*चिरकुंडा: CPI-ML का आमरण अनशन दूसरे दिन समाप्त, नगर परिषद ने मांगों पर गठित की जाँच कमेटी* चिरकुंडा (धनबाद): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन द्वारा चिरकुंडा नगर परिषद में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार और विभिन्न जनहित मांगों को लेकर जारी आमरण अनशन दूसरे दिन प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन शुक्रवार को नगर परिषद के प्रशासक द्वारा लिखित आदेश जारी किए जाने के बाद, अनशन पर बैठे संयोजक श्री श्रीकांत सिंह,संतु चटर्जी, कल्याण राय को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया गया। प्रशासनिक आदेश और जाँच कमेटी का गठन कार्यपालक पदाधिकारी, चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यालय आदेश (ज्ञापांक 61, दिनांक 16.01.2026) के अनुसार, श्री बेनीलाल मरांडी (कार्यपालक अभियंता) की अध्यक्षता में एक विशेष जाँच समिति का गठन किया गया है। यह समिति निम्नलिखित बिंदुओं पर निष्पक्ष जाँच करेगी: डीजल आपूर्ति मामला: चेयरमैन डब्लू बाउरी के वाहन में डीजल आपूर्ति की जाँच। आवास योजना: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चेयरमैन की माँ के नाम पर आवंटित राशि की उच्च स्तरीय जाँच। सौंदर्यीकरण योजनाएं: नेहरू मोड़, शहीद चौक और चढ़ाई चौक से जुड़ी तीन प्रमुख योजनाओं की जाँच। तालाब सफाई: नगर परिषद क्षेत्र के चार तालाबों की सफाई और सौंदर्यीकरण में हुई अनियमितताओं की जाँच। समय सीमा तय आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जाँच टीम बिंदु संख्या 01 और 02 पर अपनी रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर सौंपेगी, जबकि अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट यथाशीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने इसे जनता की जीत बताते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौकेपर:- नगर परिषद के कई अधिकारी और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*चिरकुंडा: CPI-ML का आमरण अनशन दूसरे दिन समाप्त, नगर परिषद ने मांगों पर गठित की जाँच कमेटी* चिरकुंडा (धनबाद): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन द्वारा चिरकुंडा नगर परिषद में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार और विभिन्न जनहित मांगों को लेकर जारी आमरण अनशन दूसरे दिन प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन शुक्रवार को नगर परिषद के प्रशासक द्वारा लिखित आदेश जारी किए जाने के बाद, अनशन पर बैठे संयोजक श्री श्रीकांत सिंह,संतु चटर्जी, कल्याण राय को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया गया। प्रशासनिक आदेश और जाँच कमेटी का गठन कार्यपालक पदाधिकारी, चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यालय आदेश (ज्ञापांक 61, दिनांक 16.01.2026) के अनुसार, श्री बेनीलाल मरांडी (कार्यपालक अभियंता) की अध्यक्षता में एक विशेष जाँच समिति का गठन किया गया है। यह समिति निम्नलिखित बिंदुओं पर निष्पक्ष जाँच करेगी: डीजल आपूर्ति मामला: चेयरमैन डब्लू बाउरी के वाहन में डीजल आपूर्ति की जाँच। आवास योजना: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चेयरमैन की माँ के नाम पर आवंटित राशि की उच्च स्तरीय जाँच। सौंदर्यीकरण योजनाएं: नेहरू मोड़, शहीद चौक और चढ़ाई चौक से जुड़ी तीन प्रमुख योजनाओं की जाँच। तालाब सफाई: नगर परिषद क्षेत्र के चार तालाबों की सफाई और सौंदर्यीकरण में हुई अनियमितताओं की जाँच। समय सीमा तय आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जाँच टीम बिंदु संख्या 01 और 02 पर अपनी रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर सौंपेगी, जबकि अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट यथाशीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने इसे जनता की जीत बताते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौकेपर:- नगर परिषद के कई अधिकारी और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को पैराडाइज पब्लिक स्कूल के प्रस्तावित नए कैंपस ( सिनियर सेक्सन) , पांड्रा रोड, निलकुटी मोड़ में एनुअल स्पोर्ट्स के तहत कक्षा 6 से कक्षा 10वीं तक के छात्रों के लिए शॉर्ट पीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । पूरे टूर्नामेंट में 9 मैच खेले गए । सेमीफाइनल मुकाबले का पहला राउंड विराट सुपर VIII एवं गावस्कर सुपर X तथा दूसरा राउंड सचिन सुपर VII एवं लारा सुपर X के बीच खेला गया । टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विराट सुपर VIII एवं लारा सुपर X के बीच हुआ जो काफी रोमांचक रहा । फाइनल मुकाबले में लारा सुपर X ने बाजी मारी । हालांकि विराट सुपर VIII के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके कारण लारा सुपर X के खिलाड़ियों को जीत के लिए अच्छी खासी मस्सकत करनी पड़ी ।3
