Shuru
Apke Nagar Ki App…
अलवर एडिशनल एसपी गोपीनाथ शरण कांबले ने कहा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाने का अनोखा तरीका पुलिस ने माला पहनाकर बांटी चॉकलेट
सुनील कान्त
अलवर एडिशनल एसपी गोपीनाथ शरण कांबले ने कहा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाने का अनोखा तरीका पुलिस ने माला पहनाकर बांटी चॉकलेट
- Sunil kumar DasKoderma, Jharkhand🙏1 hr ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- नीमराना में अधिवक्ता के चैंबर में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, 35 हजार का नुकसान थाने में मामला कराया दर्ज नीमराना (सुनील कुमार) नीमराना कस्बे में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा एक अधिवक्ता के चैंबर को निशाना बनाए जाने का मामला सामने आया है। घटना 31 दिसंबर 2025 की रात्रि की है, जब अज्ञात लोगों ने आगजनी कर चैंबर में भारी नुकसान पहुंचाया। अधिवक्ता अशोक कुमार निभोरिया, निवासी न्यू कॉलोनी नीमराना ने पुलिस थाना नीमराना में रिपोर्ट देकर बताया कि उन्होंने उपखंड कार्यालय नीमराना के सामने अपना निजी चैंबर बना रखा है। 31 दिसंबर की रात अज्ञात लोगों ने उनके चैंबर में आग लगा दी। आरोप है कि आगजनी से पूर्व चोरों ने विद्युत आपूर्ति की केबल लगभग 300 फीट काटकर चोरी कर ली। इसके बाद चैंबर में रखी प्लास्टिक की कुर्सियों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिससे चैंबर में रखा फर्नीचर, सीटें एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही चैंबर के उत्तर व दक्षिण दिशा में लगे अधिवक्ताओं के नामों के बोर्ड भी तोड़कर नष्ट कर दिए गए। आगजनी की इस घटना में पीड़ित अधिवक्ता को लगभग 35 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। घटना की जानकारी मिलने पर अधिवक्ता अशोक कुमार निभोरिया ने पुलिस थाना नीमराना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना के बाद अधिवक्ताओं एवं स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं1
- नववर्ष पर शाहपुरा नगर परिषद क्षैत्र खोरी श्री परमानंद गौशाला में भीषण आग,लाख की कडबी जलकर खाक... शाहपुरा नगरपरिषद की 3 दमकलो ने 3 घंटे में पाया काबू.. परमानंद धाम गौशाला में आग की सूचना पर महाराज हरिओम दास जी समेत आसपास के लोग पहुचे मौके पर..... महाराज श्री हरिओम दास जी ने बताया कि पिछले दिनों ही हरियाणा से लगभग 4 हजार मण कडब खरीदकर गौशाला लाया गया था तथा एक टन लकडी थी जो पूरी जलकर खाक हो गई.. शाहपुरा पुलिस भी पहुची घटनास्थल, तीन दमकलो पर तैनात एक दर्जन दमकलकर्मियों की टीम ने आग पर पाया काबू...1
- Billa Sonipat Aala के शो में चोरी हुआ फोन, देखें वायरल विडियो Billa Sonipat Aala New Song Haryanvi1
- न्याय पार्टी अधिवेशन3
- Bjrd school mgarh1
- इस्तांबुल की सड़कों से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। कड़ाके की ठंड में एक आवारा कुतिया अपने उस पिल्ले को मुँह में उठाकर वेटरनरी क्लिनिक पहुँची, जिसकी दिल की धड़कन ठंड के कारण रुक गई थी। डॉक्टरों की मदद से पिल्ले को मौत के मुँह से निकाल लिया गया। यह घटना माँ की ममता और बेबस जानवरों की समझदारी को दिखाती है। #viral #trendingreels #hearttouching #animalrescue #doglove #emotionalstory #foryou #reelsinstagram1
- खैरथल में श्री लाडली जूं सरकार का प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया1
- जनकसिंहपुरा गांव में चोरों का तांडव, तीन दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी दो परचून व एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान को बनाया निशाना, पुलिस गश्त पर उठे सवाल नीमराना (सुनील कुमार) नीमराना नगर पालिका क्षेत्र के जनकसिंहपुरा गांव में 31 दिसंबर की रात्रि चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के शटर और ताले तोड़कर नकदी सहित सामान चोरी कर लिया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार चोरों ने पन्नालाल प्रजापत पुत्र गोवर्धन की परचून दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखे करीब 3 हजार रुपये नकद एवं कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। वहीं पास ही स्थित मनीष प्रजापत पुत्र सुरेश की मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से करीब 5 रिपेयरिंग मोबाइल चोरी कर लिए गए। तीसरी चोरी की वारदात अजीत प्रजापत पुत्र हीरालाल की दुकान में हुई, जहां चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 1500 रुपये नकद सहित जूते-चप्पल का सामान चोरी कर लिया। ग्रामीण दुलीचंद ने बताया कि चोरी की जानकारी सुबह उस समय सामने आई जब आसपास के लोग दुकान पर सामान लेने पहुंचे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस करीब डेढ़ से दो घंटे की देरी से मौके पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। चोरी की लगातार घटनाओं को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। इस संबंध में नीमराना थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है तथा आसपास के साक्ष्यों के आधार पर चोरी की वारदात में शामिल लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।2
- नववर्ष 2026 की हृदय से हार्दिक शुभकामनाएँ,हरसोलिया परिवार कि और आपको एवं आपके परिवार को नववर्ष 2026 की हृदय से हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह नया वर्ष आपके जीवन में नव ऊर्जा, नई आशाएँ और अपार खुशियाँ लेकर आए। आप सदैव स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें और आपके जीवन का हर पल आनंदमय हो (सभी लोगों ने जो नववर्ष के मैसेज किया गया है, उसको कल सभी की पोस्ट को स्टोरी पर लगाई जाएगा)1