*15 साल बाद नहर की सफाई, लेकिन 15 लाख की लीपापोती का आरोप* लोकेशन -- सालीवाड़ा/भोमा संवाददाता - मोहित यादव जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी *9584667143* *किसानों ने किया खुलासा—ग्राउंड जीरो पर साफ दिखी अनियमितताएँ, विभाग पर उठे सवाल* *भोमा/सिवनी*। जिले के ग्राम सालीवाड़ा में नहर की सफाई को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार करीब 15 वर्षों बाद नहर की सफाई के नाम पर लगभग 15 लाख रुपये का कार्य दिखाया गया, लेकिन मौके की स्थिति इस दावे से बिल्कुल उलट दिखाई देती है।जब हमारे संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया, तो किसानों ने अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रखा। स्थानीय किसानों का कहना है कि नहरों में सिर्फ ऊपर-ऊपर से सफाई का काम दिखाया गया है, वहीं कई हिस्सों में तो मिट्टी और झाड़ियां जस की तस पड़ी हुई हैं। किसानों के मुताबिक, विभाग द्वारा दावा किए गए खर्च और कार्य की वास्तविक स्थिति के बीच बड़ा अंतर दिखाई देता है।ग्रामीणों ने बताया कि पानी की सप्लाई वर्षों से बाधित है, और नहरों में जमा सिल्ट हटाने के बजाय सिर्फ सीमित हिस्सों में औपचारिकता निभाई गई। कई जगहों पर नहर की दीवारें टूटी हुई हैं, जिससे पानी का रिसाव लगातार होता है। किसानों का कहना है कि यदि नहर की सही तरीके से सफाई व मरम्मत होती, तो खेतों तक पानी पहुंचने में काफी सुधार हो सकता था।इस मामले में ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा है कि खर्च का वास्तविक विवरण सार्वजनिक किया जाए तथा स्थल निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाए।ग्रामीण अब उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नहर की वास्तविक सफाई और मरम्मत कराए, ताकि आगामी रबी सीजन में सिंचाई सुचारू रूप से हो सके।
*15 साल बाद नहर की सफाई, लेकिन 15 लाख की लीपापोती का आरोप* लोकेशन -- सालीवाड़ा/भोमा संवाददाता - मोहित यादव जिला ब्यूरो चीफ़ सिवनी *9584667143* *किसानों ने किया खुलासा—ग्राउंड जीरो पर साफ दिखी अनियमितताएँ, विभाग पर उठे सवाल* *भोमा/सिवनी*। जिले के ग्राम सालीवाड़ा में नहर की सफाई को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार करीब 15 वर्षों बाद नहर की सफाई के नाम पर लगभग 15 लाख रुपये का कार्य दिखाया गया, लेकिन मौके की स्थिति इस दावे से बिल्कुल उलट दिखाई देती है।जब हमारे संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया, तो किसानों ने अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रखा। स्थानीय किसानों का कहना है कि नहरों में सिर्फ ऊपर-ऊपर से सफाई का काम दिखाया गया है, वहीं कई हिस्सों में तो मिट्टी और झाड़ियां जस की तस पड़ी हुई हैं। किसानों के मुताबिक, विभाग द्वारा दावा किए गए खर्च और कार्य की वास्तविक स्थिति के बीच बड़ा अंतर दिखाई देता है।ग्रामीणों ने बताया कि पानी की सप्लाई वर्षों से बाधित है, और नहरों में जमा सिल्ट हटाने के बजाय सिर्फ सीमित हिस्सों में औपचारिकता निभाई गई। कई जगहों पर नहर की दीवारें टूटी हुई हैं, जिससे पानी का रिसाव लगातार होता है। किसानों का कहना है कि यदि नहर की सही तरीके से सफाई व मरम्मत होती, तो खेतों तक पानी पहुंचने में काफी सुधार हो सकता था।इस मामले में ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा है कि खर्च का वास्तविक विवरण सार्वजनिक किया जाए तथा स्थल निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाए।ग्रामीण अब उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नहर की वास्तविक सफाई और मरम्मत कराए, ताकि आगामी रबी सीजन में सिंचाई सुचारू रूप से हो सके।
