*13 को माघ मेला में धूमधाम से प्रवेश करेंगे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य* *प्रयाग में होगा गुप्त नवरात्र अनुष्ठान* वाराणसी.12.1.26 अध्यात्म और तपस्या की पावन स्थली तीर्थराज प्रयाग में इस वर्ष का माघ मेला एक विशिष्ट आध्यात्मिक आभा से ओतप्रोत होने जा रहा है।अनंतश्री विभूषित ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज आगामी 13 तारीख को माघ मेला क्षेत्र में सविधि प्रवेश करेंगे।उनके आगमन के साथ ही संगम तट पर स्थित उनके शिविर में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला प्रारंभ हो जाएगी। *माता ललिता देवी के क्षेत्र में शक्ति साधना* ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य जी महाराज इस वर्ष प्रयाग प्रवास के दौरान 'गुप्त नवरात्र' का विशेष अनुष्ठान संपन्न करेंगे।विदित हो कि प्रयाग भगवती ललिता देवी का सिद्ध क्षेत्र है।तंत्र और शक्ति साधना के दृष्टिकोण से गुप्त नवरात्र का विशेष महत्व होता है।वर्ष में आने वाले चार नवरात्रों में से दो प्रकट और दो गुप्त होते हैं।आषाढ़ और माघ मास में पड़ने वाले गुप्त नवरात्रों में साधक गोपनीय रूप से शक्ति की उपासना करते हैं। *अनुष्ठान का उद्देश्य लोक कल्याण* उक्त जानकारी देते हुए शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि शंकराचार्य जी द्वारा किया जाने वाला यह अनुष्ठान राष्ट्र की सुख-समृद्धि, सनातन धर्म की मजबूती और लोक कल्याण की भावना को समर्पित होगा। प्रयाग की धरा पर शक्तिपीठ ललिता देवी की ऊर्जा के सान्निध्य में गुप्त नवरात्र का यह व्रत-पूजन आध्यात्मिक साधकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी सिद्ध होगा।इस दौरान देश,विदेश से भक्त प्रयाग आकर शंकराचार्य जी महाराज का दर्शन करने के साथ उनसे आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करेंगे।सर्वविदित है कि वर्तमान समय में शंकराचार्य जी महाराज काशी में प्रवास कर रहे हैं।
*13 को माघ मेला में धूमधाम से प्रवेश करेंगे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य* *प्रयाग में होगा गुप्त नवरात्र अनुष्ठान* वाराणसी.12.1.26 अध्यात्म और तपस्या की पावन स्थली तीर्थराज प्रयाग में इस वर्ष का माघ मेला एक विशिष्ट आध्यात्मिक आभा से ओतप्रोत होने जा रहा है।अनंतश्री विभूषित ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज आगामी 13 तारीख को माघ मेला क्षेत्र में सविधि प्रवेश करेंगे।उनके आगमन के साथ ही संगम तट पर स्थित उनके शिविर में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला प्रारंभ हो जाएगी। *माता ललिता देवी के क्षेत्र में शक्ति साधना* ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य जी महाराज इस वर्ष प्रयाग प्रवास के दौरान 'गुप्त नवरात्र' का विशेष अनुष्ठान संपन्न करेंगे।विदित हो कि प्रयाग भगवती ललिता देवी का सिद्ध क्षेत्र है।तंत्र और शक्ति साधना के दृष्टिकोण से गुप्त नवरात्र का विशेष महत्व होता है।वर्ष में आने वाले चार नवरात्रों में से दो प्रकट और दो गुप्त होते हैं।आषाढ़ और माघ मास में पड़ने वाले गुप्त नवरात्रों में साधक गोपनीय रूप से शक्ति की उपासना करते हैं। *अनुष्ठान का उद्देश्य लोक कल्याण* उक्त जानकारी देते हुए शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि शंकराचार्य जी द्वारा किया जाने वाला यह अनुष्ठान राष्ट्र की सुख-समृद्धि, सनातन धर्म की मजबूती और लोक कल्याण की भावना को समर्पित होगा। प्रयाग की धरा पर शक्तिपीठ ललिता देवी की ऊर्जा के सान्निध्य में गुप्त नवरात्र का यह व्रत-पूजन आध्यात्मिक साधकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी सिद्ध होगा।इस दौरान देश,विदेश से भक्त प्रयाग आकर शंकराचार्य जी महाराज का दर्शन करने के साथ उनसे आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करेंगे।सर्वविदित है कि वर्तमान समय में शंकराचार्य जी महाराज काशी में प्रवास कर रहे हैं।
- *राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर वाराणसी में महामृत्युंजय मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक, कांग्रेस नेताओं ने की दीर्घायु की कामना* वाराणसी।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में दारानगर स्थित प्रसिद्ध महामृत्युंजय मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से प्रियंका गांधी जी के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं देश की जनता के लिए उनके संघर्षमय नेतृत्व की कामना की गई। कार्यक्रम में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान पूर्वक रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया। पूरे वातावरण में मंत्रोच्चार और श्रद्धा का भाव देखने को मिला। