अश्पृश्यता एवं असमानता की शिकार वंचित अतिपिछड़ी जातियों के संवैधानिक आरक्षण को लेकर 16 अप्रैल 2004 से अबतक जवानी की आहूति देने के दरम्यान कभी कभी लोगों की निष्क्रियता एवं उपेक्षा मनोबल को डगमगाती रही किन्तु यह सोचकर निरंतर मैदान में डटे रहना कि किसी न किसी को कुर्बानी तो देनी ही पड़ेगी आज संघर्ष रंग ला रहा है। कुम्हार समेत 17 उपजातियों का दिन प्रतिदिन बढ़ता समर्थन इस बात का प्रमाण है कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। ग्रामीणों का शहरी प्लायन रोककर गांव में बड़े पैमाने पर रोजगार परक हब स्थापित करने की योजना एवं सस्ती व समान शिक्षा की मुहिम कहीं न कहीं युवा बेरोजगारो को आकर्षित करती दिखाई दे रही है, इस विश्वास के साथ कि अतिपिछड़ा एकीकरण महाअभियान ही गरीब कमजोरों के सामूहिक उत्थान का एक मात्र शुलभ विकल्प है। अतः मेरी दिली तमन्ना है कि जीते जी निचले पायदान को विकास की मुख्यधारा से जोड़ ले जाऊं,यह अब फलीभूत होता दिख रहा है,इस नाते मूवमेंट को किसी भी रूप में सपोर्ट करने वाले आप सभी गणमान्यो का हृदय की गहराई से आभार।🙏
अश्पृश्यता एवं असमानता की शिकार वंचित अतिपिछड़ी जातियों के संवैधानिक आरक्षण को लेकर 16 अप्रैल 2004 से अबतक जवानी की आहूति देने के दरम्यान कभी कभी लोगों की निष्क्रियता एवं उपेक्षा मनोबल को डगमगाती रही किन्तु यह सोचकर निरंतर मैदान में डटे रहना कि किसी न किसी को कुर्बानी तो देनी ही पड़ेगी आज संघर्ष रंग ला रहा है। कुम्हार समेत 17 उपजातियों का दिन प्रतिदिन बढ़ता समर्थन इस बात का प्रमाण है कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। ग्रामीणों का शहरी प्लायन रोककर गांव में बड़े पैमाने पर रोजगार परक हब स्थापित करने की योजना एवं सस्ती व समान शिक्षा की मुहिम कहीं न कहीं युवा बेरोजगारो को आकर्षित करती दिखाई दे रही है, इस विश्वास के साथ कि अतिपिछड़ा एकीकरण महाअभियान ही गरीब कमजोरों के सामूहिक उत्थान का एक मात्र शुलभ विकल्प है। अतः मेरी दिली तमन्ना है कि जीते जी निचले पायदान को विकास की मुख्यधारा से जोड़ ले जाऊं,यह अब फलीभूत होता दिख रहा है,इस नाते मूवमेंट को किसी भी रूप में सपोर्ट करने वाले आप सभी गणमान्यो का हृदय की गहराई से आभार।🙏
- बरगदवा में वन विभाग की नाक के नीचे चल रही कुल्हाड़ी, हरे पेड़ों के कत्लेआम में विभाग और पुलिस की मिलीभगत की आशंका! रिपोर्टर विंध्यवासिनी यादव संत कबीर नगर1
- हनुमान पासवान के नेतृत्व में विश्वनाथपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती-- सीताराम पाण्डेय संत कबीर नगर संत कबीर नगर जनपद के खलीलाबाद ब्लाक अंतर्गत विश्वनाथपुर ग्राम सभा में भावी ग्राम प्रधान प्रत्यासी हनुमान प्रसाद पासवान ने अपने आवास पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एक वैठक का आयोजन किया । सर्वप्रथम विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया हनुमान पासवान ने बताया कि स्वामी विवेकानंद एक युग पुरुष थे और युवाओं के सच्चे मसीहा थे उनके अंदर नेतृत्व की अपार संभावनाएं थी । भारतीय युवा वर्ग उनके जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाता है वह हम सबके प्रेरणा स्रोत थे आप सभी लोगों के सहयोग से हम विश्वनाथपुर ग्राम सभा का प्रधान चयनित होने पर गांव का संपूर्ण रूप से विकास करूंगा। स्वामी विवेकानंद