*नये ईस्वी सन को आध्यात्मिक रंग देने के लिए, होगा रात्रिकालीन ध्यान,योग शिविर का आयोजन।* छबड़ा:नये ईस्वी सन को आध्यात्मिक चेतना, उत्सव और उमंग के साथ प्रारंभ करने के उद्देश्य से अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र, ओशो आशीष ध्यान केंद्र एवं खाटूश्याम गोशाला के संयुक्त तत्वावधान में 31 दिसंबर की रात्रि को एक दिवसीय ओशो सक्रिय एवं मौन ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह अनूठा आयोजन खाटूश्याम गोशाला के समीप, नहर किनारे स्थित प्राचीन सादली पहाड़ी, अमीरपुर खेड़ी (भुवाखेड़ी), तहसील छबड़ा में किया जाएगा। कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होकर 1 जनवरी 2026 की प्रातः अमृतवेला तक चलेगा। कार्यक्रम के संचालक स्वामी ध्यान गगन एवं स्वामी ध्यान साक्षी ने बताया कि यह शिविर पुराने ईस्वी सन 2025 की विदाई और नये ईस्वी सन 2026 के स्वागत का एक आध्यात्मिक माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में घटित हर अनुभव—चाहे वह सुखद हो या चुनौतीपूर्ण—कर्मों के नियम के अनुसार ही होता है और अंततः हमारे विकास के लिए ही होता है। ऐसे में नये वर्ष में सकारात्मक दृष्टि और नये संकल्प के साथ आगे बढ़ना ही ध्यान शिविर का मूल उद्देश्य है। शिविर में रात्रि के समय लगभग 4 घंटे का ओशो सक्रिय एवं मौन ध्यान अभ्यास, ऑडियो प्रवचन, स्वास्थ्य वार्ता तथा साधकों के अनुभव साझा किए जाएंगे। रात्रि विश्राम के उपरांत प्रातः 3.30 से 5.30 बजे तक अमृतवेला ध्यान, इसके बाद 6 बजे स्वीमिंग पूल स्नान तथा 10 बजे तक रुकने वाले साधकों के लिए खाटूश्याम गोशाला की ओर से नये वर्ष के स्वागत में भोजन-प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।खाटूश्याम गोशाला भुवाखेड़ी के आयोजन समिति के सदस्य रामस्वरूप,बाबूलाल,जगदीश, रामगोपाल, कसन ओर ओशो मित्र एडवोकेट अनिल कुमार जैन उर्फ स्वामी ध्यान साक्षी, योगाचार्य जगदीश चंद्र शर्मा, सतीश शर्मा,शंकर लाल नागर उर्फ स्वामी ध्यान गगन सहित भुवाखेड़ी ग्राम के सभी गो सेवकों ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले साधक सर्दी से बचाव हेतु दरी, रजाई अथवा मोटा कंबल साथ लाएं तथा शाम का भोजन घर से करके आएं। योग साधकों एवं आयोजकों ने क्षेत्र के सभी ध्यान, योग एवं अध्यात्म प्रेमियों से तन-मन-धन से सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया।
*नये ईस्वी सन को आध्यात्मिक रंग देने के लिए, होगा रात्रिकालीन ध्यान,योग शिविर का आयोजन।* छबड़ा:नये ईस्वी सन को आध्यात्मिक चेतना, उत्सव और उमंग के साथ प्रारंभ करने के उद्देश्य से अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र, ओशो आशीष ध्यान केंद्र एवं खाटूश्याम गोशाला के संयुक्त तत्वावधान में 31 दिसंबर की रात्रि को एक दिवसीय ओशो सक्रिय एवं मौन ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह अनूठा आयोजन खाटूश्याम गोशाला के समीप, नहर किनारे स्थित प्राचीन सादली पहाड़ी, अमीरपुर खेड़ी (भुवाखेड़ी), तहसील छबड़ा में किया जाएगा। कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होकर 1 जनवरी 2026 की प्रातः अमृतवेला तक चलेगा। कार्यक्रम के संचालक स्वामी ध्यान गगन एवं स्वामी ध्यान साक्षी ने बताया कि यह शिविर पुराने
