रानी अवंती बाई लोधी का 194 बा जन्म जयंती मनाकर क्षेत्रीय लोधी राजपूत ने दिया एकता का संदेश कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने फिता काटकर किया। अवागढ़ दिनांक 23 8.2025 को महारानी अवंती बाई लोधी की शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया समारोह में महापुरुषों के अलावा सनातन के सभी देवी देवताओं की झांकियां का भी प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक विपिन वर्मा डेबिट ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक बिरादरी में अपने-अपने संगठन हैं इसी तरीके से हमारे लोधी राजपूत में भी एकता का परिचय देने के लिए मजबूत संगठन की आवश्यकता है यहां पर उपस्थित विशाल भीड को देखकर मैं कह सकता हूं कि हमारी लोधी समाज में भी काफी जागरुकता है सनातन धर्म के लिए हमारे महापुरूषों ने भी अनेक बलिदान दिए और अनेकों स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाइयां लड़ी लोधी समाज सनातन धर्म का अभिन्न अंग है जब-जब हमारे सनातन पर कभी कोई खतरा मर्डर आया है तो हम लोधी राजपूत ने हमेशा आगे बढ़कर देश के लिए कुर्बानियां दी हैं और इसी तरीके से कुर्बानियां देने के लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हम सबके प्रिय बाबूजी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने श्री राम के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी को त्याग दिया था जबकि हमारे ही समाज में ऐसे नेता भी हुए जिन्होंने कुर्सी के लिए तमाम हिंदुओं का कत्लेआम करा दिया। हमारे समाज को इस तरह की सीख लेने की आवश्यकता है जब जब सनातन धर्म पर संकट आया है तब हम लोगों ने हमेशा आगे बढ़कर उसका सामना किया है आज की इस शोभायात्रा का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता और उत्साह का संचार करना है। कार्यक्रम का आयोजन प्रेम देवी पब्लिक स्कूल जलेसर रोड पर किया गया यहां से शोभायात्रा निकालते हुए में मार्केट किला रोड अखाड़ा मार्ग से होते हुए एटा आगरा रोड तक प्रदर्शन किया गया इस मौके पर आसपास ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोधी समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनकी संख्या हजारों में रामवीर सिंह अध्यापक, रोहन सिंह नेताजी दिनेश युवा नेता डॉक्टर राजपाल सिंह सतीश चंद्र लोधी रामवीर सिंह आकाश लोधी राकेश प्रधान जी गहराना गंगा सिंह पूर्व प्रधान राहुल लोधी रघुवीर सिंह योगेश बलदेव ब्रजमोहन लोधी डॉ प्रेम पथरिया अजय कुमार लोधी आदि उपस्थित रहे
रानी अवंती बाई लोधी का 194 बा जन्म जयंती मनाकर क्षेत्रीय लोधी राजपूत ने दिया एकता का संदेश कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने फिता काटकर किया। अवागढ़ दिनांक 23 8.2025 को महारानी अवंती बाई लोधी की शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया समारोह में महापुरुषों के अलावा सनातन के सभी देवी देवताओं की झांकियां का भी प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक विपिन वर्मा डेबिट ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक बिरादरी में अपने-अपने संगठन हैं इसी तरीके से हमारे लोधी राजपूत में भी एकता का परिचय देने के लिए मजबूत संगठन की आवश्यकता है यहां पर उपस्थित विशाल भीड को देखकर मैं कह सकता हूं कि हमारी लोधी समाज में भी काफी जागरुकता है सनातन धर्म के लिए हमारे महापुरूषों ने भी अनेक बलिदान दिए और अनेकों स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाइयां लड़ी लोधी समाज सनातन धर्म का अभिन्न अंग है जब-जब हमारे सनातन पर कभी कोई खतरा मर्डर आया है तो हम लोधी राजपूत ने हमेशा आगे बढ़कर देश के लिए कुर्बानियां दी हैं और इसी तरीके से कुर्बानियां देने के लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का जिक्र करते
हुए कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हम सबके प्रिय बाबूजी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने श्री राम के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी को त्याग दिया था जबकि हमारे ही समाज में ऐसे नेता भी हुए जिन्होंने कुर्सी के लिए तमाम हिंदुओं का कत्लेआम करा दिया। हमारे समाज को इस तरह की सीख लेने की आवश्यकता है जब जब सनातन धर्म पर संकट आया है तब हम लोगों ने हमेशा आगे बढ़कर उसका सामना किया है आज की इस शोभायात्रा का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता और उत्साह का संचार करना है। कार्यक्रम का आयोजन प्रेम देवी पब्लिक स्कूल जलेसर रोड पर किया गया यहां से शोभायात्रा निकालते हुए में मार्केट किला रोड अखाड़ा मार्ग से होते हुए एटा आगरा रोड तक प्रदर्शन किया गया इस मौके पर आसपास ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोधी समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनकी संख्या हजारों में रामवीर सिंह अध्यापक, रोहन सिंह नेताजी दिनेश युवा नेता डॉक्टर राजपाल सिंह सतीश चंद्र लोधी रामवीर सिंह आकाश लोधी राकेश प्रधान जी गहराना गंगा सिंह पूर्व प्रधान राहुल लोधी रघुवीर सिंह योगेश बलदेव ब्रजमोहन लोधी डॉ प्रेम पथरिया अजय कुमार लोधी आदि उपस्थित रहे
