*अमेरिका में आतंकी हमला, भीड़ में गाड़ी घुसा लोगों को कुचला: पुलिस-बचाने वालों पर की फायरिंग, 12 की मौत* लुसियाना के न्यू ऑरलियंस शहर की है। यहाँ बोरबन स्ट्रीट पर जमा हो कर बुधवार की सुबह सैकड़ों लोग साल 2025 का स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान एक मिनी ट्रक भीड़ में से लोगों को कुचलते हुए घुस गया। कोई कुछ समझ पाता इस से पहले ट्रक के नीचे कई लोग दब गए। इसके बाद यह ट्रक रुक गया। जब तक लोग हादसे में घायल हुए कुचल चुके लोगों की मदद के लिए दौड़े तब तक ट्रक ड्राइवर उतर कर लोगों पर गोलियाँ बरसाने लगा। इसमें भी कई लोग मारे गए। उसने 2 पुलिसवालों पर भी गोलियाँ बरसाई। रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रक ड्राइवर भी मारा गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि वह किसी पुलिसकर्मी की गोली से मरा या खुद ही गोली मार ली। इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में लोगों को हमले से बच कर भागते और चीखते-चिल्लाते देखा जा सकता है। हमले की सूचना के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट समेत बाकी एजेंसियाँ पहुँच गए थे। घटनास्थल पर FBI भी पहुँच गई है। इसे आतंकी हमला बता कर शहर की मेयर ने लोगों से फिलहाल सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वो जाँच एजेंसियों सहित व्हाइट हॉउस के सम्पर्क में हैं। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया है। FBI द्वारा की गई वाहन की जाँच के दौरान उसमें बम बरामद हुआ है। इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया। अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं। इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है जिसकी वजह से मृतकों की तादाद में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। बताते चलें कि इस से पहले वाहनों को हथियार बना कर फ़्रांस और जर्मनी में भी हमले हो चुके हैं। ऐसे हमलों को ‘लोन वुल्फ अटैक’ कहा जाता है।
*अमेरिका में आतंकी हमला, भीड़ में गाड़ी घुसा लोगों को कुचला: पुलिस-बचाने वालों पर की फायरिंग, 12 की मौत* लुसियाना के न्यू ऑरलियंस शहर की है। यहाँ बोरबन स्ट्रीट पर जमा हो कर बुधवार की सुबह सैकड़ों लोग साल 2025 का स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान एक मिनी ट्रक भीड़ में से लोगों को कुचलते हुए घुस गया। कोई कुछ समझ पाता इस से पहले ट्रक के नीचे कई लोग दब गए। इसके बाद यह ट्रक रुक गया। जब तक लोग हादसे में घायल हुए कुचल चुके लोगों की मदद के लिए दौड़े तब तक ट्रक ड्राइवर उतर कर लोगों पर गोलियाँ बरसाने लगा। इसमें भी कई लोग मारे गए। उसने 2 पुलिसवालों पर भी गोलियाँ बरसाई। रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रक ड्राइवर भी मारा गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि वह किसी पुलिसकर्मी की गोली से मरा या खुद ही गोली मार ली। इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में लोगों को हमले से बच कर भागते और चीखते-चिल्लाते देखा जा सकता है। हमले की सूचना के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट समेत बाकी एजेंसियाँ पहुँच गए थे। घटनास्थल पर FBI भी पहुँच गई है। इसे आतंकी हमला बता कर शहर की मेयर ने लोगों से फिलहाल सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वो जाँच एजेंसियों सहित व्हाइट हॉउस के सम्पर्क में हैं। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया है। FBI द्वारा की गई वाहन की जाँच के दौरान उसमें बम बरामद हुआ है। इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया। अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं। इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है जिसकी वजह से मृतकों की तादाद में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। बताते चलें कि इस से पहले वाहनों को हथियार बना कर फ़्रांस और जर्मनी में भी हमले हो चुके हैं। ऐसे हमलों को ‘लोन वुल्फ अटैक’ कहा जाता है।