ईस्वी सन 2025 की विदाई और नये ईस्वी सन 2026 के स्वागत का एक आध्यात्मिक माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में घटित हर अनुभव—चाहे वह सुखद हो या चुनौतीपूर्ण—कर्मों के नियम के अनुसार ही होता है और अंततः हमारे विकास के लिए ही होता है। ऐसे में नये वर्ष में सकारात्मक दृष्टि और नये संकल्प के साथ आगे बढ़ना ही ध्यान शिविर का मूल उद्देश्य है। शिविर में रात्रि के समय लगभग 4 घंटे का ओशो सक्रिय एवं मौन ध्यान अभ्यास, ऑडियो प्रवचन, स्वास्थ्य वार्ता तथा साधकों के अनुभव साझा किए जाएंगे। रात्रि विश्राम के उपरांत प्रातः 3.30 से 5.30 बजे तक अमृतवेला ध्यान, इसके बाद 6 बजे स्वीमिंग पूल स्नान तथा 10 बजे
तक रुकने वाले साधकों के लिए खाटूश्याम गोशाला की ओर से नये वर्ष के स्वागत में भोजन-प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।खाटूश्याम गोशाला भुवाखेड़ी के आयोजन समिति के सदस्य रामस्वरूप,बाबूलाल,जगदीश, रामगोपाल, कसन ओर ओशो मित्र एडवोकेट अनिल कुमार जैन उर्फ स्वामी ध्यान साक्षी, योगाचार्य जगदीश चंद्र शर्मा, सतीश शर्मा,शंकर लाल नागर उर्फ स्वामी ध्यान गगन सहित भुवाखेड़ी ग्राम के सभी गो सेवकों ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले साधक सर्दी से बचाव हेतु दरी, रजाई अथवा मोटा कंबल साथ लाएं तथा शाम का भोजन घर से करके आएं। योग साधकों एवं आयोजकों ने क्षेत्र के सभी ध्यान, योग एवं अध्यात्म प्रेमियों से तन-मन-धन से सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया।
- Samudra manthan pranayam1
- Post by Lovekush meena ji1
- Post by सियाराम पप्पू मीणा1
- पेंशनर संघ चाचौड़ा ने मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन,परेशानियो से निपटने को लेकर भी की गई चर्चाएं1
- Topper वाला दिमाग ऐसे काम करता है 🧠🔥 Exam में भूल जाते हो? Problem पढ़ाई नहीं, तरीका है! #forget #love #inktober #life #forgive #live #quotes #dont #art #to #never #you #your #change #remember #instagram #photography #happy #work #me #follow #forgiveness #instagood #day #changeyourmindset #drawing #keep #motivation #just #reveals1
- कभी आपने महसूस किया है कि बिना कुछ बोले ही किसी कमरे में घुसते ही मन बेचैन हो जाता है? विशेषज्ञों के अनुसार यह कोई भ्रम नहीं, बल्कि शरीर की प्राकृतिक प्रतिक्रिया है। सामने वाले की नकारात्मक या सकारात्मक ऊर्जा सीधे हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है। यही वजह है कि कुछ लोगों से मिलकर हम थक जाते हैं, जबकि कुछ के पास रहकर खुद को हल्का और प्रेरित महसूस करते हैं। #EnergyVibes #MindScience #MentalHealth #PositivePeople #EnergyDrain #LifeFacts #SelfGrowth #GoodVibesOnly1
- अच्छी व्यापारियों को हुई इनकम अच्छी हुए आवक किसने किसानों को भी हुआ अच्छा मुनाफा1
- https://chat.whatsapp.com/BnjynFesISq9jUsJ5RA9ix जुड़े हमारे व्हाट्स ऐप ग्रुप से ओर अपनी खबर हमे शेयर करें1