क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व विधान परिषद सदस्य एवं सभापति याचिका समिति अशोक अग्रवाल ने किया फीता काटकर लोकार्पण ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ कछौना, हरदोई। विकासखंड के अंतर्गत कई गांवों में जर्ज़र अवस्था में पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों का सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन कायाकल्प के अंतर्गत जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया! विकासखंड कछौना के ग्राम सभा में महरी, गोठवा, व तेरवा गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण फीता काटकर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व विधान परिषद सदस्य एवं सभापति याचिका समिति अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया! इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण अंचलों में कुपोषण मिटाने व मातृ शिशु स्वास्थ्य सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों व कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका है! सदस्य विधान परिषद व सभापति ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण विकास और जनकल्याण है, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों व महिलाओं को पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जोड़ने का प्रयास है! इन केंद्रों के सशक्त होने से गांवों का भविष्य और उज्जवल होगा! इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य (भाजयुमो) व ब्लॉक प्रमुख प्रति. संचित अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र, प्रधान आशीष कुमार मो. मुख्तार, शिरीष मिश्रा, गौतम कनौजिया, मोहम्मद नसीम, बबलू सिंह, मदन मिश्रा, अवधेश गुप्ता, सहित कई पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे!
क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व विधान परिषद सदस्य एवं सभापति याचिका समिति अशोक अग्रवाल ने किया फीता काटकर लोकार्पण ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ कछौना, हरदोई। विकासखंड के अंतर्गत कई गांवों में जर्ज़र अवस्था में पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों का सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन कायाकल्प के अंतर्गत जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया! विकासखंड कछौना के ग्राम सभा में
महरी, गोठवा, व तेरवा गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण फीता काटकर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व विधान परिषद सदस्य एवं सभापति याचिका समिति अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया! इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण अंचलों में कुपोषण मिटाने व मातृ शिशु स्वास्थ्य सुधारने
के लिए लगातार प्रयासरत है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों व कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका है! सदस्य विधान परिषद व सभापति ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण विकास और जनकल्याण है, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों व महिलाओं को पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जोड़ने का प्रयास है! इन केंद्रों के सशक्त होने
से गांवों का भविष्य और उज्जवल होगा! इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य (भाजयुमो) व ब्लॉक प्रमुख प्रति. संचित अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र, प्रधान आशीष कुमार मो. मुख्तार, शिरीष मिश्रा, गौतम कनौजिया, मोहम्मद नसीम, बबलू सिंह, मदन मिश्रा, अवधेश गुप्ता, सहित कई पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे!
- Post by Anoopshukla1
- गुजरात के अहमदाबाद से एक अनोखा तलाक़ मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह न कोई बड़ा विवाद था और न ही मैरिटल अफ़ेयर, बल्कि रसोई का साधारण मसला—प्याज और लहसुन। पत्नी स्वामीनारायण संप्रदाय की थीं और ये खाद्य पदार्थ नहीं खाती थीं, जबकि पति और सास नियमित रूप से सेवन करते थे। शुरुआत में अलग-अलग खाना बनाना सह लिया गया, लेकिन धीरे-धीरे यह मतभेद घर में तनाव और झगड़ों का कारण बन गया। पत्नी बच्चा लेकर मायके चली गई और पति ने 2013 में क्रूरता के आधार पर तलाक़ की याचिका दायर की। फैमिली कोर्ट ने 2024 में तलाक़ मंजूर कर दिया और पति को भरण-पोषण का आदेश दिया। पत्नी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, लेकिन सुनवाई के दौरान उन्होंने तलाक़ पर कोई आपत्ति नहीं जताई। आखिरकार हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट का फैसला कायम रखा। यह मामला साबित करता है कि कभी-कभी सबसे छोटे मतभेद भी बड़े विवाद का रूप ले सकते हैं।1
- Post by Warish Miya1
- कानपुर/शिवराजपुर ब्रेकिंग शिवराजपुर पुलिस ने लूट का किया खुलासा कुछ दिन पूर्व टोल प्लाजा पास ई रिक्शा चालक साथ हुई थी लूट थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण शर्मा ने टीम गठित कर किया खुलासा पुलिस ने खुलासे में चोरों के पास से ई रिक्शा सहित 11 सौ रुपए बरामद किए पकड़े गए तीनों चोर उत्तरीपुरा क्षेत्र के निवासी है वरुण शर्मा साथ एसआई राहुल यादव,साधना कुमारी,शिवम,हेमंत,शुभम,नरसिंह साथ अन्य पुलिस टीम रही मौजूद डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के समक्ष हुआ खुलासा2
- अंधेर नगरी चौपट राजा ये हे बीजेपी सरकार की कहानी सिर्फ लूट लो जो मिले हर तरफ केवल लुट क्या नगर पालिका हे और बीजेपी सरकार का स्वच्छ भारत1
- #हरदोई बीती रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा सर्दियों में जनपद मैं अपराध नियंत्रण #svbharatnews #todaytopnews #todaynews #hardoinews #Hardoicity #hardoipolice1
- प्रो. एस.एन. शर्मा (आयु 100 वर्ष, 2 माह, 28 दिन) का निधन – भारतीय फार्मेसी शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति आज फार्मेसी जगत में गहरा शोक व्याप्त हो गया, गहरी शोक एवं अत्यंत व्यथित मन से Pharmacist Federation ने अपने सदस्यों यह सूचित किया है कि भारतीय फार्मेसी शिक्षा के स्तंभ, दूरदर्शी शिक्षक, महान विद्वान और असाधारण व्यक्तित्व प्रोफेसर एस.एन. शर्मा का 6 दिसंबर 2025 को देहावसान हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज, दिनांक 7 दिसंबर 2025 को सायं 3:30 बजे, मोक्ष धाम सेक्टर-39, मेडांटा के निकट, गुरुग्राम (हरियाणा) में संपन्न हुई । उन्होंने अपने प्रिय शिष्य प्रोफेसर हरलोकेश के माध्यम से युवाओं को अंतिम संदेश दिया जो अत्यंत भावुक करने वाला तो है लेकिन प्रेरणा दाई है । "हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों संभल के ।" प्रो. शर्मा ने अपने सात दशकों से अधिक लंबे शैक्षणिक एवं शोध-कार्यकाल में भारत तथा विदेशों में फार्मेसी शिक्षा को नई दिशा प्रदान की। वे अपनी अद्भुत वाक्-शैली, गहन विद्वता, अनुशासित जीवन-दृष्टि, तथा निष्ठावान शिक्षकीय मूल्यों के लिए पूरे देश में सम्मानित रहे। भारतीय फार्मेसी समुदाय के लिए उनका योगदान सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उनका जाना न केवल फार्मेसी जगत के लिए, बल्कि समूचे स्वास्थ्य-शिक्षा क्षेत्र के लिए अतुलनीय हानि है। Pharmacist Federation के अध्यक्ष सुनील के यादव, वैज्ञानिक समिति के चेयरमैन प्रोफेसर हरलोकेश यादव, सलाहकार प्रो पी वी दीवान, महामंत्री अशोक कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पी नायक, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, शिव कारण यादव, संगठन मंत्री आर पी सिंह, सहित पूरे परिवार ने दिवंगत आत्मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि पावन आत्मा को अपने श्रीचरणों में उच्चतम स्थान प्रदान करें। श्री शर्मा के स्व अनुशासन, छात्रों के प्रति व्यवहार की अनेक कहानियां इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं ।2
- Post by Anoopshukla1