉयस ओवर: मौसम की स्थिति को देखते हुए सरकार भी किसानों और बागवानों को राहत देने के प्रयास कर रही है। कृषि विभाग द्वारा फसल बीमा योजना के तहत किसानों को लाभ देने की कोशिश की जा रही है। किसानों को 31 जनवरी तक आलू, मटर सहित अन्य फसलों का बीमा करवाने की सलाह दी गई है। साथ ही सरकार की ओर से बीज भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि किसान इस कठिन समय में नुकसान को कुछ हद तक कम कर सकें। बाइट: भूपेंद्र सिंह, उपनिदेशक, कृषि विभाग4
- आल इंडिया प्रिंसिपल संगठन कार्यक्रम.. पूरी वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/MjsMAPUtmrI?si=yEeCTtwqOTkSSzlI पेज को फॉलो,लाइक, कमेंट और शेयर करें1
- बॉलीवुड फिल्म इक्कीस में दिख रही द लॉरेंस स्कूल सनावर (कसौली) के पूर्व छात्र अरुण खेत्रपाल के अदम्य साहस की कहानी #FilmIkkees #ArunKhetarpal #TheLawrenceSchoolSanawar #IndomitableCourage #TrueHero #ParamVirChakra #IndianArmy #WarHero #MartyrOfIndia #Patriotism #HeroicLegacy #InspiringStory #BraveryAndSacrifice #फिल्मइक्कीस #अरुणखेत्रपाल #द_लॉरेंस_स्कूल_सनावर #अदम्यसाहस #वीरता #परमवीरचक्र #भारतीयसेना #युद्धनायक #देशभक्ति #सच्चानायक #शहीदकोनमन #भारतीयइतिहास #प्रेरणादायककहानी1
- कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार जिला मुख्यालय चंबा पहुंचे सुरजीत भरमोरी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर जिला व ब्लॉक स्तर के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने संबोधन में सुरजीत भरमोरी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का भी धन्यवाद किया और कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। सुरजीत भरमोरी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने का आह्वान किया तथा आगामी समय में पार्टी को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाने की बात कही। स्टेज बाइट सुरजीत भरमौरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंबा।4
- हरिपुरधार हादसे में घायलों से मिलने नाहन पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान #kullutodaynews #himachalupdate #ATM #himachalkiawaaz #himachalpradesh #KTN #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1