योगी का आभार जताने पूरे प्रदेश से आएंगे बाल्मीकि जी के अनुयायी : डॉ. निर्मल आई जी पी में होगा वाल्मीकि जयंती का भब्य समारोह लखनऊ -------------------------- डॉ. अम्बेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महर्षि बाल्मीकि की सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने से महर्षि वाल्मीकि के अनुयायियों में भारी उत्साह है। इस अवसर पर सात अक्टूबर को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव समारोह का आयोजन किया है। इसमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी , मंत्री जयबीर सिंह, सांसद डा.दिनेश शर्मा समेत कई अन्य बाल्मीकि समाज के नेता जिनमें सांसद अनूप प्रधान बाल्मीकि भी शामिल हैं, आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार जताने के लिए राज्य के सभी जिलों से भारी तादाद में महर्षि बाल्मीकि के अनुयायी आ रहे हैं। डॉ. निर्मल ने बताया कि योगी सरकार की नीतियों का नतीजा है कि आज यूपी में हाथ से मैला उठाने की प्रथा पर पूरी तरह से विराम लग चुका है। इतना ही नहीं इस सरकार में इस प्रथा से मुक्त लोगों के लिए कई सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है और उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवास देने के साथ ही रोजगार के तमाम कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी की नीति शुरू से ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय देने और उसे रोजगार से जोडऩे की रही है। साथ ही इस समाज में स्वाभिमान पैदा करने के लिए महर्षि बाल्मीकि के नाम से अयोध्या में एयरपोर्ट का नाम महर्षि बाल्मीकि इंटर नेशनल एयरपोर्ट रखने के साथ ही चित्रकूट में महर्षि बाल्मीकि का संग्रहालय बनाया जा रहा है और आश्रम में साढ़े बारह फिट की बाल्मीकि जी की मूर्ति भी लगाई गई है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पिछले कुंभ के दौरान सफाई कर्मियों के पांव पखारकर यह साफ कर दिया है कि अब इस समुदाय के साथ किसी भी तरह का कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। #Lalaprasadnirmal #BJP #Cmyogiadityanath #Virendravikramsuman
योगी का आभार जताने पूरे प्रदेश से आएंगे बाल्मीकि जी के अनुयायी : डॉ. निर्मल आई जी पी में होगा वाल्मीकि जयंती का भब्य समारोह लखनऊ -------------------------- डॉ. अम्बेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महर्षि बाल्मीकि की सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने से महर्षि वाल्मीकि के अनुयायियों में भारी उत्साह है। इस अवसर पर सात अक्टूबर को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव समारोह का आयोजन किया है। इसमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी , मंत्री जयबीर सिंह, सांसद डा.दिनेश शर्मा समेत कई अन्य बाल्मीकि समाज के नेता जिनमें सांसद अनूप प्रधान बाल्मीकि भी शामिल हैं, आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार जताने के लिए राज्य के सभी जिलों से भारी तादाद में महर्षि बाल्मीकि के अनुयायी आ रहे हैं। डॉ. निर्मल ने बताया कि योगी सरकार की नीतियों का नतीजा है कि आज यूपी में हाथ से मैला उठाने की प्रथा पर पूरी तरह से विराम लग चुका है। इतना ही नहीं इस सरकार में इस प्रथा से मुक्त लोगों के लिए कई सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है और उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवास देने के साथ ही रोजगार के तमाम कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी की नीति शुरू से ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय देने और उसे रोजगार से जोडऩे की रही है। साथ ही इस समाज में स्वाभिमान पैदा करने के लिए महर्षि बाल्मीकि के नाम से अयोध्या में एयरपोर्ट का नाम महर्षि बाल्मीकि इंटर नेशनल एयरपोर्ट रखने के साथ ही चित्रकूट में महर्षि बाल्मीकि का संग्रहालय बनाया जा रहा है और आश्रम में साढ़े बारह फिट की बाल्मीकि जी की मूर्ति भी लगाई गई है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पिछले कुंभ के दौरान सफाई कर्मियों के पांव पखारकर यह साफ कर दिया है कि अब इस समुदाय के साथ किसी भी तरह का कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। #Lalaprasadnirmal #BJP #Cmyogiadityanath #Virendravikramsuman
