Shuru
Apke Nagar Ki App…
Mr Piyush Parmal
- ,8120752260.कोआष्टा🤝on 7 August
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- शहर काजी जनाब श्री फजले वारी आरिफ ने 21 दिसंबर को अलीपुर में हुई घटना को लेकर समाज की ओर से महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जैन धर्मशाला के सामने पुराने बस स्टैंड पर एसडीएम श्री नितिन कुमार टाले को सौंपा। ज्ञापन के दौरान पुराना बस स्टैंड की मस्जिद के समीप भारी संख्या में मुस्लिम जन उपस्थित थे।4
- big breaking Bhopal*सटोरिये आज़ाद खान की क्रेडिट सोसाइटी पर मंत्री श्री सारंग का एक्शन* *तत्काल वित्तीय ट्रांजेक्शन बंद करने के दिये निर्देश* भोपाल, 26 दिसंबर 2025 सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने अशोकनगर में सट्टा संचालन एवं अवैध आर्थिक गतिविधियों के आरोपी आजाद खान से जुड़ी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर सख्त एक्शन लिया है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मंत्री श्री सारंग ने आजाद खान की KGN साख सहकारी संस्था मर्यादित, वार्ड क्रमांक 10, अशोकनगर की सभी वित्तीय ट्रांजेक्शन पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री सारंग ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मामले की गहन और निष्पक्ष जांच कर 07 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जांच में यदि किसी भी स्तर पर दोष सिद्ध होता है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। तब तक आजाद खान की KGN साख सहकारी संस्था मर्यादित के सभी तरह के वित्तीय लेनदेन पर रोक रहेगी। जानकारी के अनुसार , आजाद खान के विरुद्ध सट्टा संचालन सहित अन्य आपराधिक मामलों में पहले से कार्रवाई चल रही है तथा वह वर्तमान में जेल में बंद है। अवैध आर्थिक गतिविधियों के संदेह के चलते संबंधित क्रेडिट सोसायटी की भूमिका भी जांच के दायरे में लाई गई है।2
- माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अहम आदेश जारी किए हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नए आदेशों के तहत अब प्रत्येक श्रद्धालु के लिए यात्रा पंजीकरण के साथ आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य होगा। श्राइन बोर्ड के अनुसार, श्रद्धालुओं को आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त करने के 12 घंटे के भीतर मां वैष्णो देवी की यात्रा आरंभ करनी होगी, वहीं 24 घंटे के भीतर यात्रा पूरी कर आधार शिविर कटड़ा वापस लौटना अनिवार्य होगा। बताया गया कि इससे पहले आरएफआईडी यात्रा कार्ड की वैधता यात्रा शुरू करने के लिए 12 घंटे तक सीमित थी, लेकिन यात्रा पूरी करने की कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई थी। अब पहली बार यात्रा पूरी करने की समय-सीमा भी निर्धारित कर दी गई है।1
- #🖋️🚩 patrakar Mohan Singh Solanki sanatani press. 9131950957.9926446331.1
- सीईओ जिला पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर किया पचमढ़ी महोत्सव का शुभारंभ पचमढ़ी में निकाली गई आकर्षक कार्निवाल मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन नर्मदा पुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 26 दिसंबर शुक्रवार को 12:00 पचमढ़ी महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन व केंट सीईओ श्री राहुल गजभिए ने हरी झंडी दिखाकर पचमढ़ी महोत्सव एवं आकर्षक कार्निवाल का शुभारंभ किया। आकर्षक कार्निवाल को देखकर पचमढ़ी आए हुए पर्यटक एवं सैलानियों एवं सभी लोगों ने कार्निवाल में भारी उत्साह से सम्मिलित होकर नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया। पचमढ़ी महोत्सव 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मनाया जाएगा। जिसमें आकर्षक लोक नृत्य, गीत संगीत, शास्त्री नृत्य, बॉलीवुड प्रस्तुतियां बॉलीवुड डांस प्रस्तुति, आर्मी बैंड पचमढ़ी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। देर शाम सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी भी पचमढी पहुंचे और ढमरू ढोल ताशा बजाकर कार्निवाल में आए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्निवाल को शिव बारात की थीम पर निकाला गया जिसमें सैकड़ो पर्यटकों ने भाग लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन ने भी पर्यटकों के साथ कार्निवाल में उज्जैन के डमरु ग्रुप के साथ नृत्य किया और डमरू और झांझ मंजीरा बजाया। कार्निवाल में आकर्षण के मुख्य केंद्र ड्रैगन, शिव बारात, नंदी आदि योगी की मूर्ति, उज्जैन के डमरु नृत्य ग्रुप और झांकियां थीं साथ ही गोरिल्ला, सफेद भालू, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ढोल ताशा से लेकर आदिवासी नृत्य, विंटेज कार और अन्य ने पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह लिया बच्चों के लिए तो विशेष तौर पर यह आकर्षण का केंद्र था जिसका पचमढ़ी के लोगों ने पर्यटकों के साथ जमकर लुफ्त उठाया। पचमढ़ी महोत्सव के पहले दिन कार्निवाल के साथ बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही सारेगामा फेम अखिलेश तिवारी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। सारेगामा इंडियन आइडल लिटिल चैंप आदि स्पर्धा में भाग लेने वाली वैशाली रैकवार भी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगी। बॉलीवुड कलाकार पूजा ठाकरे अपने डांस ग्रुप के साथ मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति करेंगी। 27 दिसंबर को सुश्री ऋतंभरा कुशवाहा द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर बॉलीवुड नृत्य मैजिशियन एंड माइंड रीडर राजा रेंचो स्टेण्ड अप कॉमेडियन की प्रस्तुति भी होगी। गायक कलाकार जतिन श्रॉफ और लक्ष्मी सिंह तथा अतुल पंडित द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। 28 दिसंबर को आर्मी बैंड के द्वारा आकर्षक धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विवा डांस ग्रुप द्वारा डांस प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही वर्सेटाइल सिंगर अनिल नगरुरकर व विनती सिंह एवं दिव्यांश वर्मा द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। 29 दिसंबर को बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति होगी साथ ही सारेगामा विनर इशिता विश्वकर्मा एवं वॉइस ऑफ इंडिया प्रेम दीपांशी राक्शी अपने गीतो की प्रस्तुति देंगी।1
- बजरंग दल बजरंग दल के तत्व धान में शौर्य पथ संचलन सनावद में निकला गया पद संचलन गुरुकुल स्कूल से प्रारंभ होकर जवाहर मार्ग मोटका चौराहा बस स्टैंड एवं अन्य जगहों पर मुख्य चौराहा से घूमते हुए बजरंग दल ने अपना शौर्य पर संचालन शांतिपूर्वक सनावद के मुख्य मार्ग पर निकला सुरक्षा को देखते हुए सनावदक्ष थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने पुलिस बल तैनात किया देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट। 98263930141
- सीहोर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सीहोर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों के विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई की गई। साथ ही सभी वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की समझाइश दी गई।2
- क्षेत्रीय विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने सांदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में आयोजित सृजन 2025 वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मिलित होकर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।1
- आष्टा मे हुआ मुस्लिमो की जानीब से शांति पूरवक प्रदशन1