Shuru
Apke Nagar Ki App…
SONI DEVI
- JYJacky YadavSameli, Katihar🙏on 23 October
More news from Ballia and nearby areas
- फुटैज तो मिला, पर कौन थी 'शाल वाली ' महिला ? पुलिस की चुप्पी बड़े एक्शन का संकेत ?1
- खुरासन रोड। आजमगढ़ जिले के फूलपुर कस्बा स्थित गेट संख्या 55 सी और 56 सी के मध्य बन रहे अंडर पास निर्माण में तेजी आ गई है। निर्माण की गति और तेज करते हुए रविवार को अप रेलवे लाइन को गर्डर से उठा कर हटा दिया गया है अब इसके स्थान नई रेल पटरी लगा दिया गया है। रेलवे लाइन के नीचे कार्य पूरा कर दिया गया है। इसके लिए रविवार को तीन घंटे के लिए अप लाइन ब्लाक की गई थी। गडर से लाइन उठाने के बड़े बड़े क्रेन लगाए गए थे। लाइन के नीचे गिट्टी डालने के लिए तीन जेसीबी और फोक लैंड मशीनें लगाई गई थी। मौके पर बिजली सप्लाई काटने के लिए ओ एच ई निरीक्षण यान बुलाया गया था। रोडवेज के पास से होकर शाहगंज - आजमगढ़ - मऊ रेल मार्ग गुजरता है। रेल लाइन की दोनों तरफ बसी आबादी को आ वा ग मन में परेशानी न हो इसके लिए नगर के बीच पड़ने वाले इस रेल लाइन पर रेलवे की तरफ से समपार फाटक बनाया गया है। इस रास्ते जब भी कोई ट्रेन आती है तो नगर में तीनों रेलवे ढाले एक साथ बंद हो जाते हैं। इससे कस्बा दो हिस्सों में बंट जाता है। रेलवे समपार फाटक बंद होने के दौरान दोनों तरफ से छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। लोगों को जाम से निजात दिलाने और फूलपुर नगर से पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम और उसके आस पास गांव तक जाने के लिए रेलवे की तरफ से रोडवेज के पास अंडर पास का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन अंडर पास के निर्माण कार्य में तेजी आई है। खुरासन रोड सहायक स्टेशन मास्टर शंभू सिंहा ने बताया कि अंडर पास के पास अप लाइन को सही करने के लिए तीन घंटे के लिए रेल लाइन को ब्लाक किया गया है।2
- सही. किया. या गलत? बरेली में बारात लेकर आए दूल्हे ने फेरों से पहले भारी-भरकम दहेज की मांग कर दी। कहा- मुझे ब्रेजा कार और 20 लाख रुपए चाहिए। तभी फेरे लूंगा, नहीं तो बारात वापस ले जाऊंगा। इस पर लड़की वालों ने बहुत समझाया, बुझाया। मिन्नतें कीं, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। | फेरों से पहले दूल्हे ने मांगी कार और 20 लाख आधी रात बारात लौटने लगी, पुलिस ने दूल्हा समेत तीन को पहुंचाया हवालात यूपी के बरेली में दहेज की भूख ने शादी को फेरों से पहले ही तोड़ दिया1
- वृद्धाश्रम में समाजसेवी ने की कम्बल व फल और मिष्ठान का वितरण2
- बच्चे के जन्मदिन पर सैकड़ों वृद्धाओं में कम्बल और फल का किया वितरण1
- ऑस्ट्रेलिया में हुए जिहादी हमले का पूरा वीडियो।1
- घने कोहरे की चादर में लिपटेगा पूर्वांचल, जानें वाराणसी का क्या रहेगा हाल... वाराणसी। काशी में ठंड और कोहरे ने शनिवार को अपना सबसे तीखा असर दिखाया। जिले में इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुबह दृश्यता महज 100 मीटर दर्ज की गई, जबकि शहर में भी 200 मीटर दूर तक देख पाना मुश्किल हो गया। शाम ढलते ही सड़कें और स्ट्रीट लाइटें कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आईं। गांव-देहात से लेकर शहर तक ठंड का असर एक जैसा रहा। लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते दिखे। रात में तेजी से गिरा तापमान शनिवार की रात 10 बजे तक न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं रात 12 बजे तक पारा लुढ़ककर 9 डिग्री के करीब आ गया। ठिठुरन का असर काशी के घाटों पर भी साफ नजर आया। आमतौर पर गुलजार रहने वाले घाटों पर पर्यटकों की संख्या घटकर लगभग आधी रह गई।शहर की सड़कें, जो शाम आठ बजे तक जाम से जूझ रही थीं, देर रात तक लगभग खाली नजर आईं। सुबह कोहरा, दोपहर में हल्की राहत शनिवार की सुबह करीब 10 बजे तक कोहरा काफी घना रहा। 11 बजे के आसपास धूप निकली जरूर, लेकिन वह कमजोर रही। हालांकि दोपहर होते-होते तापमान बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। इस दौरान सुबह और दोपहर के तापमान में करीब 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर महसूस किया गया। अलाव का सहारा लेते लोग ठंड बढ़ने के साथ ही जिले के कई इलाकों में लोग अलाव के चारों ओर जुटे नजर आए। खासकर सुबह और देर रात ठंड का असर ज्यादा रहा।मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री कम, 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर के समय हवा करीब 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी यूपी के कई इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है। हालांकि, फिलहाल वाराणसी के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।1
- बेल्थरा रोड़ मे सरेआम गोलीकांड: सीने में दो गोलियां आर-पार; CCTV फुटेज मे दहशत, चार नामजद1