*कोर्ट से डिग्री मिलने के बावजूद मंगरा उरांव पर जानलेवा हमला, मोबाइल और ₹10,000 लूटे* सिसई : सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगलो में एक जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सुबह खेत देखकर लौट रहे मंगरा उरांव पर गांव के नौ लोगों ने लाठी, डंडा, तलवार और टांगी से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने मंगरा उरांव का मोबाइल और जेब में रखे ₹10,000 रुपये भी लूट लिए। पीड़ित मंगरा उरांव का कहना है कि जमीन विवाद में पहले ही दो बार न्यायालय से उनके पक्ष में डिग्री मिल चुकी है। इसके बावजूद विपक्षी पक्ष लगातार जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहा है। हमला करने वालों में माघी, दिनेश, मेंगे, घिनू, बंधन, परमेश्वर, जितका, जागो और संजय उरांव शामिल हैं। मंगरा उरांव ने बताया कि जान बचाकर घर में छिपना पड़ा, जबकि उनकी मां और पत्नी पर भी हमलावरों ने हमला किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पूर्व में इस विवाद को लेकर धारा 107 के तहत कार्रवाई कर प्रतिपक्ष से ₹30,000 का बॉन्ड भरवाया गया था। अब मंगरा उरांव ने अनुमंडल पदाधिकारी से जान-माल की सुरक्षा और आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वाइट - मंगरा उरांव
*कोर्ट से डिग्री मिलने के बावजूद मंगरा उरांव पर जानलेवा हमला, मोबाइल और ₹10,000 लूटे* सिसई : सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगलो में एक जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सुबह खेत देखकर लौट रहे मंगरा उरांव पर गांव के नौ लोगों ने लाठी, डंडा, तलवार और टांगी से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने मंगरा उरांव का मोबाइल और जेब में रखे ₹10,000 रुपये भी लूट लिए। पीड़ित मंगरा उरांव का कहना है कि जमीन विवाद में पहले ही दो बार न्यायालय से उनके पक्ष में डिग्री मिल चुकी है। इसके बावजूद विपक्षी पक्ष लगातार जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहा है। हमला करने वालों में माघी, दिनेश, मेंगे, घिनू, बंधन, परमेश्वर, जितका, जागो और संजय उरांव शामिल हैं। मंगरा उरांव ने बताया कि जान बचाकर घर में छिपना पड़ा, जबकि उनकी मां और पत्नी पर भी हमलावरों ने हमला किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पूर्व में इस विवाद को लेकर धारा 107 के तहत कार्रवाई कर प्रतिपक्ष से ₹30,000 का बॉन्ड भरवाया गया था। अब मंगरा उरांव ने अनुमंडल पदाधिकारी से जान-माल की सुरक्षा और आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वाइट - मंगरा उरांव
- Mira YadavBasia, Gumlakanuni karwai honi cahiye🙏on 1 August
- Santhos SanthosManika, Latehar😂on 3 August
- Santhos SanthosManika, Latehar😂on 3 August
- User9398Senha, Lohardaga😤on 3 August
- User10396Lohardaga, Jharkhand🙏on 2 August
- User10396Lohardaga, Jharkhand😍on 2 August
- User10396Lohardaga, Jharkhand👏on 2 August
- बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास जी की निर्मम हत्या के विरोध में हजारीबाग में ऐतिहासिक शांतिपूर्ण आक्रोश रैली विधायक प्रदीप प्रसाद ने मानवता, न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए बुलंद की आवाज़ बांग्लादेश में निर्दोष नागरिक दीपू चंद्र दास जी की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को हजारीबाग में एक भव्य, अनुशासित एवं शांतिपूर्ण आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद सक्रिय रूप से शामिल हुए। रैली बुढ़वा महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौक तक शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। रैली के माध्यम से हजारीबागवासियों