विद्या रो वैभव’: मालवाड़ा की धरा पर राजवीर सिंह चलकोइ बिखेरेंगे अपनी सफलता की चमक रानीवाड़ा। सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं H.M.कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 जनवरी को वार्षिक उत्सव 'विधा रो वैभव: शून्य से शिखर तक' तथा युवा संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। शिक्षा और युवा कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजवीर सिंह चलकोई शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी एवं पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिरोही उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल भी मौजूद रहकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। 'विधा रो वैभव' कार्यक्रम की थीम "शून्य से शिखर तक" रखी गई है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ 'युवा संवाद' सत्र का आयोजन भी होगा, जहाँ अतिथि युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे। संस्थान निदेशक जया तरुण गहलोत के अनुसार: "यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास का मंच है, बल्कि युवाओं को अनुभवी राजनीतिज्ञों और प्रशासनिक अधिकारियों से सीधे संवाद करने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा।"
विद्या रो वैभव’: मालवाड़ा की धरा पर राजवीर सिंह चलकोइ बिखेरेंगे अपनी सफलता की चमक रानीवाड़ा। सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं H.M.कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 जनवरी को वार्षिक उत्सव 'विधा रो वैभव: शून्य से शिखर तक' तथा युवा संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। शिक्षा और युवा कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजवीर सिंह चलकोई शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी एवं पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिरोही उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल भी मौजूद रहकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। 'विधा रो वैभव' कार्यक्रम की थीम "शून्य से शिखर तक" रखी गई है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ 'युवा संवाद' सत्र का आयोजन भी होगा, जहाँ अतिथि युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे। संस्थान निदेशक जया तरुण गहलोत के अनुसार: "यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास का मंच है, बल्कि युवाओं को अनुभवी राजनीतिज्ञों और प्रशासनिक अधिकारियों से सीधे संवाद करने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा।"
- मादड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में महाकाली झाड़ोल की धमाकेदार जीत, 10 विकेट से खिताब अपने नाम स्वर्गीय कुबेर सिंह भजात की स्मृति में मादड़ी में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। 62 टीमों की भागीदारी वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में महाकाली झाड़ोल और श्याम प्रॉपर्टी के बीच रोमांचक मैच खेला गया। कुशाल पूर्बिया प्रायोजित महाकाली झाड़ोल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला 10 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया। टीम के मनीष राजावत और यशपाल सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी व दमदार बल्लेबाजी से दर्शकों को खूब प्रभावित किया। विजेता टीम को 41 हजार रुपये की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। समापन समारोह में रघुवीर सिंह मीणा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत सुनील कुमार भजात द्वारा किया गया।1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित4
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, अंग्रेजी नव वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ, जोधपुर जिले के सभी प्रान्तों में कोहरे व धुंध के साथ कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी हैं, सभी व्यक्ति बाहर निकलने से पहले सर पर टोपी, स्वेटर,जैकैट, मफलर, व हैंड ग्लव्स पहन कर निकले ।1
- जोधपुर में कलेक्ट्रेट के सामने महावीर उधियान में देश का राष्ट्रीय ध्वज पुरी तरह से फट गया है जोधपुर में प्रशासन के आखो पर कानून की काली पट्टी बंधी हुई है और ध्वज पुरी तरह से गंदा बी हो गया है जोधपुर कलेक्टर ओपीस के सामने महावीर उधियान में देश का राष्ट्रीय ध्वज पुरी तरह से फट गया है एक समाज सेवक धनराज दाधीच जोधपुर मदेरणा कोलोनी निवासी गांव हरियाढाणा वाले 9799726768 भारत माता की जय1
- Post by श्याम कूमार वसीटा भीम आर्मी आईटी सेल जिला प्रभारी भीलवाड़ा1
- जालौर गुरुवार शाम को शहर की सामाजिक कार्यकर्ता तरुण दवे डिंपल व अनीता ने साईं बाबा मंदिर में दर्शन पूजन कर जालौर शहर सहित देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे1
- सांवरिया सेठ की जय हो संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित4
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर , यह खबर Barnau गांव की हैं, जहां राशन के गेहूं कोटे को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश , प्रशासन ने कार्यवाही भी लेकिन ग्रामीण नहीं हुए संतुष्ट, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा ।1