हमारे आदर्श है उन्हीं के पद चिन्ह पर चलते हुए हम अपने ग्राम सभा के बुजुर्गों,जरूरतमंदों और असहयों और निर्मलो की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं । ग्राम सभा की प्रत्येक पुत्री के विवाह में अपने समर्थ के अनुसार आवश्यक सामग्री सभी घरों में देने और सुख दुख में हमेशा लोगों का सहयोग करने के लिए तत्पर रहता हूं । इनके नेक कार्य को देखते हुए जनता युवा वर्ग ने मन बना लिया है कि आशीर्वाद स्वरुप प्रत्याशी हनुमान पासवान को आगामी ग्राम पंचायत के चुनाव में हम लोग ने भारी बहुत से विजय बनाएंगे। जिस मौके पर उनके सहयोगी राम बिहारी पासवान, धूमपाल, धर्मराज पासवान, श्याम कुमार, शिव शंकर पासवान, पवन ,आलोक कुमार, पन्नेलाल विजयपाल, नितेश, मानसिंह, हरिश्चंद्र, राजपाल,लक्ष्मण यादव, मेवालाल यादव, रामबचन यादव, पारसनाथ पासवान,नीतिश पासवान, हिंद लाल, संजय पासवान,सुग्रीव पासवान,गोविंद प्रसाद,राजन पासवान,राजकरन पासवान रामधारी , रामचंद्र ,बजरंग प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।1
- *कैबिनेट मंत्री ए. के. शर्मा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर भाजपा नेताओं ने एसपी से की शिकायत, सौंपा प्रार्थना पत्र* ✍️ #आशुसिंह उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ए. के. शर्मा जी के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर राय के नेतृत्व में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट कर लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा। इस अवसर पर *बनर्जी लाल अग्रहरि,ओम प्रकाश राय, शुभम राय कुलदीप पांडे गिरजेश राय, डिंपल राय, विजय जायसवाल, कन्हैया वर्मा, विनोद अग्रहरि, मुरली जायसवाल, आलोक राय सुरेन्द्र पाठक,कपीश अग्रहरि, प्रवीण* सहित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि सार्वजनिक जीवन में मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध त्वरित एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि समाज में किसी भी प्रकार का गलत संदेश न जाए और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हो सके। मर्यादा, सम्मान और कानून — यही एक सशक्त एवं संस्कारित समाज की पहचान है।1
- https://shuru.co.in/dl/nuqqMO ऐसे मजेदार वीडियो देखने के लिए my YouTube channel subscribe Karen 🙏🙏👍https://youtube.com/@rohitdjmixing?si=F7qsOEDaY7M अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- गलास या बोतल में पानी डालते समय गिरना आम समस्या है, लेकिन इसके पीछे साफ़ विज्ञान काम करता है। सही एंगल पर बर्तन झुकाने और ग्लास को पास रखने से हवा का गैप कम होता है, जिससे पानी की धार नियंत्रित रहती है। सतह तनाव और फ्लो रेट संतुलित होने पर पानी साफ़ तरीके से गिरता है। यह छोटा सा तरीका रोज़मर्रा की गंदगी से बचा सकता है। #ScienceHack #PhysicsTrick #LifeHacks #EverydayScience #FluidDynamics #SmartTips1
- मकर संक्रांति पर गोरखपुर में पेतानी राइस वेंचर की भव्य लॉन्चिंग|पुष्पदंत जैन व अशोक गुप्ता रहे मौजूद1
- गोरखपुर महोत्सव में भोजपुरी नाइट में भाजी गई लाठियां, पुलिस की शक पर लगे तक सुरक्षा व्यवस्था में चूक.....1
- निषाद समाज को SC सर्टिफिकेट की मांग | यूपी में केवट, मल्लाह, बिंद, कश्यप को SC में शामिल करने की अपील1