ब्रेकिंग न्यूज शासकीय शिक्षक बने शिक्षा माफिया दतिया जिला कलेक्टर के आदेश की उड़ा रहे हैं धज्जियां प्रायवेट कोचिंग कर रहे संचालित शासकीय शिक्षक कमलेश दरोगा जीहां दतिया जिले के सेवड़ा ब्लॉक के इंदरगढ़ में पदस्थ सरकारी टीचर की मोटी वेतन डकारने के वाबजूद भी आलीशान मकान में प्रायवेट कोचिंग सेंटर चला रहे है जब एक शासकीय शिक्षक ही सरकारी स्कूल में जिम्मेदारी से नहीं पढ़ाएगा तो बच्चों की मजबूरी बन जाती है इन जैसे सरकारी टीचरों के पास कोचिंग लगाना और यह शिक्षक जी अपने विषय के अच्छे विद्यमान मान जाते हैं इसी विषय को सरकारी स्कूल में जिम्मेदारी से पड़ाय तो इन बच्चों को इनके पास कोचिंग लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी चलिए साथियों आपको बता दें पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई दतिया जिले के कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था कि जिले में कई सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक प्रायवेट कोचिंग सेंटर चला रहे हैं उसी ज्ञापन को तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए दतिया जिला कलेक्टर ने अलग अलग टीमें बनाई थी सेवड़ा एसडीओपी जनपद सीईओ एवं बीआरसी को अधिकार है ऐसे शिकायतों पर जांच कर कार्यवाही करें ऐसी ही शिकायत मिलने पर हमारे संवादाता राजकुमार पहुंचे तो सचमुच शासकीय शिक्षक कमलेश दरोगा प्रायवेट कोचिंग सेंटर चलाते हुए मिले और कैमरा बंद करने का दबाव बनाने की नाकाम कोशिश करते हुए नजर आए देखें वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है नोट = इंदरगढ़ अंदरवस्ती पानी की टंकी के पास निजी मकान में कर रहे हैं प्रायवेट कोचिंग सेंटर संचालित शासकीय शिक्षक कमलेश दरोगा नहीं है इन शिक्षकों को दतिया जिला कलेक्टर के आदेश का भय क्योंकि सालों से संचालित कोचिंग सेंटर बैगर शिक्षा विभाग और प्रशासन की मिली भगत के संभव ही नहीं है अब देखना यह है कि क्या दतिया जिला कलेक्टर इन पर कार्यवाही करते हैं या फिर कार्यवाही के नाम पर केवल औपचारिकता की जाएगी
ब्रेकिंग न्यूज शासकीय शिक्षक बने शिक्षा माफिया दतिया जिला कलेक्टर के आदेश की उड़ा रहे हैं धज्जियां प्रायवेट कोचिंग कर रहे संचालित शासकीय शिक्षक कमलेश दरोगा जीहां दतिया जिले के सेवड़ा ब्लॉक के इंदरगढ़ में पदस्थ सरकारी टीचर की मोटी वेतन डकारने के वाबजूद भी आलीशान मकान में प्रायवेट कोचिंग सेंटर चला रहे है जब एक शासकीय शिक्षक ही सरकारी स्कूल में जिम्मेदारी से नहीं पढ़ाएगा तो बच्चों की मजबूरी बन जाती है इन जैसे सरकारी टीचरों के पास कोचिंग लगाना और यह शिक्षक जी अपने विषय के अच्छे विद्यमान मान जाते हैं इसी विषय को सरकारी स्कूल में जिम्मेदारी से पड़ाय तो इन बच्चों को इनके पास कोचिंग लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी चलिए साथियों आपको बता दें पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई दतिया जिले के कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था कि जिले में कई सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक प्रायवेट कोचिंग सेंटर चला रहे हैं उसी ज्ञापन
को तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए दतिया जिला कलेक्टर ने अलग अलग टीमें बनाई थी सेवड़ा एसडीओपी जनपद सीईओ एवं बीआरसी को अधिकार है ऐसे शिकायतों पर जांच कर कार्यवाही करें ऐसी ही शिकायत मिलने पर हमारे संवादाता राजकुमार पहुंचे तो सचमुच शासकीय शिक्षक कमलेश दरोगा प्रायवेट कोचिंग सेंटर चलाते हुए मिले और कैमरा बंद करने का दबाव बनाने की नाकाम कोशिश करते हुए नजर आए देखें वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है नोट = इंदरगढ़ अंदरवस्ती पानी की टंकी के पास निजी मकान में कर रहे हैं प्रायवेट कोचिंग सेंटर संचालित शासकीय शिक्षक कमलेश दरोगा नहीं है इन शिक्षकों को दतिया जिला कलेक्टर के आदेश का भय क्योंकि सालों से संचालित कोचिंग सेंटर बैगर शिक्षा विभाग और प्रशासन की मिली भगत के संभव ही नहीं है अब देखना यह है कि क्या दतिया जिला कलेक्टर इन पर कार्यवाही करते हैं या फिर कार्यवाही के नाम पर केवल औपचारिकता की जाएगी
- डबरा जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश में अमानक वस्तुओ की बिक्रीमखुले आम खाद्द बिभाग एव प्रशासन अनभिज्ञ1
- पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा के प्रकाश में आया हत्या का मामला।शिवपुरी ।मध्य प्रदेश ।1
- आज मेरे को डबरा क्यों जाना पड़ा रात में पूरा वीडियो देखना लास्ट तक1
- #dabra डबरा स्कूल के बच्चों का राज्य स्तर गतका प्रतियोगिता में हुआ चयन BharatSamvadtv1