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल एवं महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे की प्रमुख उपस्थिति रही। *प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की* प्रियंका गांधी जी देश की राजनीति में संवेदनशीलता, साहस और जनसंघर्ष की प्रतीक हैं। वे निरंतर आम जनता, खासकर महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाती रही हैं। उनके जन्मदिन पर हम भगवान महामृत्युंजय से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। *जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा की* “प्रियंका गांधी जी का जीवन सेवा, संघर्ष और समर्पण का उदाहरण है। उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर मजबूती से खड़ी है। आज का यह रुद्राभिषेक उनके लंबे और सक्रिय राजनीतिक जीवन की कामना के लिए किया गया है। *महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की* “प्रियंका गांधी जी ने जमीनी राजनीति को नई ऊर्जा दी है। वे हर वर्ग की पीड़ा को समझती हैं और सड़क से संसद तक संघर्ष करती हैं। वाराणसी कांग्रेस परिवार की ओर से हम उनके उज्ज्वल भविष्य और देश में सामाजिक न्याय की मजबूती के लिए प्रार्थना करते हैं। कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और संकल्प लिया कि वे उनके विचारों और संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करते रहेंगे। रुद्राभिषेक में :— प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे,प्रमोद पाण्डेय,दुर्गाप्रसाद गुप्ता,राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, अनुराधा यादव,मनोज वर्मा,प्रमोद वर्मा,नरसिंह वर्मा,आकाश त्रिपाठी,विकास पाण्डेय,रामजी गुप्ता,किशन यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।1
- motivation baatein Suno Shikh ho to yesi1
- ब्रेकिंग न्यूज़ आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय ने वाराणसी के रामकटोरा स्थित अमर वेंकट हाल में कार्यकर्ताओं का आवाहन किया श्री राय ने कहा कि इस सरकार को उखाड़ कर फेंकना है 2027 के चुनाव के लिए अभी से आप तैयार रहें अगर आज आप तैयार रहेंगे 2027 में यह सरकार में विश्वास दिलाता हूं नहीं रहेगी और कार्यकर्ता के साथ हम खड़े हैं आज जो भी कार्यकर्ता क्या दुख मुसीबत आता है मैं वहां तत्काल पहुंचता हूं अभी कितने बि अल ओ मर गए कितनों ने आत्महत्या किया मैं सबके घर में गया यहां तक की आईपीएस अमिताभ ठाकुर के घर और अस्पताल जे ल आदि भी हम गए हम तैयार हैं आप कार्यकर्ताओं को भी तैयार रहना होगा इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व्यापार पर कोई डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता राजेश त्रिपाठी म वर्मा बाबू भाई वीरेंद्र कपूर अनिल श्रीवास्तव प्रजयनाथ शर्मा पूनम कुंडू राजेशत्रिपाठी जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे मनीष मैरोलिया आदि सैकड़ो लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपने विचार रखें इस अवसर पर नए साल के अवसर पर गाजर का हलवा मटर चुरा का भी काफी के साथ कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहा3
- मनरेगा बचाओ संग्राम: कांग्रेस नेता को हाउस अरेस्ट, घर पर ही मजदूरों संग दिया धरना1
- *वाराणसी में विवेकानंद क्रूज द्वारा मां गंगा में मल मूत्र गिरते हुए।* *क्रूज संचालक के अनुसार Periodic maintenance के काम के दौरान पाइपलाइन/वॉल्व की चेकिंग हो रही थी उसी समय का वीडियो है*1
- जयपुर रोड डीप राजकुमार विश्वकर्मा का प्रतीक गांव है उनके पिताजी का ही बनाया हुआ मंदिर है इस मंदिर में कचरा और गोबर रखा जा रहा है अवैध कब्जा किया जा रहा है गांव का ही है श्याम नारायण विश्वकर्मा उर्फ कार्बन है जो कोतवाली पुलिस के माध्यम से इस पर कब्जा कर रहा है कोतवाली पुलिस में सच्चिदानंद दरोगा और द्वारका प्रसाद द्वारका को पैसे लेकर कब्जा कर रहे हैं यह मामला केराकत तहसील तरियारी गांव का है4
- भदोही के अभयनपुर–भिखारीपुर मैदान में रविवार को पत्रकार एकादश और नगर पालिका परिषद सभासद एकादश के बीच एक रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। दस ओवर के इस मुकाबले में सभासद एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार एकादश को 27 रनों से हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। आयोजन का उद्देश्य खेल भावना, आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे और विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। 👉 ऐसी ही स्थानीय, खेल और सामाजिक खबरों के लिए चैनल को Subscribe करें। #BhadohiNews #JournalistXI #SabhasadXI #FriendlyMatch #CricketMatch #BhadohiCricket #LocalNews #SportsNews #MaitriMatch #BhadohiUpdates1
- फरीदाबाद से गुरुग्राम को जाने वाले रास्ते पर स्पोर्ट्स गाड़ी में लगी आग1