ने एक स्वर में अन्याय, हिंसा और निर्दोष हत्या के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा मानवता, शांति और न्याय के पक्ष में सशक्त संदेश दिया। हाथों में तख्तियाँ और मुखर नारों के साथ नागरिकों ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति की हत्या न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि सभ्य समाज के मूल्यों पर भी सीधा आघात है। इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि निर्दोष व्यक्ति की हत्या के खिलाफ आवाज़ उठाना केवल एक विरोध नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी है। मानवता के मूल्यों की रक्षा, शांति की स्थापना और पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता दिखाना हर संवेदनशील नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक समाज में अन्याय के विरुद्ध संघर्ष सदैव शांतिपूर्ण, संवैधानिक और संगठित तरीके से होना चाहिए। विधायक ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय एवं संबंधित प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को शीघ्र चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। पूरी रैली के दौरान शांति, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहा। यह आक्रोश रैली न केवल विरोध का प्रतीक बनी, बल्कि मानवता, न्याय और नैतिक मूल्यों के प्रति हजारीबाग की जागरूकता और प्रतिबद्धता को भी मजबूती से प्रदर्शित करती रही। इस भव्य मसाल जुलूस में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केपी ओझा, हरिश श्रीवास्तव, सुदेश चन्द्रवंशी, महिला जिला अध्यक्ष साझी राणा,उपाध्यक्ष विनोद झुनझुन वाला, आंनद देव, रेणुका साहु, दमोदर सिहं, भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश सिहं राठौर, नरेन्द्र कुमार,जिलामंत्री कुणाल दुबे, जयनारायण प्रसाद, सुमन कुमार पप्पु, युवा मौर्चा जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, मंदीप यादव, मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, रणधीर पाण्डेय, कृष्णा मेहता, अरूण राणा, अनील मेहता, कुलदीप कृष्णा, विवेक वरियार, मनोज श्रीवास्तव, श्री प्रकाश झा, बलराम शर्मा, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, रंजीत राम, रामअवतार शर्मा, कौलेश्वर रजक, विनोद सिहं, अशोक राणा, उप प्रमुख विमल गुप्ता, मुखिया राजेश गुप्ता, कृष्णा साहु, दिलीप यादव, पिन्टु साहु, बिरजू रवि, बजरंगी ठाकुर अनिल कुशवाहा अजीत चंद्रवंशी, महेंद्र बिहारी, सैयद तनवीर अहमद, जयप्रकाश गुप्ता, दिलीप प्रसाद, अविनाश कसेरा, मनोरमा राणा, रीना भट्ट, सपना देवी, रतन सिंहा, हेमंती कुमारी, फुलवा देवी, ज्योत्सना देवी, नेहा आलम, अशोक राणा, प्रकाश कुमार कुशवाहा, सुरेश साव, विनोद सिंह, जितेंद्र जैन, राजू सिंह, अनिल मेहता, महावीर सिंह, अशोक अग्रवाल, जीवन मेहता, शशि कुमार, शिवपाल यादव, अरुण राना, उमेश मेहता, रणजीत राम, सुबोध सिंह, राजेश ठाकुर, राजेश यादव, विजय गिरी, पवन गिरी सहित हजारों लोग शामिल हुए।1
- मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के तहत 25 दिवसीय सोहराई पेंटिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ1
- Ground Report DIG Groud RANCHI jharkhand लगभग 14 की लागत से बना 4 मंजिला इमारत को RIMS के अधिग्रहित जमीन से अवैध अतिक्रमित घरों को हटाया जा रहा है अब हाई कोर्ट के आदेश पर दोषी से वसूला जाएगा मुआवजा का पैसा ताकि उन्हें दिया जा सके! #झारखंड #रांची1
- बांग्लादेश में एक हिन्दू युवक को जिंदा जला दिया पेड़ पर लटका कर,1
- Post by Gudiya Kumari1
- Post by Bajrangi Kumar1
- Mall of Ranchi #jharkhand1
- Post by Gudiya Kumari1
- Post by Seema Kumari1