- जिम्मेदारी सिर्फ खबर लिखने तक सीमित नहीं रहती कार्य भी अपने आप में मायने रखता है अलाव जलाने की जिम्मेदारी को क्रियान्वित करवाते पत्रकार (राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी ए )श्री विवेक प्रताप सिंह जी।1
- राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर पुलिस व क्राइम टीम को मिली बड़ी सफलता!! लखनऊ में फर्जी मार्कशीट-डिग्री बनाने वाले गिरोह का खुलासा!! पीएचडी होल्डर चलाता था फर्जी डिग्री बनाने का गैंग!! 25 हज़ार से 4 लाख तक में बेचते थे फर्जी डिग्री!! लखनऊ के गोमतीनगर में प्रिंटिंग शॉप में छपती थी फर्जी डिग्री!! सतेंद्र,अखिलेश,सौरभ की गोमतीनगर से गिरफ्तारी!! 923 फर्जी मार्कशीटें15 फर्जी मोहरें 2 लाख कैश मिला!! नीला इंक पैड 65 मार्कशीट पेपर 6 लैपटॉप बरामद!! देश भर के 25 विश्वविद्यालयों की बेचते थे नकली डिग्री!! DCP शशांक सिंह ने दी जानकारी!!1
- Post by Sameer ahmad1
- Post by स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़ 241
- छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर को केरल में भीड़ ने 17 दिसंबर को बांग्लादेशी समझकर पीट-पीटकर मार डाला। भीड़ तब तक मजदूर को पीटती रही, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। उसके शरीर का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा था, जिस पर चोट के निशान न हों। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 80 से ज्यादा चोटों का पता चला है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रामनारायण बघेल (31) के रूप में हुई है, जो सक्ती जिले के करही गांव का रहने वाला था। वह एक हफ्तेभर पहले काम के लिए केरल के पलक्कड़ जिले गया था। हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। वारदात पलक्कड़ जिले के वालैयार पुलिस स्टेशन इलाके में हुई।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में चल रहा अवैध खनन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा अवैध खनन खनन अधिकारी वह पुलिस की मिली भगत से चलाया जा रहा है अवैध खनन शिकायत करने के बाद भी थाना प्रभारी वह खनन अधिकारी मौन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है अवैध खनन उच्च अधिकारी देख कर रहे अनदेखा देखा शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं करते हैं को कार्रवाई मोटी रकम यह जेब मजबूत क्या कहा जाए इसमें Gyanendra Pratap Singh 87264392131
- ➡️ पत्रकार रामजी दीक्षित बाराबंकी राधा सीड्स एंड पेस्टीसाइड एंड मनीराम पहलवान बीज भण्डार श्री राम कालोनी बाराबंकी नीतेश कुमार वैश्य द्वारा जरूरत लोगों को कमल वितरण किया गया धनोखर चौराहा बस अड्डे रेलवे स्टेशन ठंड से बचने के लिए कमल वितरण किया गया जरुरत मंद लोगों के दिया गया कि ठंड से आराम मिल सके उपस्थित लोग राम जी दीक्षित अंकित वर्मा शिवम पटेल4
- ✍🏻..पलिया खीरी... अवैध खनन का विरोध करने पर सिख समाज की पगड़ी उछाली गई अवैध खनन माफियों द्वारा कई सारे टैक्टर ट्राली व जेसीबी से किया जा रहा था अवैध खनन। माननीय के इशारे पर प्रकरण को लीपापोती करने में लगा शासन प्रशासन अवैध खनन करने वालों के ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी अभी तक नहीं की गई सीज। थाना पलिया जिला खीरी का पुलिस प्रशासन मौन।1