Shuru
Apke Nagar Ki App…
मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट खेड़ीसावलीगढ़ बैतूल मध्यप्रदेश से 30 नवंबर 1933 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी खेड़ीसावलीगढ़ एवं पुण्य सलिला ताप्ती नदी के तट बारालिंग आए थे अंग्रेज महिला मीरा बेन से मुलाकात कर ठेसका गांव में दलितों के घर भोजन किया जिसमें गांव के नेहरू लाल पारधे के घर भोजन किया और गांव में छुआछूत भेदभाव के प्रति जागरूक किया
Manohar agrval Agrawal
मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट खेड़ीसावलीगढ़ बैतूल मध्यप्रदेश से 30 नवंबर 1933 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी खेड़ीसावलीगढ़ एवं पुण्य सलिला ताप्ती नदी के तट बारालिंग आए थे अंग्रेज महिला मीरा बेन से मुलाकात कर ठेसका गांव में दलितों के घर भोजन किया जिसमें गांव के नेहरू लाल पारधे के घर भोजन किया और गांव में छुआछूत भेदभाव के प्रति जागरूक किया
More news from Bhopal and nearby areas
- पिता की मौत के बाद बेटियों को बिजली विभाग ने भेजा 63774 का चालान बिना किसी प्रमाण के कैसे लगा मीटर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला पीड़िता को लेकर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले जांच के निर्देश जारी1
- कुत्ता राग अलाप नहीं सुना तो सुन ले 🤪🙏#shorts #viralhighnews1
- 3 साल की मासूम के साथ हुआ कुछ ऐसा। सुनकर उड़ जाएंगे होश। देखिए यह खबर और कमेंट में अपनी राय बताइए ऐसे लोगों के साथ क्या करना चाहिए??1
- आपने कहा: Bijali fitting ka kam description number sahit banaaiye ChatGPT ने कहा: ज़रूर 👍 नीचे बिजली फिटिंग (Electrical Fitting) काम का रेडी-टू-यूज़ डिस्क्रिप्शन दिया है, जिसमें मोबाइल नंबर भी शामिल है। आप इसे व्हाट्सऐप, पोस्टर, विज़िटिंग कार्ड, जस्टडायल, गूगल प्रोफाइल, इंस्टाग्राम बायो कहीं भी लगा सकते हैं। ⚡ बिजली फिटिंग एवं रिपेयरिंग का कार्य ⚡ हमारे यहाँ सभी प्रकार के घरेलू व व्यावसायिक बिजली फिटिंग के कार्य ईमानदारी और गारंटी के साथ किए जाते हैं। ✅ घर की नई वायरिंग व पुरानी वायरिंग रिपेयर ✅ स्विच, सॉकेट, एमसीबी, डीबी बॉक्स फिटिंग ✅ फैन, लाइट, ट्यूबलाइट, LED फिटिंग ✅ कूलर, फैन व मोटर वाइंडिंग ✅ शॉर्ट सर्किट, अर्थिंग व फॉल्ट सुधार ✅ दुकान, मकान, ऑफिस व फैक्ट्री का कार्य ✅ होम सर्विस उपलब्ध अनुभव: 8+ वर्ष सर्विस एरिया: सीओनी जिला एवं आसपास 📞 संपर्क करें: सुरेन्द्र सनौडिया 📱 मोबाइल: 7898430579 एक कॉल पर समाधान – भरोसेमंद बिजली मिस्त्री1
- Location: Ashta, Sehore, Madhya Pradesh Date: December 21 Police and Karni Sena members threw stones at the Muslim community. In the Alipur area of Ashta, some Karni Sena members stopped their vehicles and urinated in public. Local residents objected, which led to a dispute.1
- परिवार से बिछड़ी नाबालिग बालिका को नरसिंहपुर पुलिस ने परिजनों से मिलाया, चेहरे पर लौटी मुस्कान लगभग डेढ़ माह पूर्व अमजेर क्षेत्र से 14 वर्षीय नाबालिग बालिका गुम हो गई थी। •भटकते हुए राजस्थान से नरसिंहपुर पहुँची बालिका को अपने निवास क्षेत्र की कोई जानकारी नहीं थी। नरसिहपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा बालिका के परिजनों की पतासाजी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था।* • *लगभग डेढ़ माह बाद परिजनों से मिलकर नाबालिग बालिका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।* दिनांक 19.12.2025 को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरटीओ कार्यालय के पास एनएच-44 पर एक नाबालिग बालिका घूम रही है। सूचना पर डियूटी में तैनात पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर बालिका को अपने संरक्षण में लिया गया। बालिका से उसके परिजनों के संबंध में जानकारी पूछे जाने पर वह कोई जानकारी नहीं दे सकी। आवश्यक जानकारी प्राप्त न होने की स्थिति में बालिका को वन-स्टॉप सेंटर भेजा गया। *मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया :* उक्त मामला पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के संज्ञान में आते