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों का बढ़ता कुनबा—जुगनू बाघिन पाँच शावकों संग कैमरे में कैद..1
- इन्ही फारेस्ट गार्ड ने 10 ईनामी नक्सलियों से करवाया सशस्त्र आत्मसर्मपण सुनिये नक्सलियों के आत्मसर्मपण की पूरी कहानी,फारेस्टर की जुबानी*1
- मंडला :- विधानसभा में उठा मामला मंडला फोर्ट से चले लंबी दूरी की ट्रेन मंडला जिले के बिछिया विधानसभा विधायक ने रखी मांग1
- सरकार को यदि कोयला चाहिये तो पहले पुरे गांव को मार दे फिर फ्री में जमीन ले जाये चलेगा, ऐसे तो जमीन नहीं देंगे1
- नरसिंहपुर जिला कलेक्टर रजनी सिंह के निर्देश में, धान तुलाई केंद्रों पर कार्य जारी हुआ,, गाडरवारा तहसील के अंतर्गत,1
- 🔴 गोवा नाइटक्लब हादसा: डांस के बीच Cylinder Blast, 25 की मौत — हादसे से पहले का वीडियो वायरल 》 रिपोर्टर: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर Sach Tak Patrika News 》 गोवा के अरपोरा इलाके में मौजूद एक नाइटक्लब में शनिवार रात एक भीषण हादसा हो गया। क्लब में डांस परफॉर्मेंस चल रही थी, तभी अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग झुलसकर घायल हो गए। 》 हादसे से ठीक पहले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला डांसर स्टेज पर परफॉर्म कर रही है और कुछ ही सेकंड बाद धमाके की तेज आवाज सुनाई देती है। --- 🔴 क्या हुआ था उस रात? 》 गवाहों के अनुसार— क्लब के अंदर सैकड़ों लोग मौजूद थे डांस परफॉर्मेंस के दौरान अचानक तेज धमाका हुआ धमाके के बाद आग कुछ ही सेकंड में फैल गई कई लोग बाहर निकल नहीं पाए रेस्क्यू टीमों ने रातभर अभियान चलाया 》 हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोग समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है। कई लोगों को धुएं और लपटों से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया। --- 🔥 वायरल वीडियो ने बढ़ाई सनसनी वायरल वीडियो में दिखता है कि— स्टेज पर डांस चल रहा है दर्शकों की भीड़ है अचानक एक तरफ से चमकदार फ्लैश जैसा विस्फोट कुछ सेकंड में हॉल धुएं से भर जाता है 》 यह वीडियो घटना के ठीक कुछ क्षण पहले का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। --- 🚨 सेफ्टी पर बड़े सवाल 》 इस हादसे ने क्लब की सेफ्टी, फायर प्रोटेक्शन, सिलेंडर की जांच, और एंट्री-एग्जिट रूट्स को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 》 स्थानीय पुलिस और गोवा फायर डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है। --- 🛑 सरकार का बयान 》 गोवा सरकार ने घटना पर गहरा दुख जताया है और कहा है कि— > “जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” घटनास्थल से मिले सिलेंडर और उपकरणों को जांच के लिए भेज दिया गया है। --- 📌 25 की मौत — देशभर में शोक 》 इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। सोशल मीडिया पर लोग क्लब प्रबंधन की लापरवाही पर नाराज़गी जता रहे हैं। --- 📍 स्थान अरपोरा, गोवा 》 📰 रिपोर्ट Sach Tak Patrika News संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर, 》Follow/ Instagram: @SachTakPatrikaNews | @deepak_vishwakarma_891
- पटवारी कार्यालय बना सीमेंट गोदाम1
- देर रात्रि कान्हा भोरमदेव डिविजन के सशस्त्र 10 नक्सलियों ने आईजी संजय कुमार सिंह के बंगले पर किया आत्मसर्मपण,आत्मसर्मपण करने वाले नक्सलियों में 06 पुरुष और 04 महिला नक्सली है शामिल*1
- भोपाल बड़े तालाब में सौगात दी गई मुख्यमंत्री द्वारा महापौर मालती राय का भी अच्छा कार्य।।।1