Shuru
Apke Nagar Ki App…
कालपी रेलवे पुल पर खतरनाक वीडियोबाजी, सोशल मीडिया क्रिएटरों की लापरवाही उजागर
इंडिया न्यूज यूपी एक्सप्रेस
कालपी रेलवे पुल पर खतरनाक वीडियोबाजी, सोशल मीडिया क्रिएटरों की लापरवाही उजागर
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Help Help2
- जी हां आप बिल्कुल सही खबर पढ़ रहे हैं पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश की सरगर्मियां अब तेज हो चुकी है जिसकी अब चर्चाएं अलाव पर जारी है जहां पर मतदातागढ़ और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी अलाव पर चर्चाएं करने को मजबूर हैं क्योंकि अब से कुछ ही महीना बाद यानी कि अप्रैल और मैं में उत्तर प्रदेश के सभी 15000 गांव को एक नया प्रधान मिलने जा रहा है तो सब तौर पर कहा जा सकता है इसकी चर्चाएं अब जोर पकड़ने लगी है कि पंचायत चुनाव में कौन किसको वोट देगा और इसका समीकरण अलाव पर तय होने लगा है हालांकि सर्दी अब कुछ काम हो चुकी है लेकिन फिर भी सुबह एवं शाम की सर्दियों जारी है जिन पर अलाव पर पंचायत चुनाव को लेकर जारी है1
- सुमेरपुर की बड़ी खबर हमीरपुर1
- *प0 धीरेंद्र शास्त्री की कथा के अंतिम दिन उमड़ा जन सैलाब* बांदा। मवई बाईपास चौराहा पर आयोजित पांचदिवसीय हनुमंत कथा आस्था के महाकुंभ के रूप में उभरकर सामने आई। आयोजन के दौरान करीब 20 से 30 लाख श्रद्धालुओं ने कथा स्थल पर पहुंचकर कथा श्रवण किया। अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा क्षेत्र भक्तिरस में डूबा नजर आया। भावविभोर श्रद्धालु जय श्रीराम और जय हनुमान के उद्घोष करते दिखाई दिए। इस भव्य आयोजन में प्रदेश की राजनीति और संत समाज की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत कर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। उनके नेतृत्व और कुशल व्यवस्थापन की सभी संतों, जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने जमकर सराहना की। बागेश्वर धाम सरकार ने भी मंच से आयोजन की भव्यता, अनुशासन और व्यवस्थाओं की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए आयोजक मंडल को आशीर्वाद प्रदान किया। आयोजन की विशेष बात यह रही कि पांचों दिनों तक लगातार महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा के समापन पर वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया और क्षेत्र राममय एवं हनुमानमय हो उठा। आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया तथा सफल आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों और सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत राजू दास महाराज, सखी के हनुमान के संत अर्पित दास महाराज, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, विधायक राकेश प्रताप सिंह, विधायक ओम मणि वर्मा, विधायक अभय प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक मुनीस, विभाग प्रचारक मनोज, जिला प्रचारक अनुराग, जिला अध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा, पूर्व चेयरमैन श्रीमती विनोद जैन एवं पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस पूरे धार्मिक आयोजन के मुख्य आयोजक भाजपा के कर्मठ नेता प्रवीण सिंह रहे2
- निज़ामपुर में हुआ भयानक 😱 एक्सीडेंट ट्रैक्टर 🚜 और ट्रक 🛻 का #yeksiden😢 #brakingnews❗️ #एक्सीडेंट #ट्रैक्टर🚜एक्सीडेंट#yeksident😱1
- Post by Kshatr Pal shivhare1
- Post by Help Help1
- एरच के सेठ रामदास मेमोरियल डिग्री कॉलेज में अध्यापकों द्वारा छात्रों से लगातार अवैध वसूली की जा रही है इसका मामला सामने तब आया जब एक छात्रा से अध्यापकों द्वारा परीक्षा फीस के नाम पर अवैध रूप से ₹100 अधिक और अतिरिक्त शुल्क लिया गया छात्र ने इसकी आवाज उठाई और जैसे ही खबर मीडिया को मिली कैसे ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस पूरे मामले को दबाकर आनाकानी की जा रही है कि इस प्रकार की कोई घटना फिलहाल कृत नहीं की गई है अतिरिक्त सूचना निदेशक के अनुसार विद्यालय प्रबंधन को इस बात की खबर लग चुकी थी कि छात्र आक्रोश में है और अतिरिक्त वसूली जो अवैध धंधा अध्यक्षों द्वारा कॉलेज में चल रहा है उसके खिलाफ है इसके लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से एक संबंध में टीम इस मामले की पूरी छानबीन करेगी1
- *बर्न का संकट: 108 ईएमटी ने छोटी महक को लौटाई हँसी* आज 108 एम्बुलेंस सेवा ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता और मानवीय संवेदनशीलता सिद्ध की। मैनपुरी जिले के नई बस्ती जिंदपुर क्षेत्र में घर पर पानी गर्म कर रहे थे, उसी दौरान डेढ़ वर्षीय बच्ची महक पिता गोविंद कुमार गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। ईएमटी विकास कुमार और पायलट सुरजीत ने बिना वक्त गंवाए मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार शुरू किया। बच्ची महक के शरीर पर झुलने के घाव बेहद गंभीर थे। ईएमटी विकास ने एयरवे, ब्रीदिंग और सर्कुलेशन (एबीसी) की जाँच की, झुलसे हिस्सों को बर्न शीट से सुरक्षित कवर किया। ईआरसीपी डॉ. सत्या के निर्देशानुसार बर्न स्प्रे लगाया गया, दर्द और जलन से राहत के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरती गईं तथा शॉक से बचाने हेतु उचित पोजीशन में रखा गया। इसके साथ ही छोटी बच्ची की मानसिक स्थिति संभालते हुए ईएमटी विकास ने उसे लगातार आश्वस्त किया, जिससे उसे हिम्मत और विश्वास मिला। एम्बुलेंस द्वारा मरीज को मैनपुरी जिला अस्पताल में सुरक्षित पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने आगे का इलाज शुरू किया। परिजनों ने ईएमटी विकास और निशुल्क 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा का धन्यवाद देते हुए कहा, “यदि समय पर एम्बुलेंस और ईएमटी विकास की मदद न मिली होती, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।” यह घटना पुनः सिद्ध करती है कि 108 एम्बुलेंस सेवा और उसके ईएमटी न केवल तकनीकी रूप से सक्षम हैं, बल्कि हर आपात स्थिति में मानवता और सेवा भाव से कार्य करते हैं। 108 सेवा वास्तव में आमजन के लिए जीवनरक्षक संजीवनी बन चुकी है।2