ही नाबालिग बालिका के परिजनों की पतासाजी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी नरसिंहपुर श्री मनोज गुप्ता के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, बालिका के परिजनों के मिलने तक पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की सतत निगरानी की गई। *गुमशुदा बालिका के परिजनों की तलाश हेतु सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राप्त जानकारी का संकलन किया गया:* गुमशुदा बालिका के परिजनों की पतासाजी एवं तलाश हेतु सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं का संकलन किया गया। इस दौरान बालिका द्वारा बार-बार अजमेर (राजस्थान) का नाम लिए जाने पर राजस्थान पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया। राजस्थान पुलिस की सहायता से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बालिका लगभग डेढ़ माह पूर्व अजमेर (राजस्थान) से गुम हुई थी। इस सूचना के आधार पर तत्काल बालिका के परिजनों से संपर्क किया गया, जिनके द्वारा पुष्टि की गई कि उक्त बालिका उनके ही परिवार की है। *लगभग डेढ़ माह बाद परिजनों से मिलकर नाबालिग बालिका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा :* उक्त नाबालिग बालिका का परिवार अत्यंत गरीब है, जिसे नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष प्रबंध कर नरसिंहपुर बुलाया गया। आज दिनांक 22.12.2025 को उक्त बालिका को विधिवत रूप से उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका द्वारा अपने परिजनों को देखकर उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, वहीं परिजन भी अपनी गुमशुदा बालिका से मिलकर अत्यंत प्रसन्न हुए तथा नरसिंहपुर पुलिस की सजगता एवं तत्परता की सराहना की। *नरसिंहपुर पुलिस की इस मानवीय एवं संवेदनशील कार्यवाही से परिवार में एक बार फिर खुशियाँ लौट आईं हैं। इस सफल कार्यवाही से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।* *गुमशुदा महिला की तलाश एवं पतासाजी में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः* उक्त प्रकरण बालिका के परिजनों की पतासाजी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक गौरव चाटे के साथ आरक्षक, सुधीर यादव, महिला आरक्षक योगिता, महिला आरक्षक रीना एवं बन-स्टाप-सेन्टर से अंजिता श्रीवास्तव एवं महिला बाल बिकास अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।2
- म,प्र के सतना में भ्रष्ट सड़क का काम उजागर मंत्री प्रतिमा बागरी के पैर लगाते ही PWD की सड़क उखड़ी फटकार लगाते हुए ठेका निरस्त1
- 21 दिसंबर को आष्टा-पार्वती थाना क्षेत्र में कर्णी सैनिक हरदा से अपना आंदोलन करके निकल रहें थे l इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी होकर विवाद हुआ। तत्पश्चात. आष्टा, पार्वती, इछावर,, सिद्दीकगंज, कोतवाली थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर और अन्य थानों के पुलिस बल ने समय पर पहुंच कर और स्थिति संभाली। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। संवेदनशील स्थानों पर बल तैनात है। थाना पार्वती ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कर्णी सैनिकों पर हमला करने वालों पर थाना प्रभारी ने थाना पार्वती में अपराध क्रमांक 422/25 धारा 190(2), 191(3) , 190 और 324 (4) बलवा, तोड़फोड़ अन्य सुसंगत धाराओ पर असामाजिक तत्वों पर अपराध पंजीबद्ध किया है, तथा सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। करणी सैनिकों ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत को भोपाल नाका महाराणा प्रताप चौराहे पर ज्ञापन दिया।2
- #विदिशा में गुस्साए #किसानों ने #अधिकारियों को थमाईं #चूड़ियां। विदिशा। लटेरी में खाद की किल्लत से जूझ रहे अन्नदाता का सब्र अब जवाब दे गया। शनिवार रात कृषि विभाग ने किसानों की खाद से भरी गाड़ियां जब्त की थीं, लेकिन जब आज किसान अपनी खाद वापस लेने पहुंचे, तो उन्हें दोबारा पैसे देने को कहा गया। इस बात से नाराज महिला किसानों ने अधिकारियों के सामने चूड़ियां रखकर जमकर खरी-खोटी सुना डाली। महिलाओं का कहना है- "जब हमारी मदद नहीं कर सकते, तो ये चूड़ियां पहन लो!"1