- धनबाद: हथियारों के जखीरे के साथ कैमरे पर आया फरार गैंगस्टर प्रिंस खान, दुबई से दी जान से मारने की धमकी1
- बाघमारा क्षेत्र के कतरास थाना के एक एएसआई के खिलाफ कुछ लोगों ने कुछ समय पहले झारखंड के मुख्यमंत्री सहित कई आला अधिकारियों को शिकायत भरा आवेदन दिया था लेकिन बाद में कुछ लोगों ने इसको सिरे से खारिज करते हुए कहा की ना हम आवेदन दिए हैं ना ही आवेदन में हमारा हस्ताक्षर है अब क्या मामला है ये तो अब जांच के बाद ही खुलकर सामने आएगा क्या सही है और क्या गलत । आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है।1
- गिरिडीह जिला परिवहन विभाग की ओरसे आने वाले 17 जनवरी शनिवार के दिन जिला समाहरणालय भवन गिरिडीह मे एकदिवासीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए गिरिडीह DTO संतोष कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए जिले के सभी जागरूक रक्तदाताओं के साथ युवाओं को प्रोत्साहित करने व जिले मे रक्त की कमी के भण्डारण को पूरा करने की अपील की है l जिससे रक्त की कमी से गिरिडीह की आम जनता को जूझना ना पड़े और आसानी से रक्त उपलब्ध हो l2
- अंश और अंशिका को मिर्जापुर में बेचने की थी तैयारी1
- Post by Deven kumar Mallick ♥️🚩1
- बांग्लादेश में हिन्दुओं से नफरत चरम पर, मजहबियों ने जलाया हिन्दू टीचर का घर #BirendraKumarDey #JhunuSir #HindusUnderAttack #Bangladesh #HinduRights #MinorityRights #ReligiousViolence #CommunalViolence #ReligiousIntolerance #ProtectMinorities #Bangladesh #StopReligiousHate #SocialIssue #GroundReport #ReportBharat1
- स्वर्गीय महेन्द्र सिंह की 21वीं पुण्यतिथि पर बगोदर-खम्भरा में श्रद्धांजलि सभा, नेताओं ने लिया संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प गिरिडीह। भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता और बगोदर विधानसभा के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह की 21वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव खम्भरा में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। 16 जनवरी 2005 को बगोदर में माओवादियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे जिले सहित राज्य की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई थी। इस अवसर को पार्टी ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। पुण्यतिथि भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, निरसा विधायक अपूर्व चटर्जी बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, गिरिडीह से राजेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने महेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और एक मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान “महेन्द्र सिंह तुम जिंदा हो खेतों में, खलिहानों में”, “महेन्द्र सिंह अमर रहें” और “लाल सलाम” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। वक्ताओं ने महेन्द्र सिंह के संघर्षपूर्ण राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि वे गरीबों, किसानों और मजदूरों की बुलंद आवाज थे। उन्होंने अन्याय, शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया और जनआंदोलनों को मजबूती प्रदान की। कार्यक्रम के क्रम में बगोदर–सरिया रोड स्थित किसान भवन के पास तथा बगोदर बस पड़ाव में स्थित महेन्द्र सिंह की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया गया। हर स्थान पर बड़ी संख्या में समर्थक और आम लोग मौजूद रहे। इसके बाद बगोदर बस स्टैंड परिसर में संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जहां नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महेन्द्र सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने, सामाजिक न्याय, समानता और जनहित की लड़ाई को और तेज करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि महेन्द्र सिंह के विचार आज भी जीवित हैं और संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इधर कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आरएसएस और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन संगठनों से देश की आज़ादी और लोकतंत्र को खतरा है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने आगामी 12 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किए जाने की जानकारी दी और कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए तमाम लोग अभियान में जुटे रहेंगे। वही नगर के माले नेता राजेश सिन्हा ने शहादत को याद करते हुए बंद का समर्थन किया।4