*बिग ब्रेकिंग न्यूज़:- 🚨🚨🚨* *राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता, सांसद, श्री प्रमोद तिवारी* *जी ने Annual Legal Conclave | Constitutional Challenges - Perspectives & Pathways | *Session 2 में सभा को संबोधित किया।* # *हमारे और भाजपा में एक बेसिक फर्क है हम राष्ट्रहित की सोचते हैं वो पार्टी हित की सोचते हैं।* *# सच्चे धार्मिक हम हैं, सच्चा धर्म हम मानते हैं क्योंकि हम धर्म को आस्था और श्रद्धा से जोड़ते हैं और* , *भाजपा धर्म और आस्था को बाज़ार बनाकर सत्ता का साधन बनाती है।"* *यह हमारा और भाजपा का मौलिक फर्क है* *भाजपा चाहे जितना जोर लगा ले, लेकिन संविधान नहीं बदल पाएगी।* *🛡️ हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे।"* *📍 विज्ञान भवन, नई दिल्ली* *मीडिया सेल से:- अक्षत तिवारी, सोशल मीडिया अध्यक्ष लालगंज ब्लॉक- आदर्श विधायक रामपुर ख़ास मा० आराधना मिश्रा “मोना दीदी”।*
*बिग ब्रेकिंग न्यूज़:- 🚨🚨🚨* *राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता, सांसद, श्री प्रमोद तिवारी* *जी ने Annual Legal Conclave | Constitutional Challenges - Perspectives & Pathways | *Session 2 में सभा को संबोधित किया।* # *हमारे और भाजपा में एक बेसिक फर्क है हम राष्ट्रहित की सोचते हैं वो पार्टी हित की सोचते हैं।* *# सच्चे धार्मिक हम हैं, सच्चा धर्म हम मानते हैं क्योंकि हम धर्म को आस्था और श्रद्धा से जोड़ते हैं और* , *भाजपा धर्म और आस्था को बाज़ार बनाकर सत्ता का साधन बनाती है।"* *यह हमारा और भाजपा का मौलिक फर्क है* *भाजपा चाहे जितना जोर लगा ले, लेकिन संविधान नहीं बदल पाएगी।* *🛡️ हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे।"* *📍 विज्ञान भवन, नई दिल्ली* *मीडिया सेल से:- अक्षत तिवारी, सोशल मीडिया अध्यक्ष लालगंज ब्लॉक- आदर्श विधायक रामपुर ख़ास मा० आराधना मिश्रा “मोना दीदी”।*
- *बघाड़ी गांव में बाबा रामनाथ दास जी महाराज की तपोभूमि, आस्था और चमत्कारों का केंद्र* जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में स्थित बाबा रामनाथ दास जी महाराज की तपोभूमि आज भी श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र है। पूजा में लीन बाबा से जुड़ी चमत्कारिक कथाएं और आध्यात्मिक ऊर्जा दूर-दराज से भक्तों को यहां खींच लाती हैं। https://youtu.be/_QmALFBB0Gc1
- न्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के हुलासी खेड़ा गांव की घटना 13 वर्षीय मासूम पायल गौतम की बेरहमी से हत्या गला कसकर उतारा मौत के घाट, इंसानियत हुई शर्मसार इलाके में दहशत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उन्नाव घटना स्थल पर पहुंचते हैं और जायजा लेते हैं और पुलिस को कार्यवाही के आदेश देते हैं Yogi Adityanath Office Yogi Adityanath Brajesh Pathak Dinesh Pratap Singh Rakesh Singh SNews Up Ankit Singh Rathore1
- कभी आपने महसूस किया है कि बिना कुछ बोले ही किसी कमरे में घुसते ही मन बेचैन हो जाता है? विशेषज्ञों के अनुसार यह कोई भ्रम नहीं, बल्कि शरीर की प्राकृतिक प्रतिक्रिया है। सामने वाले की नकारात्मक या सकारात्मक ऊर्जा सीधे हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है। यही वजह है कि कुछ लोगों से मिलकर हम थक जाते हैं, जबकि कुछ के पास रहकर खुद को हल्का और प्रेरित महसूस करते हैं। #EnergyVibes #MindScience #MentalHealth #PositivePeople #EnergyDrain #LifeFacts #SelfGrowth #GoodVibesOnly1
- संस्था का एक ही सपना, पढ़ा लिखा हो समाज अपना। आरती जायसवाल (अध्यक्ष/प्रबंधक)1
- Post by Raju Yadav1
- Post by Sandeep Raj Thakur1
- आज आदर्श सामाजिक उत्थान सेवा समिति ले प्रयागराज के पूरा मनोहर दास में निशुल्क नेत्र शिविर लगाकर आम जनता की निशुल्क आंखों की जांच की तथा परामर्श दिया गया उक्त अवसर पर डॉक्टर मोहम्मद साहिल ने लोगों की आंखों की जांच की तथा संस्था की ओर से मरीज को दवाई भी दी गई तथा जिन लोगों की आंखों में चश्मा लगना था उन्हें चश्मा भी संस्था द्वारा दिया गया संस्था के सचिव रेयाज अहमद ने बताया कि लोगों की सेवा के लिए आगे भी संस्था इस तरह के शिविर लगाकर लोगों की सेवा करती रहेगी। उक्त अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद अजमल राजू के अलावा मोहम्मद नासिर अफसार अंसारी शिवचंद कुशवाहा मोहम्मद अहमद विकास कौशल आदि उपस्थित रहे।1
- ठंड बढ़ी जनजीवन अस्त-व्यस्त ठंड बढ़ते ही लोगों को अलाव का सहारा, और भारी ठंड में बच्चे स्कूल जाते हुए दिखे सुइथाकला/शाहगंज आज पूरे जौनपुर जिला को में शीतलहर का प्रकोप नहीं निकली धूप लोगों का अलाव ही सहारा दिन भर लोग आग जलाकर अलाव तापते नजर आए, संपूर्ण पूर्वांचल में भारी ठंड के साथ-साथ सीत लहर का प्रकोप जारी है, और आज भारी ठंड में बच्चों को स्कूल जाते देखा गया, ऐसा ही ठंड अगर बरकरार रहा बड़े बुजुर्ग इस ठंड को पार नहीं कर पाएंगे और मृतकों की भी जनसंख्या ज्यादा हो सकती है, समोधपुर,मेवपुर बरचौली लौदा, भेला मदारीपुर,उसरौली,भैसौली बिरैली में आए दिन ठंड से बड़े बुजुर्गो की हो रही मृत्यु, आज दिनभर जनजीवन अस्त्र-व्यस्त रहा।1