- GSGanesh SamantDevalthal, Pithoragarh😢2 days ago
- AKAmar KushwahaBanda, Uttar Pradesh👌2 days ago
- GSGovind singh Govind singhKullu, Himachal Pradesh😂2 days ago
- उत्तर प्रदेश - प्रयागराज : गंगानगर पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गैंग का हुआ भंडाफोड़ गैंग के पांच सदस्यों को एसओजी टीम और नवाबगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार। कब्जे से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड पासबुक बरामद फर्जी आधार कार्ड अन्य कागजात भी बरामद सोरांव ACP के नेतृत्व में पुलिस ने की कार्यवाही बिहार का रहने वाला है गैंग का मुख्य सरगना नवाबगंज पुलिस और SOG टीम ने की कार्यवाही।3
- स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खोलती ये तस्वीरें, क्या सरकार इनसे टैस्क नहीं दे रहे कांशीराम कॉलोनी के बाशिंदे स्मार्ट सिटी के दावों के बीच चिनहट क्षैत्र लौलाई में स्थित कांशीराम आवासीय योजना के बाशिंदे बहते कूड़ा करकट गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। नगर निगम की ओर सफाई नहीं होने के कारण भूतल के आवासों तक को खाली करना पड़ा। अब गंदगी आसपास की गलियों में बह रही है। बच्चे गंदगी के कारण बीमार हो रहे हैं, मगर यहां की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। चिनहट क्षैत्र लौलाई में स्थित कांशीराम आवासीय योजना के तीन ब्लॉकों में बने तीन मंजिला इमारतों में बने 500 से ज्यादा आवासों में करीब 10 हजार की आबादी निवास करती है। अधिकांश श्रमिक वर्ग के लोगों को बसपा सरकार में आवास मुहैया कराए गए थे। यहां एक ब्लॉक में बनी तीन मंजिला इमारत के भूतल में बने घरों तक में क ई लोग बिमारी से मौत हो गया है।इस कारण 200 से ज्यादा लोग यहां से पलायन कर चुके हैं। मीना देवी ने बताया कि यहां रात में लाईट न लगे होने चोरी वरदात भी बहुत हो चुके हैं। आए दिन लोग लाईट व गंदगी से परेशान रहते है सफाई यहां नहीं करवाते हैं कॉलोनी की सड़कों पर गंद कूड़ा उड़ता है। यहां रहने वाले बच्चों को भी इसी गंदगी के बीच में खेलना पड़ता है। बच्चे बीमार हो रहे हैं। कई दफा नगर निगम विभाग में शिकायत करा चुके हैं मगर सफाई नहीं की जा रही है। नगर निगम यहां धन उगाहने का कार्य करती है आर्यन शर्मा कॉलोनी निवासी8
- The Sachin Talk Show EP 24 :अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर योगी कब करेगे कार्यवाई1
- कानपुर ब्रेकिंग, उत्तर प्रदेश कल्याणपुर के इंद्रानगर में जमकर चले लाठी डंडा दो पक्षों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला1
- हर माता-पिता को ये वीडियो ज़रूर देखना चाहिए! एक छोटी बच्ची एस्केलेटर पर चढ़ गई, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। अपने बच्चों पर नजर रखें और उन्हें ऐसे खतरों से बचाएं। 🙏1
- देखिये मूलनिवासियों के इतिहास का अपमान करती रामटी हिन्दू महिला का वीडियो वायरल2
- Free edit ✅🧨 ख़ुद से बड़ा हमसफ़र कोई नहीं होता 🧨💪🏻 badmashi #sad #car 💎 : : : : #bhaichara #uttarpradesh 🥷🏻 ; ; ; ; #moradabad #amroha #bijnor 🫀 - - - - - - - - #modified #editing #popular #viralvideos 🚨 ! ! ! ! ! ! #trending #trendingnow #viralpost ❤️🩹 / / / / / / #viral #viralreels #viralvideos 🥰 ‘ , , , , , #viralvideo #explore #toptags #friends ☺️ lucknow #delhi 😘 = = = = #viralreels #likes #view #views #enjoylife 💜 #streetstyle #fashion #instagram 🍾 :1
- Ek jhalak Lucknow ❤️ Clean Lucknow and Green Lucknow1