- *रिपोर्टर आदित्य कुमार* *लोकेशन मई* *सिटी जलेसर* जलेसर के गांव मई में मंदिर जाने - आने वाले इस मार्ग पर जल भराव की स्थिति बनी हुई हे इससे स्थानीय ग्रामवासियों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा हे पानी भरने के भार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है स्थानीय लोगों का कहना हे कि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोग आते जाते है जल भराव की समस्या से स्कूल बच्चे, बुजुर्गों ओर महिलाओं को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे ग्रामवासियों ने प्रशासन से माग की जा रही हे कि जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।2
- Post by Ravendra Jadon पत्रकार2
- फ़िरोज़ाबाद: थाना उत्तर बस स्टैंड पर बेकाबू ट्रैक्टर का तांडव, 3 मोटरसाइकिलें चकनाचूर1
- Post by Ashik sonkar1
- बंगाल में मरता हिंदू। हिन्दुओं कब तक सोते रहोगे अब तो जाग जाओ पहले धर्म बचा लो बाद अपने बच्चे को डाक्टर इंजीनियर बना लेना पहले धर्म बचा लो देश बचा लो एशे वीडियो सेयर इतना ज्यादा सेयर करो कि यह वीडियो वायराल कर दो यह वीडियो मुझे ग्रुप से मिली थी जाग जायो हिंदू जयो हिंदूओ बंगाल में हिंदू केसे पिट रहा है आबज उठायो आबज उठायो हिंदूयो1
- आगरा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, केबिन में ऐसे हाल में मिलीं चार युवतियां… क्राइम रिपोर्टर-सचिन सिंह आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में पुलिस ने गंदे धंधे में संलिप्त गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने अनैतिक कार्य में संलिप्त चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। आगरा के थाना न्यू आगरा से 100 मीटर से दूरी पर स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। एक एनजीओ की शिकायत पर बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने छापा मार कर चार युवतियां को हिरासत में लिया है। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि भगवान टॉकीज चौराहा की सर्विस रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर के तल पर ब्लॉसम थाई स्पा एंड सैलून नाम से चल रहे स्पा सेंटर पर देह व्यापार की सूचना एक एनजीओ के द्वारा मिली थी। एनजीओ की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ कार्रवाई की गई है। सर्विस रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा की इमारत के ऊपर स्थित तल पर ‘बॉडी स्पा एंड सैलून’ के नाम से यह केंद्र संचालित हो रहा था. यहां मसाज की आड़ में देह व्यापार कराए जाने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को साथ लेकर छापा मारा गया। स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री बरामद पुलिस के अनुसार, मौके से स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। स्पा सेंटर में मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद चार बालिग और एक नाबालिग को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस मामले में गोविंद कुशवाह, विष्णु कुमार, पवन जाटव और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया जारी है। मौके पर काफी मात्रा में आपत्तिजनक समान मिला है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा। शहर में 100 से ज्यादा स्पा सेंटर संचालित शहर में ताजगंज,हरिपर्वत,सदर,एकता ,शाहगंज,सिकंदरा ट्रांसयमुना ,छत्ता समेत अधिकांश थाना क्षेत्रों में स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। किसी पर लाइसेंस नहीं हैं। स्पा सेंटर या पंचकर्म के क्या हैं नियम स्पा सेंटर या पंचकर्म के लिए यूनानी चिकित्साधिकारी से लाइसेंस लेना आवश्यक है। वर्षों से किसी भी पंचकर्म सेंटर को अनुमति नहीं दी गई है। पंचकर्म के लिए फिजियोथैरेपिस्ट का मौजूद होना जरूरी है। कमरे में प्रॉपर लाइट होनी चाहिए और पंचकर्म करने वाले को छह माह का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही विपरीत लिंग की मसाज नहीं करने का प्रावधान है। सेंटर संचालक दुकान का जीएसटी रजिस्ट्रेशन दिखा कर सभी को सेंटर वैध बताते है,और बिना अनुमति के संचालन करते है। न्यू आगरा में हुई इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है,कि प्रशासन शहर भर में चल रहे ऐसे स्पा सेंटरों की जांच तेज करेगा। पुलिस का कहना है,कि अनैतिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।1
- भीषण सर्दी में अलाव न जलने से आमजन परेशान स्थानीय लोग खुद कर रहे इंतजाम मौदहा हमीरपुर इस समय प्रदेश भीषण शीत लहर की चपेट में है पूरे क्षेत्र में ठंड नें अपने कदम जमा लिए हैं और बर्फ की सफेद चादर में कस्बे को ढक दिया है मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विपक्षो के चलते आने वाले कुछ दिनों तक पारा लगातार गिरने का अनुमान है जिससे ठंड और बढ़ सकती है ऐसे में आमजन और राहगीरों की सुरक्षा और राहत के लिए नगर पालिका की जिम्मेदारी बनती है लेकिन मौदहा कस्बे में नगर पालिका द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था केवल कुछ गिने-चुने स्थान तक सीमित है1
- Post by Asalm Asalm1